Airport Ground Staff Kaise Bane? Airport Ground Staff ke Liye Qualification: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी

आपमें से काफी लोग एयरलाइन्स के क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते होंगें. यदि आपका भी सपना एयरलाइन में जॉब पाना हैं, तो एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का पोस्ट काफी जिम्मेदारी वाला होता है. इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है, इसके साथ ही करियर भी सुरक्षित होता है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Airport Ground Staff Kaise Bane? एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए  शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Airport Ground Staff Kaise Bane? ग्राउंड स्टाफ का काम एयरपोर्ट का मैनेजमेंट और सुरक्षा करना होता है. अधिकांश व्यक्ति एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनना चाहते हैं, लेकिन ग्राउंड स्टाफ बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए Ground staff Course करना होगा. कोर्स पूरा होने के बाद एयरलाइन में ग्राउंड स्टाफ के लिए आवेदन करना होगा. कई एयरलाइन्स कंपनी ग्राउंड स्टाफ की भर्ती के लिए एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन करती है.

यदि आप एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Airport Ground Staff ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Airport Ground Staff ki Salary कितनी होती है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Airport Ground Staff Kya Hota Hai?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ वह व्यक्ति होता है, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा तथा यात्रियों एवं उनके सामानों की देखरेख करता है.  एयरपोर्ट का पूरा मैनेजमेंट ग्राउंड स्टाफ की जिम्मेदारी होती है. इनका काम एयरपोर्ट की साफ-सफाई करना होता है. इसके अलावे यात्रियों की सामानों की देखरेख करना होता है.

सभी एयरलाइन कंपनी एयरपोर्ट की सुरक्षा और देखरेख के लिए ग्राउंड स्टाफ की नियुक्ति करती है. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से एयरलाइन्स कंपनी करती है.

Airport Ground Staff ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स किया होना चाहिए.
  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की डिग्री अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी को अंग्रेजी भाषा अच्छे से आनी चाहिए.
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.

Airport Ground Staff Kaise Bane?

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास करना होगा.
  • उसके बाद एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
  • ग्राउंड स्टाफ डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लेती है.
  • प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ग्राउंड स्टाफ कोर्स में दाखिला मिलता है.
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के बाद किसी एयरलाइन कंपनी में ग्राउंड स्टाफ जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • सभी एयरलाइन्स कंपनी समय-समय पर ग्राउंड स्टाफ की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए सुचना जारी करती है.
  • जब Airport Ground staff Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंपनी इंटरव्यू के लिए बुलाती है.
  • इंटरव्यू के माध्यम से ग्राउंड स्टाफ का चयन होता है.

इसे भी पढ़ें: Station Master Kaise Bane? रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?

Airport Ground Staff ki Salary Kitni Hoti Hai?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी 30,000 रूपये से 1,00,000 रूपये प्रतिमाह होता है. Airport Guard Staff Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी कितनी होती है? एयरलाइन की सभी कर्मचारियों का वेतन अच्छा खासा होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे वैसे वेतन में वृद्धि होता है.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स 

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड ग्राउंड स्टाफ
  • बीबीए इन एविएशन मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट इन ग्राउंड स्टाफ सर्विस
  • बीबीए इन एविएशन
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
  • बीबीए इन एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की फीस कितनी होती है?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की फीस 40 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक होती है. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और  बैचलर तीनों कोर्स की अलग-अलग होती है. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सर्टिफिकेट कोर्स की फीस चालीस से पचास हजार रूपये तक होती है. डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की फीस 60 हजार से एक लाख रूपये होती है.

सभी कॉलेज में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है.

Airport Ground Staff Course ke Liye Qualification 

  • आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किये हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हो.

Airport Ground Staff Course Kaise Kare?

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • उसके बाद एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सर्टिफिकेट या Diploma Course में एडमिशन लेना होगा.
  • कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लेती है.
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद Airport Ground Staff Course में नामांकन लेना होगा.
  • या ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के बाद बैचलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा.

Airport Ground Staff Banne ke Liye Kya Kare?

तो, यही है Airport Ground Staff ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Airport Ground Staff Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स कैसे करें? एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Air Hostess Kaise Bane?

2 thoughts on “Airport Ground Staff Kaise Bane? Airport Ground Staff ke Liye Qualification: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी”

  1. Why does it happen that they give year papers and after that they get studied in some institute, then get a job, does it happen after that direct job is done, interview is not done then?

    Reply
  2. मतलब पहले पेपर निकालना रहता है प्रिंस सूट में होता है उसके बाद हम डायरेक्ट सिलेक्शन हो जाता है क्या

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!