Rajasthan Police Constable Syllabus 2023 in Hindi & Exam Pattern

राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. अगर आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु Rajasthan Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi के बारे में. Rajasthan Police Constable Syllabus 2023 in Hindi.

Rajasthan Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है, लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता व मापन परीक्षा और मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर आगे की टेस्ट में शामिल हो पाएंगे.

लिखित परीक्षा में Reasoning, Computer, General Knowledge & Current Affairs, General Science और Rajasthan General Knowledge का कुल 150 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है.

Rajasthan Police Constable Exam Pattern in Hindi

  • लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है, जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होता है, खंड ‘A’ तार्किक योग्यता और कंप्यूटर, खंड ‘B’ सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, खंड ‘c’ महिला एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान, खंड ‘D’ राजस्थान सामान्य ज्ञान.
  • प्रत्येक प्रश्न 1/2 (आधा) अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा कुल 75 अंकों का होगा.
  • प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दी जायेगी.
  • परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा.
Subject No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks Exam Time
Reasoning, Computer Knowledge (तार्किक योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान)6030 2 घंटे
General Knowledge & Current affairs, General Science (सामान्य ज्ञान और समसामयिकी, सामान्य विज्ञान)3517.5
Knowledge of Laws and Regulations regarding Crimes Against Women and Children (महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बंधित क़ानूनी प्रावधान)105
Rajasthan General Knowledge (राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था)4522.5
Total15075

 

Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) में कई अलग-अलग विषयों, टॉपिक्स का प्रश्न होता है. लिखित परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है,

Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • समरूपता (Analogies)
  • रैंकिंग (Ranking)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • सम्बन्ध अवधारण (Relationship concept)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number series)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
  • आकृति वर्गीकरण (Figural Classification)
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • घड़ी और कैलेंडर (Clock and Calendar)
  •  दिशा और दुरी (Direction and distance)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • डाटा व्याख्या (Data Interpretation)
Computer Knowledge
  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (Basic Computer Knowledge)
  • हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर (Hardware, Software)
  • माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस (MS Office)
  • इन्टरनेट (Internet)
  • नेटवर्किंग प्रणाली (Networking system)
  • साइबर सिक्यूरिटी (Cyber security)
  • वायरस और मैलवेयर (Virus & Malware)
General Knowledge & Current affairs
  • भारत का सामान्य इतिहास (General History of India)
  • संस्कृति (culture)
  • भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था (Indian Polity, Economy)
  • भारत का भूगोल (Geography of India)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honor)
  • खेल (Sports)
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events)
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personality)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  •  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व
General Science- Rajasthan Police Constable Syllabus 2023 in Hindi
  • भौतिकी विज्ञान (Physics)- प्रकाश एवं ध्वनि, लेंस व दर्पण, गुरुत्वाकर्षण बल, कार्य, उर्जा और शक्ति, विद्युत धारा, न्यूटन के गति के नियम
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)- अणु-परमाणु, घातु-अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, अम्ल एवं क्षार,चुम्बक एवं उनके गुण, रेडियो धर्मी पदार्थ
  • जीव विज्ञान (Biology)- कोशिका, जंतु एवं पादप वर्गीकरण, आनुवंशिकता, पादपो का भोजन एवं श्वसन, उत्तक, मानव रोग एवं उपचार 
Laws and Regulations Regarding Crimes Against Women and Children
  • महिलाओं के विरुद्ध हिंसा- बलात्कार, घरेलु हिंसा, यौन उत्पीडन, महिलाओं और लड़कियों का अपहरण
  • बच्चों के विरुद्ध हिंसा- कन्या भ्रूण हत्या, शिशु हत्या, बाल श्रम, बच्चों का अपहरण
  • बाल विवाह अधिनियम 
  • बाल श्रम रोकथाम अधिनियम
  • दहेज़ निषेध अधिनियम
  • घरेलु हिंसा संरक्षण अधिनियम
  • अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम
  • पोस्को एक्ट 
Rajasthan General Knowledge
  • राजस्थान का इतिहास
  • संस्कृति
  • राजस्थान का भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • राजस्थान का राजनीति
  • राजस्थान में कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता

इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!