ATM Guard Kaise Bane? ATM Guard ka Salary, एटीएम गार्ड की जॉब कैसे पाए? योग्यता, Qualification

बैंक की एटीएम (ATM) की सुरक्षा हेतु, सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड (Security Guard) तैनात होते हैं, ATM Guard के नाम से जाना जाता है. जिनका काम एटीएम मशीन की सुरक्षा करना और एटीएम में आने वाले ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाना होता है. आप सभी के मन में सवाल होगा कि ATM Guard Kaise Bante Hai? तो आज हम बात करेंगे कि ATM Guard Job ki Kaise Paye? ATM Guard Banne ke Liye Yogyata, Qualification क्या है? ATM Guard Kaise Bane?

ATM Guard Job Kaise Paye?

  • एटीएम गार्ड की जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं पास करने के बाद एटीएम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • प्राइवेट बैंक (Private Bank) एटीएम सिक्यूरिटी गार्ड की सीधी भर्ती करती है.
  • एटीएम गार्ड की सीधी भर्ती हेतु समय-समय पर प्राइवेट बैंक job notification निकालती है.
  • जब प्राइवेट बैंक ATM Guard Recruitment सूचना निकालती है, उस समय online apply करें.
  • आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview पास करने पर एटीएम सिक्यूरिटी गार्ड पद की जॉब मिलेगी.

आज के समय में शहरों में कई एजेंसियां भी खुल गयी है, जो बैंकों को एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की सर्विस उपलब्ध कराती हैं. ऐसी एजेंसीज समय-समय पर भर्तियाँ निकालती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करके, किसी एजेंसी के माध्यम से एटीएम गार्ड की जॉब पा सकते हैं.

ATM Guard Banne ke Liye Yogyata, Qualification

  •  उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी को Hindi और English पढ़ने-लिखने आनी चाहिए.
  • जिस क्षेत्र की बैंक एटीएम गार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा (Local Language) बोलने आनी चाहिए.
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • उमीदवार को ATM के बारे में जानकारी हो और एटीएम यूज (use) करने आनी चाहिए.

ATM Guard Kaise Bane?

  • ATM Guard बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) पास करें.
  • दसवीं पास करने के बाद एटीएम गार्ड के लिए आवेदन करना होगा.
  • प्राइवेट बैंक (Private Bank) एटीएम सिक्यूरिटी गार्ड की सीधी भर्ती हेतु समय-समय पर job notification निकालती है.
  • जब प्राइवेट बैंक ATM Guard Recruitment सूचना निकालती है, उस समय online apply करना होगा.
  • एप्लीकेशन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview के माध्यम से एटीएम गार्ड की भर्ती होती है.
  • अगर आप इंटरव्यू क्वालीफाई कर लेते हैं, तो आपको एटीएम गार्ड की जॉब मिलेगी.

ATM Guard ka Salary Kitna Hai?

एटीएम गार्ड का सैलरी 8,000 से 15,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. शुरूआती समय आठ से बारह हजार के बीच में सैलरी दी जाती है. अनुभव होने पर पंद्रह हजार प्रतिमाह तक वेतन मिलती है.

एटीएम गार्ड की भर्ती कैसे होती है?

पर्सनल इंटरव्यू (Interview) के माध्यम से एटीएम गार्ड की भर्ती होती है. प्राइवेट बैंक Direct Recruitment के द्वारा एटीएम गार्ड की भर्ती करती है. प्राइवेट बैंक समय-समय पर ATM Guard Direct Recruitment की सूचना निकालती है. ऑनलाइन Application जमा लेने के बाद इंटरव्यू आयोजित करती है. Interview के माध्यम से एटीएम सिक्यूरिटी गार्ड की बाहाली करती है.

इसे भी पढ़ें- Home Guard (होम गार्ड) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!