नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Air Hostess ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में बच्चे दसवीं कक्षा पास करते ही अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं. कुछ बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कुछ बच्चे एयर होस्टेस के रूप में करियर बनाना चाहते हैं.
आपमें से काफी लोग Air Hostess बनना चाहते होंगे. लेकिन एयर होस्टेस बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा.एक एयर होस्टेस बनने लिए पढाई के अलावे आपकी सुन्दरता भी होनी चाहिए. अधिकतर लडकियों का सपना एयर होस्टेस बनना होता है. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Air Hostess Kaise Bante Hai?
तो आज मैं आपको Air Hostess Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आपका भी सपना एयर होस्टेस बनना है और आप यह जानना चाहते हैं कि Air Hostess ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Air Hostess ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? तो आप यह आर्टिकल Air Hostess ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.
Air Hostess Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Air Hostess Kise Kahte Hai? सभी हवाई जहाजों (Aeroplane) में एयर होस्टेस होते हैं. एयरलाइन्स कम्पनियाँ एयरोप्लेन में यात्रियों को सर्विस देने के लिए एयर होस्टेस की नियुक्ति करती है. यह यात्रियों को हवाई यात्रा से सम्बंधित जानकारी देती हैं. इसके अलावे जरुरत सेवाओं को यात्रियों तक पहुंचाते हैं. यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा करना इनका काम होता है.
इनका काम यात्रियों के समानों को रखवाना, यात्रियों को उनकी सीट दिलवाना, सीटबेल्ट बंधाने के लिए निर्देश देना, चाय, नाश्ता यात्रियों तक पहुँचाना. साधारण भाषा में कहा जाए तो, एक एयर होस्टेस का काम यात्रियों को जरुरी सेवाएँ प्रदान करना होता है.
एयरोप्लेन में यात्रियों को सर्विस देने के लिए एयर होस्टेस और केबिन क्रू होते हैं. लड़कियों को एयर होस्टेस कहा जाता है और लड़कों को केबिन क्रू के नाम से जाना जाता है.
Air Hostess ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
- बारहवीं कक्षा साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में पास हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
- 12th या ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है.
- अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
Air Hostess ke Liye Yogyata
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- कम्युनिकेशन स्किल (communication skill) आपका अच्छा होना चाहिए.
- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
- सकारात्मक सोच, व्यावहारिक बुद्धि जैसी गुण होनी चाहिए.
Air Hostess ke Liye Height
- आपकी उंचाई (Height) कम से कम 157.5 cm होनी चाहिए.
- आँखों में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. आँखों की रोशनी 6/6 होना चाहिए.
Air Hostess Kaise Bane?
- एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
- या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास करना होगा.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Air Hostess Course करना होगा.
- कई इंस्टिट्यूट एयर होस्टेस कोर्स करवाती है.
- 12th पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स या ग्रेजुएशन के बाद डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
- एडमिशन मिलने के बाद एयर होस्टेस कोर्स की पढाई अच्छे से करनी होगी.
- कोर्स पूरा करने के बाद Air Hostess Job के लिए आवेदन करना होगा.
- Airline Company समय-समय पर एयर होस्टेस की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- जब Air Hostess Recruitment के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
- एयरलाइन कंपनियां एयर होस्टेस की भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से करती है.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद Written Test उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन क्लियर करना होगा.
- उसके बाद इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
- इंटरव्यू में सफल होने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग होती है.
- प्रशिक्षण एयरलाइन कंपनी करवाती है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आप एयर होस्टेस बन जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Pilot Kaise Bane? Pilot ke Liye Qualification
Air Hostess ki Salary Kitni Hoti Hai?
सभी एयरलाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस की सैलरी अलग-अलग होती है. डोमेस्टिक एयरलाइन्स में एयर होस्टेस की सैलरी 25 हजार रूपये से 40 हजार रूपये होती है. वहीं International Airlines में एयर होस्टेस की सैलरी प्रतिमाह एक लाख से दो लाख रूपये तक होती है.
Air Hostess Course Kya Hai? एयर होस्टेस का कोर्स कैसे करें?
यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो आपको एयर होस्टेस कोर्स करना होगा. एयर होस्टेस कोर्स तीन प्रकार का होता है.
सर्टिफिकेट कोर्स: बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं. यह कोर्स सबसे कम समय लगभग एक वर्ष होता है.
डिप्लोमा कोर्स: इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कम से कम 12th पास करना होगा. यदि आप पीजी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा.
डिग्री कोर्स: यह कोर्स सबसे अधिक समय का होता है. डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा. इस कोर्स का अवधि 3 वर्ष होता है.
चयन प्रक्रिया: Air Hostess Kaise Bante Hai?
Air Hostess ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि एयर होस्टेस का सिलेक्शन कैसे होता है. एयरलाइन्स कंपनी एयर होस्टेस की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस एग्जाम को अच्छे अंकों में पास करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद Group Discussion होता है. समूह चर्चा में अभ्यर्थी की व्यावहारिक कौशल एवं कम्युनिकेशन स्किल की जाँच होती है.
- ग्रुप डिस्कशन के बाद इंटरव्यू होता है.
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और समूह चर्चा में सफल होते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू पास करने के बाद कंपनी 6 महीने तक ट्रेनिंग करवाती है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एयर होस्टेस की नौकरी मिलती है.
निष्कर्ष: Air Hostess ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?
तो दोस्तों, यही है Air Hostess ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Air Hostess ke Liye Qualification अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Air Hostess Kaise Bante Hai? Air Hostess ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Primary Teacher Kaise Bane?