CSP Center Kaise Khole? CSP कैसे लें? Common Service Point ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?

सीएसपी (CSP) यानि ग्राहक सेवा केंद्र, एक मिनी बैंक होता है, जहाँ बैंकिंग सम्बंधित सभी कार्य होता है. जैसे बैंक अकाउंट से पैसा निकासी, जमा और पैसा  ट्रान्सफर करना आदि. CSP बैंक खोलकर, कई बेरोजगार लोग महीने के अच्छी-खासी कमाई कर रहें हैं. अगर आप बेरोजगार हैं, तो मिनी बैंक खोलकर अच्छी-कमाई कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि CSP Center Kaise Khole? तो आज हम बात करेंगे कि CSP Kaise Khola Jata Hai? ग्राहक सेवा केंद्र, CSP Kaise Le?

CSP Kya Hai? CSP ka Full Form

CSP एक मिनी बैंक होता है. CSP का फुल फॉर्म Common Service Point होता है. जिसे हिंदी में ‘ग्राहक सेवा केंद्र‘ बोलते हैं. सीएसपी सेंटर में Bank का सभी काम होता है. जैसे बैंक अकाउंट से पैसा निकासी (Credit), जमा (Debit) और ट्रान्सफर आदि.

ग्राहक सेवा केंद्र, CSP कैसे लें?

सीएसपी (CSP) लेने के लिए सबसे पहले आप अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक में जाएँ और Bank Manager (शाखा प्रबंधक) से ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) लेने की बात करें. जिस Bank का ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते हैं, उस बैंक की शाखा में जाएँ.

शाखा प्रबंधक से ग्राहक सेवा केंद्र लेने के विषय में बात करनी होगी. अगर बैंक को mini bank खोलने की आवश्कता होगी, तो बैंक मेनेजर आपको CSP लेने की पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी देगा. सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में बतायेगा और एप्लीकेशन प्रोसेस की जानकारी देगा.

इस तरह से बैंक के माध्यम से CSP ले सकते है. या आप किसी कंपनी के माध्यम से भी सीएसपी ले सकते हैं. कई ऐसी कम्पनियाँ है जो ग्राहक सेवा केंद्र, सीएसपी दिलवाने का काम करती है.

CSP लेने के लिए योग्यता

  • सीएसपी लेने वाला व्यक्ति कम से का 10th पास होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 15 वर्ष पूरा होना चाहिए, आवेदन के समय.

CSP के लिए डॉक्यूमेंट

  • 10th Marks sheet
  • पहचान पत्र (ID Proof)- Pan Card/ Aadhar Card/ Driving Licence/ Passport/ Election ID Card (इनमें से कोई भी एक)
  • दो Passport size Photo
  • आवसीय प्रमाण (Residential proof)- Electricity Bill/Telephone Bill/ Ration Card/ Aadhar Card/ Election Card
  • बिजनेस पता-Electricity Bill/Telephone Bill/ Ration Card/ Aadhar Card/ Election Card
  • चरित्र प्रमाण पत्र- Police Verification

CSP Center Kaise Khole?

  • CSP, ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी Bank जाएँ.
  • और बैंक मेनेजर से Common Service Point या mini Bank लेने की बात करें.
  • सीएसपी लेने का बात शाखा प्रबंधक के सामने रखना होगा.
  • अगर बैंक को मिनी बैंक खोलने की आवश्यकता होगी, तो बैंक मेनेजर आपको मिनी बैंक, सीएसपी लेने की पूरी process की जानकारी देगा.
  • सीएसपी लेने के लिए अप्लाई कैसे करना है, एप्लीकेशन फॉर्म देगा.
  • उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद बैंक को अपना कोड और बैंकिंग कार्य से सम्बंधित जानकारी देगा.
  • उसके बाद आपको अपना दूकान, CSP खोलना होगा.
  • ग्राहक सेवा केंद्र के लिए एक कमरा होना चाहिए, ऑफिस की तरह जिसमें एक ऑफिस टेबल, कुर्सी.
  • और एक कंप्यूटर सिस्टम Desktop/ Laptop, Internet connection (Broadband/ Dongle), Electricity Connection और इमरजेंसी पॉवर सप्लाई के लिए UPS होना चाहिए.

CSP ka Salary- ग्राहक सेवा केंद्र में कमाई कितना होता है?

ग्राहक सेवा केंद्र CSP Person का सैलरी, कमाई लगभग 20,000-25,000 रूपये प्रतिमाह होती है. CSP का सैलरी बैंक कस्टमर/बैंक खाता धारक पर निर्भर करता है. जितनी अधिक खाता धारक होगा और जितना लेन-देन करेंगे, उतना कमाई होगा.

इसे भी पढ़ें- Bank PO Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!