नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपको Cabin Crew Kya Hota Hai? Cabin Crew Kaise Bane? के बारे में बताने जा जरी हूँ. वर्त्तमान समय में अधिकतर युवाओं का सपना एयरलाइन में नौकरी प्राप्त करना होता है. कुछ लोग एयरलाइन में पायलट बनना चाहते हैं, तो कई युवाओं का सपना एयरलाइन में केबिन क्रू बनना होता है.
आपमें से काफी लोगों का सपना केबिन क्रू बनना होगा. लेकिन केबिन क्रू बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा. एयरलाइन की नौकरी अधिकतर युवाओं का पसंदीदा नौकरी होता जा रहा है. ऐसे में जहाँ एक सौ पदों के लिए भर्ती निकलती है, वहां लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इस कारण एयरलाइन के क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है. इस प्रतियोगिता के दौर में केबिन क्रू बनने के लिए काफी मेहनत करना होगा.
अधिकांश छात्र-छात्राएं केबिन क्रू बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि केबिन क्रू कैसे बनते हैं? Cabin Crew ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? केबिन क्रू बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? इसके लिए कौन-सा कोर्स करना होगा. इन सभी जानकारियों के अभाव में बच्चे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे Cabin Crew Kya Hota Hai? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Cabin Crew ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Cabin Crew ke Liye Height कितना होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Cabin Crew Kaise Bane? Cabin Crew ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.
Cabin Crew Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Cabin Crew Kise Kahte Hai? फ्लाइट में यात्री जहाँ बैठते हैं, उस स्थान को ‘केबिन’ के नाम से जाना जाता है. सभी फ्लाइट में यात्री बैठने के लिए केबिन होता है. यात्रियों की सेवा और केबिन की रक्षा के लिए कर्मचारी होते हैं. केबिन में जो कर्मचारी होते हैं, उन्हें केबिन क्रू के नाम से जाना जाता है.
केबिन क्रू उसे कहते हैं, जो फ्लाइट तथा एयरलाइन में जो यात्रियों को सर्विस देते हैं और आरामदायक,घर जैसा महसूस करवाते हैं. इनका मुख्य काम फ्लाइट में आने वाले सभी यात्रियों को सर्विस देना होता है. जैसे, यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना एवं फ्लाइट के नियमों के बारे में जानकारी देना.
एयरलाइन के क्षेत्र में युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है. केबिन क्रू को अलग-अलग देशों और एयरलाइन्स में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. जैसे, Flight Attend, Steward, एयर होस्टेस. एयरलाइन में जो महिलाएं केबिन क्रू में काम करती हैं, उन्हें एयर होस्टेस के नाम से जाना जाता है.
Cabin Crew ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम में पास हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) पास हो.
- यदि आप Cabin Crew Course किए हैं, तो आपको job में प्राथमिकता मिलेगा.
उम्र-सीमा: Cabin Crew ke Liye Yogyata
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- कई एयरलाइन में अधिकतम उम्र-सीमा 35 वर्ष निर्धारित होता है.
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
- शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए.
- अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- आवेदक का चेहरा गुड लुक होना चाहिए.
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. आवाज मधुर होना हो.
- इंटरनेशनल एयरलाइन में केबिन क्रू बनने के लिए Swimming आनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Primary Teacher Kaise Bane?
Cabin Crew ke Liye Height
Cabin Crew ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद आपके मन सवाल होगा कि Cabin Crew ke Liye Height कितनी होनी चाहिए?
- पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 5.5 cm होनी चाहिए.
- और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई (Height) 5.2 cm होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी को आँखों से सम्बंधित कोई समस्या न हो.
- आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए.
Cabin Crew Kaise Bane?
Cabin Crew Kya Hota Hai? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Cabin Crew Kaise Bante Hai?
- केबिन क्रू बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Cabin Crew Job के लिए आवेदन करना होगा.
- एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर केबिन क्रू रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- जब एयरलाइन Cabin Crew ki Bharti के लिए Vacancy निकालती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- Application Form भरने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- साक्षात्कार में उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल की जाँच होती है.
- इंटरव्यू क्लियर करने के बाद शारीरिक जाँच और मेडिकल टेस्ट होता है.
- फिजिकल टेस्ट में आपकी उंचाई, आँखों की रौशनी की जाँच होती है.
- Medical Test क्लियर करने के बाद ग्रुप डिस्कशन होता है. ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से व्यवहार की जाँच होती है.
- Interview, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन केबिन क्रू के लिए होता है.
Cabin Crew ki Salary Kitni Hoti Hai?
अब हम बात करेंगे Cabin Crew ki Salary के बारे में. सभी एयरलाइन कंपनी केबिन क्रू को अलग-अलग वेतन देती है. केबिन क्रू की सैलरी प्रतिमाह 30,000 रूपये से 50,000 रूपये होती है. अनुभव होने पर वेतन में वृद्धि होती है. इंटरनेशनल एयरलाइन केबिन क्रू की सैलरी 70 हजार रूपये से 1 लाख रूपये प्रतिमाह होती है.
निष्कर्ष: Cabin Crew Kya Hota Hai? Cabin Crew Kaise Bane?
तो दोस्तों, यही है Cabin Crew ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Cabin Crew Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Cabin Crew Kya Hota Hai? Cabin Crew ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Air Force Pilot Kaise Bane?
agr aapki hight kam ho to nahi hoga kya
Height kam hone par nhi hoga
Medical test main kya kya test kiya jata hai .agar body pay apna nam likha hoga to chalega kya.
Mam international cabin crew ban ne ke liye please ek full article likhiye AND without 1year ke training ke bina ham interview ke liye nahi ja sakte kya mam.
PLEASE GIVE ARTICLE Or VEDIO,
Jiska आँख ka operation hua hai station master ban sakta hai
Nhi
Job ka liya kha apply kerna hoga
mam pr application kaise bhare or baki ki informetion kaise pata karte ki wo such hai ya zhut
Graduation complete
I’m interested in this job.
Cabin crew bannai kai liye fee kitni lagti hai…
Cabin crew bannai kai liye kitni paise lagtai hai…
Institute par depend karta hai
Di please mari bhi help kr do ki airlince job k liye kse tyari krte Coaching class bhi jruri hoti hain kya Iska exam bhi hota hain kya di plzz mari bhi help kr do cabin crew ya phir graund staff k liye kse tyari krte hain koi book se ya phir Coaching please help me Di
Cabin crew ka course 3 saal ka hi hota hai kya hum 1 ya 2 saal ka nahi kar sakte hai kya mam. Please help me mam
Kya cabin crew ke liye written entrance exam hota hai ? Please tell me.
Cabin crew ko alag se hotal compni ki tarf se milta hai