KVS Teacher Facilities in Hindi केंद्रीय विद्यालय, KVS टीचर को मिलने वाली Facility,सुविधाएँ, Salary

एक KVS Teacher (केंद्रीय विद्यालय के टीचर) को अच्छी-खासी सैलरी के साथ ही कई अन्य Facility, सुविधाएँ भी दी जाती है. केभीएस टीचर जॉब में रूचि रखने वाले उम्मीदवारों के मन में सवाल होगा कि KVS Teacher को सैलरी कितना मिलता है? केंद्रीय विद्यालय टीचर को क्या-क्या सुविधाएँ मिलती है? तो आज हम बात करेंगे KVS टीचर को मिलने वाली सुविधाएँ के बारे में. KVS Teacher Facilities in Hindi.

केंद्रीय विद्यालय, KVS Teacher को मिलने वाली सुविधाएँ

केंद्रीय विद्यालय, KVS Teacher को अच्छी-खासी वेतन, salary मिलती है. और इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएँ भी दी जाती है. जैसे- सरकारी क्वाटर या आवास भत्ता, यात्रा भत्ता (Travel Allowance), महंगाई भत्ते, आकस्मिक अवकाश (CL) और महिला टीचर को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) एवं पुरुष टीचर को पितृत्व अवकाश मिलती है.

KVS Teacher ki Salary

केंद्रीय विद्यालय (KV) टीचर की सैलरी लगभग 44,000- 62000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. वेतन में आवास भत्ता भी शामिल होता है. केभीएस टीचर को पोस्ट के अनुसार वेतन मिलता है, PRT, TGT, PGT सभी पोस्ट का अलग-अलग निर्धारित होता है.

  • KVS PRT टीचर का सैलरी लगभग 44,000 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • केभीएस TGT का सैलरी लगभग 56000-60000 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • KVS PGT का सैलरी लगभग 60000-62000 रूपये प्रतिमाह होता है.

केंद्रीय विद्यालय टीचर की सुविधाएँ- KVS Teacher Facilities in Hindi

Quarter की सुविधा/ HR, CL (आकस्मिक छुट्टी)., यात्रा भत्ता (Travel Allowance), मातृत्व अवकाश (Maternity Leave), पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) आदि अन्य सुविधाएँ केंद्रीय विद्यालय टीचर को मिलती है.

  • KVS Teacher को Quarter की सुविधा मिलती है. क्वार्टर में टीचर अपनी family को भी साथ में रख सकते हैं.
  • अगर क्वार्टर खाली न हो, तो ऐसी स्थिति में आवास भत्ता (HR) मिलेगी.
  • जब तक क्वार्टर खाली न हो, तब तक रेंट में घर लेकर रहना होगा.
  • केंद्रीय विद्यालय के टीचर 15 दिनों की आकस्मिक छुट्टी (CL) मिलती है.
  • और यात्रा भत्ता (Travel Allowance) भी दी जाती है. एक शैक्षणिक सत्र में दो बार घर जाने और आने का किराया मिलता है.
  • केंद्रीय विद्यालय के Female Teacher को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) मिलती है.
  • वहीँ Male Teacher को भी 15 दिनों की पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) मिलती है.
  • कुछ शहरों के KV टीचर में Medical Facility भी मिलती है. मुम्बई, केरल, चेन्नई आदि शहरों में चिकित्सा सुविधा मिलती.
  • School Transfer की सुविधा होती है.
  • जहाँ आपकी posting होगी, उस स्कूल में तीन साल तक काम करने के बाद Home State के स्कूल में त्रास्फ

इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV Teacher) टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!