Delhi me Government Teacher Kaise Bane? दिल्ली में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए योग्यता, Salary

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या केंद्र-शासित प्रदेश क्षेत्र, दिल्ली में सरकारी शिक्षकों की बहाली हेतु, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करती है. अब आपके में सवाल होगा कि Delhi Government me Teacher Kaise Bane? तो आज हम बात करेंगे कि Delhi me Government Teacher Kaise Bane? Delhi Government Teacher ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए? Delhi Government Teacher ka Salary Kitna Hai?

दिल्ली में गवर्नमेंट टीचर कैसे बनने क्या करें?

दिल्ली में Government Teacher बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करें. उसके बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) पास करें. सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद दिल्ली शिक्षक भर्ती परीक्षा, DSSSB Teacher Recruitment Exam के लिए आवेदन करें. और डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.

Delhi Government Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (teacher training) में Diploma/ Degree Course किया हो.
  • और उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा आयोजित CTET paper 1/ CTET Paper 2 उत्तीर्ण हो.
  • PRT टीचर पोस्ट के लिए CTET पेपर 1 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • TGT टीचर पोस्ट के लिए CTET पेपर 2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

दिल्ली में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है?

  • उम्मीदवार दिल्ली या भारत के किसी भी राज्य का निवासी हो.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग होता है, PRT पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र-सीमा 30 वर्ष.
  • टीजीटी पोस्ट के 32 वर्ष तथा पीजीटी पोस्ट के लिए 36 वर्ष है.
  • उम्मीदवार CTET Exam उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

Delhi me Government Teacher Kaise Bane?

  • दिल्ली में Government (सरकारी) Teacher बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) का डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स (D.El.Ed/ B.Ed) करें.
  • उसके बाद CTET Exam के लिए आवेदन करें और सीटीईटी एग्जाम पास करें.
  • सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद दिल्ली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), समय-समय पर दिल्ली गवर्नमेंट में शिक्षकों की बहाली हेतु, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए notification निकालती है.
  • जब Delhi Government Teacher Recruitment हेतु, DSSSB Teacher Recruitment Exam के लिए सूचना निकालती है, उस समय आवेदन करें.
  • एप्लीकेशन डीएसएसएसबी की आधिकारी साइट के माध्यम से करें.
  • आवेदन करने के बाद Written Exam पास करना होगा, जो objective type exam होगा.
  • लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगा.
  • मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
  • सेलेक्शन के बाद दिल्ली गवर्नमेंट टीचर के सम्बंधित पद (PRT, TGT, PGT) में नियुक्ति होगा.

Delhi Government Teacher ka Salary Kitna Hai?

दिल्ली गवर्नमेंट टीचर का बेसिक सैलरी 35400 से 47600 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है, जैसे- महंगाई भत्ते, आवास भत्ता आदि अन्य भत्ते. दिल्ली सरकार शिक्षकों की विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न वेतन भुगतान करती है.

  • Delhi Government PRT Teacher का बेसिक सैलरी 35400 रूपये प्रतिमाह
  • TGT Teacher का बेसिक सैलरी 44900 रूपये प्रतिमाह
  • दिल्ली गवर्नमेंट PGT Teacher का बेसिक सैलरी 47600 रूपये प्रतिमाह

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!