अगर आप केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती परीक्षा दिए हैं, और आपका पेपर अच्छा गया है, इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें. और KVS Interview में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय कुछ जरुरी Documents की भी आवश्यकता होगी. अब आपके मन में सवाल होगा कि KVS Interview ke Liye Documents कौन-सी होनी चाहिए. KVS Interview की तैयारी कैसे करें? तो आज हम बात करेंगे KVS इंटरव्यू के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में. KVS Interview Preparation Tips in Hindi.
KVS Interview के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- 10th class का Marksheet,
- 12th class का Marksheet, Certificate
- Graduation Marksheet, Certificate (PRT पोस्ट के लिए जरुरी नहीं है, अगर आपने Bio-data में ग्रेजुएशन लिखा है, तो ही जरुरी है)
- Teacher Training कोर्स का सर्टिफिकेट- D.El.Ed/ BTC/ B.Ed/ B.El.Ed (जो भी किये हो)
- CTET का Marksheet (PRT/ TGT पोस्ट के लिए)
- Post Graduation का सर्टिफिकेट (केवल PGT Post के उम्मीदवारों के लिए)
- ID Proof- आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ Pan Card/ ड्राइविंग लाइसेंस
- Passport size Photo (रंगीन)
- आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- OBC Certificate– OBC केटेगरी उम्मीदवार के पास Central Level का ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- SC/ ST सर्टिफिकेट सेंट्रल लेवल का- एससी/ एसटी उम्मीदवार के लिए
KVS PRT Interview ke Liye Documents
- 10th क्लास का Marksheet
- 12th Marksheet
- D.El.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed/ BTC Marksheet, Certificate
- CTET Paper 1 Qualify Marksheet
- पहचान पत्र- आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड
- Domicile Certificate
- OBC Certificate (ओबीसी केटेगरी कैंडिडेट के लिए)
- SC/ ST Certificate (एससी/ एसटी केटेगरी के लिए)
KVS PRT Interview की तैयारी कैसे करें?
- अपनी Introduction (परिचय) English में देने के लिए तैयार करें. इसके लिए introduction इंग्लिश में देने का प्रैक्टिस करें.
- इंटरव्यू की Bio-data फॉर्म में जो भी अपने बारे जानकारी भरेंगे, उससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लें.
- जैसे अपना नाम का मतलब, अर्थ.
- आप जिस State, District से है, उस राज्य का नाम, स्थापना के बारे में, उस राज्य की फेमस चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.
- अपनी School के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. जैसे-अगर आपने जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूलिंग पूरी की हैं, नवोदय विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.
- अगर आपने बायो-डाटा फॉर्म में computer course किये हो, यह mention किये हो, तो कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लें.
- केभीएस written exam के लिए जो Pedagogy पढ़ें थे. उसको देख लें.
- Demo Teaching के लिए दो हिंदी की कविता NCERT Book (कक्षा 1 से 5 में से) से तैयार कर लें.
- और दो English Poem की भी प्रैक्टिस कर लें. एनसीईआरटी बुक से ही.
- हिंदी (कविता) और English Poem में Expression भी करने का प्रैक्टिस करें.
- EVS, Mathematics विषय की भी दो-दो chapter की डेमो तैयार कर लें.
- केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लें.
- जैसे-केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना कब हुई, केभीएस का मुख्यालय (Head Quarter) कहाँ है.
- केंद्रीय विद्यालय संगठन में कितने स्कूल है, भारत के बाहर विदेश में कितने केंद्रीय विद्यालय है.
KVS Interview Preparation Tips in Hindi
- आपकी Dressing (कपडे) Formal होनी चाहिए.
- अगर आप Female है, तो सिंपल, प्लेन साड़ी पहने या simple सलवार सूट भी पहन सकते है.
- पुरुष उम्मीदवार फॉर्मल शर्ट-पेंट और जूता पहने.
- आत्मविश्वास (Self Confidence) बनाये रखें.
- अपने बारे में परिचय अच्छे से देना है.
- जिस Language में पैनल सवाल करेंगे, उसी भाषा में देने का प्रैक्टिस करेंगे.
- interview panel जो भी सवाल करें, उसका उत्तर अच्छे से दें, आत्मविश्वास के साथ.
KVS इंटरव्यू में कुछ प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं, उन प्रश्नों का उत्तर तैयार कर लें. जैसे-
- Tell me about yourself/ Introduce Yourself (अपने बारे में हमें कुछ बताइए?)
- अपनी Strength (ताकत), Weakness (कमजोरी) बताइए.
- Why do you want to Become a Teacher (आप एक शिक्षक क्यों बनना चाहते हैं?)
- Why do you want to Join KVS. (आप केंद्रीय विद्यालय संगठन में क्यों आना चाहते हैं?)
- आपकी Hobby क्या है?
इसे भी पढ़ें- Content Writer Kaise Bane? कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?