Air Force Pilot Kaise Bane? Air Force Pilot ke Liye Yogyata

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Air Force Pilot Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में अधिकांश युवाओं का सपना एयर फाॅर्स में पायलट बनने का होता है. एयर फाॅर्स पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा करियर विकल्प है, जिसमें पैसा के साथ ही देश की सेवा करने का अवसर भी मिलता है.

लेकिन एयर फाॅर्स पायलट बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको काफी मेहनत और लग्न से पढाई करनी होगी. पायलट बनने  के लिए धन भी लगता है. एयर फाॅर्स पायलट बनने के लिए कठिन परिश्रम करनी होगी, तभी आपका एयर फाॅर्स में पायलट बनने का सपना पूरा होगा.

हर कोई का सपना एयर फाॅर्स में पायलट बनने का होता है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि Air Force me Pilot Kaise Bante Hai? Air Force ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए, एयर फाॅर्स के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए.

तो आज मैं आपसे Air Force Pilot Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप एयर फाॅर्स बनना चाहते हैं, तो आप यह आर्टिकल Air Force Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.

Air Force Kise Kahte Hai?

भारतीय वायु सेना को अंग्रेजी में Air Force के नाम से जाना जाता है. वायु सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है. एयर फाॅर्स हमारे देश की सुरक्षा तथा सेवा करती है. इनका काम वायु में युद्ध करना होता है. हवा में किसी प्रकार का अटैक होता है, तो उस समय एयर फाॅर्स वायु युद्ध करके देश को अटैक से सुरक्षा करता है.

देश को सुरक्षित रखने में वायु सेना का बहुत बड़ा योगदान होता है. एयर फाॅर्स पायलट वह है, जो एयर फाॅर्स एरोप्लेन को फ्लाईंग करता है. भारत में विद्यार्थियों को एयर फाॅर्स के लिए तैयार किया जाता है, ताकि वे देश की सुरक्षा कर सकें.

Air Force Pilot ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और Mathematics के साथ 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.

एयर फाॅर्स पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

भारतीय वायु सेना में पायलट बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप वायु सेना में पायलट बन सकते हैं.

  • भारत के नागरिक हो.
  • आपकी उम्र 16 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • Air Force Pilot ke Liye Height (ऊंचाई) 162.5 cm होना चाहिए.
  • मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ हो.

जो अभ्यर्थी इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, और एयर फाॅर्स में पायलट बनना चाहते हैं, वह व्यक्ति Air Force Pilot ki Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Air Force Pilot Kaise Bane? 

  • एयर फाॅर्स पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा PCM Subject में उत्तीर्ण हो.
  • 12th पास करने के बाद एयर फाॅर्स पायलट जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • Air Force की भर्ती के लिए समय-समय पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) Vacancy निकालती है.
  • जब Air Force Pilot Recruitment के लिए आवेदन निकलता है, उस समय Online Apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है.
  • सभी परीक्षाएं क्लियर करने के बाद एयर फाॅर्स पायलट के लिए चयन होता है.

Air Force Pilot ki Bharti Kaise Hoti Hai? 

भारतीय वायु सेना में पायलट की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दो तरह की परीक्षाएं आयोजित की करती है. एक है (10+2 स्तरीय) अंडर-ग्रेजुएट और दूसरा स्नातक स्तरीय (Graduate Level).

10+2 स्तरीय वायु सेना की परीक्षा में शामिल होने के लिए विज्ञान विषय में इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. और स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए विज्ञान विषय में स्नातक पास होना चाहिए.

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) के माध्यम से एयर फाॅर्स पायलट बन सकते हैं.

एयर फाॅर्स पायलट के लिए परीक्षा: Air Force Pilot Exam

नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA):

अगर आप भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं, और आप भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय में 12th क्लास पास किये हैं, तो आप एनडीए (NDA) में प्रवेश ले सकते हैं. एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए.

एनडीए की परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करती है. यूपीएससी वर्ष में दो बार NDA Exam आयोजित करवाती है. एक मई महीने में और दूसरी परीक्षा दिसम्बर महीने में आयोजित करती है. अगर आप भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं, तो आप संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट (www.upsc.gov.in) के माध्यम से NDA एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के बाद परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें भारतीय वायु सेना के लिए चयनित किया किया जाता है. चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होती है.

Air Force Pilot ki Training Kaise Hoti Hai? एनडीए की ट्रेनिंग 

एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय वायु सेना के लिए चयन होता है.

  • Air Force के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की ट्रेनिंग/ प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.
  • प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी भेजा जाता है, जो महाराष्ट्र राज्य के पुणे के सामने खडकवासला में स्थित है.
  • एनडीए प्रशिक्षण में पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है.
  • एयर फाॅर्स पायलट को प्रशिक्षण के दौरान सभी तरह के विमान और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.
  • तीन साल के बाद प्रशिक्षण पूरा हो जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आप एयर फाॅर्स में Pilot बन जाते हैं.

एयर फाॅर्स पायलट का वेतन कितना है? 

एयर फाॅर्स का वेतन अच्छा खासा होता है, इतना कि वह शानदार जीवन जी सकता है. घर, गाडी खरीद सकता है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा सकता है.

प्रशिक्षण के दौरान एयर फाॅर्स पायलट को 21,000 रुपये वेतन (Stipend) के रूप में प्रति माह दिया जाता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद (Trade) प्रशिक्षित एयर फाॅर्स पायलट को प्रारंभ में 50,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है.

निष्कर्ष: Air Force Pilot Kaise Bane?  

तो दोस्तों, यही है Air Force Pilot Kaise Bante Hai? के बारे में डिटेल लेख. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Air Force Pilot ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Indian Army Kaise Bane? 

5 thoughts on “Air Force Pilot Kaise Bane? Air Force Pilot ke Liye Yogyata”

  1. NDA ka exam sir tough hota hai kya
    Please mera spna hai air force pilot bnne kya aap mughe bataoge na
    NDA ke baad phir ky a hota hai
    Jaise NDA clear hua phir kya hota hai

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!