आज के समय में कंटेंट राइटिंग काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं, तो Content Writing के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. आपके पास जिस भी विषय का ज्ञान है, उसके बारे में लिखकर लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं. कंटेंट राइटिंग के द्वारा लिखने का शौक को पूरा कर सकते हैं, और करियर बना सकते हैं. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Content Writer Kaise Bane? कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Content Writer Kaise Bane? कंटेंट राइटर को किसी विषय के बारे में लेख लिखना होता हैं. करियर, एजुकेशन, हेल्थ, टेक्नोलॉजी किसी भी विषय के बारे में कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं. इसके लिए किसी विषय के बारे में ज्ञान होना चाहिए. किसी विषय के बारे में ज्ञान होगा, तभी आप अच्छा कंटेंट राइटर बन पाएंगे. इसके अलावे कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में लिखना चाहते हैं, उस भाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए. कंटेंट राइटिंग का काम इतना आसान नहीं है, लोगों को सही-सही जानकारी देना होता है.
अगर आप कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Content Writer Banne ke Liye Kya Kare? Content Writer ke Liye Skills क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Content Writing Kya Hota Hai?
किसी विषय के बारे में लेख लिखना कंटेंट राइटिंग होता है. करियर, एजुकेशन, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, बायोग्राफी, स्टोरी आदि विषयों में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं. यदि आप लिखने का शौक रखते हैं, तो आप इनमें से किसी भी विषय पर लेख लिखकर कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
कंटेंट राइटिंग का मतलब केवल किसी विषय के बारे में लेख लिखना नहीं होता है. आपके द्वारा लिखा गया लेख सही और लोगों को समझ में आना चाहिए. अच्छा कंटेंट राइटर बनने के बाद किसी भी कम्पनी में कंटेंट राइटर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं. कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं, आज के समय में कंटेंट राइटिंग का काम Online हो रहा है. लोग घर बैठे कंटेंट राइटिंग करके महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं. यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं, तो ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
Content Writer ke Liye Skills
- किसी विषय के बारे में ज्ञान होना चाहिए.
- हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- अंग्रेजी भाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
- मॉस कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए.
- कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
- लिखकर लोगों को समझाने का गुण होना चाहिए.
Content Writer Kaise Bane?
- कंटेंट राइटर बनने के लिए सबसे पहले आप स्कूली शिक्षा ग्रहण करना होगा.
- स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करके Computer knowledge प्राप्त करना होगा.
- किसी विषय के बारे में ज्ञान होने के बाद कंटेंट राइटिंग सीखना होगा.
- कंटेंट राइटिंग सीखने के बाद ऑफलाइन या ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं.
- अपना खुद का Website बनाकर कंटेंट (blog article) लिख सकते हैं.
- वेबसाइट बनाकर टेक्नोलॉजी, करियर या एजुकेशन केटेगरी में Blogging कर सकते हैं.
- या किसी कंपनी में Content Writer job के अप्लाई कर सकते हैं.
Content Writing Kaise Kare?
जिस भी विषय के बारे में आपको ज्ञान है, उस विषय में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं. कंटेंट राइटिंग के लिए आप खुद का वेबसाइट बना सकते हैं. वेबसाइट बनाकर हिंदी या अंग्रेजी में आर्टिकल लिख सकते हैं. टेक्नोलॉजी, करियर, इनफार्मेशन के बारे में कंटेंट लिख सकते हैं.
न्यूज़ वेबसाइट बनाकर न्यूज़ कंटेंट लिख सकते हैं. इसके लिए सभी क्षेत्रों के बारे में जानकारी रखना होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, आदि के क्षेत्र में जानकरी लिख सकते हैं.
Content Writer ki Salary Kitni Hoti Hai?
कंटेंट राइटिंग की सैलरी 10,000 रूपये से 15,000 रूपये प्रतिमाह होता है. Content Writer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन सवाल होगा कि कंटेंट राइटिंग करके कितना कमा सकते हैं. कंटेंट राइटर की सैलरी अनुभव पर निर्भर करता है. फ्रीलांसर के क्षेत्र में प्रत्येक लेख पर एक हजार से पांच हजार रूपये तक मिलता है.
खुद का वेबसाइट बनाकर कंटेंट राइटिंग करके महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं.
Content Writer Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Content Writer ke Liye Skills. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Content Writer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Content Writing Kaise Kare? Content Writer ki Salary कितनी होती है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Web Developer Kaise Bane?
Hi there
My name is Anil and I am from New Delhi but currently I am living at bhayandar(Mumbai)
Likhne ka sauk hai but English language me utna perfect nahi hun jitna writing me hona chahiye
Creative hun
So plz mujhe guide kare aur time being mujhe hindi content writing ke options bhi bataiye plz
Thanks
It’s a good informative and inspirative blog for content writing aspirants. After reading it has given a guidance for the writers walking in the dark road searching for the correct path. Thanks a lot.
Thanks