UP BC Sakhi Kaise Bane? UP BC Sakhi ke Liye Qualification, Yogyata, बीसी सखी का सैलरी

उत्तर-प्रदेश (UP) सरकार, महिलाओं को रोजगार प्रदान करने, सशक्त बनाने के लिए बीसी सखी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को बैंक संवाददाता सखी (BC Sakhi) पद में नियुक्त करेगी. बीसी सखी का काम अपनी ग्राम पंचायत स्तर के लोगों बैंकिग की सुविधा उपब्ध कराना है. तो आज हम जानेंगे UP BC Sakhi Kaise Bane? के बारे में. UP BC Sakhi ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए? 

UP BC Sakhi Kya Hai?

यूपी सरकार, महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी में BC Sakhi Yojana की शुरुआत की है. बीसी सखी योजना के तहत यूपी के प्रत्येक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में एक बीसी सखी (बैंक संवददाता सखी) की नियुक्ति की जायेगी.

बीसी सखी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इडिया द्वारा संचालित बैंक, जिन्हें उत्तर-प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध किया हुआ है, के अंतर्गत माइक्रो एटीएम (Micro ATM) के माध्यम से बैंकिंग सेवाएँ देने में सक्षम है.

बीसी सखी के माध्यम से आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएँ हर ग्रामीण तक पहुंचेगी.

बैंक सखी कैसे बनते हैं?

बैंक सखी (BC Sakhi) बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करें. अगर आप दसवीं पास है, तो जब बैंक सखी भर्ती सूचना निकले, उस समय आवेदन करें. जिस ग्राम पंचायत में बीसी सखी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है. आवेदन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरुरी योग्यताओं की जाँच के बाद चयन होता है.

 UP BC Sakhi ke Liye Yogyata

  • आवेदक महिला उम्मीदवार हो.
  • महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 50 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.
  • आवेदक कम से कम हाई स्कूल परीक्षा पास हो.
  • उम्मीदवार उस ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम पंचायत के लिए वह आवेदन कर रही हो.

शैक्षणिक योग्यता- UP BC Sakhi ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हाई स्कूल परीक्षा (10th) पास होना चाहिए.

UP BC Sakhi Kaise Bane?

  • यूपी बीसी सखी बनने के इच्छुक उम्मीदवार दसवीं कक्षा की परीक्षा (10th) पास हो.
  • और उम्मीदवार स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो.
  • अगर आप हाई स्कूल परीक्षा पास हो, तो बीसी सखी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • UP BC Sakhi App के माध्यम से आवेदन करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान कुछ सवालों का जवाब देना होगा.
  • ईमानदारी से सही-सही जवाब दें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद दिए गए सवालों के जवाब और शैक्षणिक योग्यता के आधार चयन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सम्बंधित ग्राम-पंचायत में बीसी सखी के रूप में नियुक्ति होगी.

वेतन- UP BC Sakhi ka Salary Kitna Hai?

यूपी BC Sakhi (बैंक कॉरेस्पोंडेंट सखी) को 4000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी. समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होगी. शुरुआत में जरुरी उपकरण (Device) खरीदने के लिए 50,000 रूपये भी दिए जायेगी.

UP BC Sakhi Apply Kaise Kare?

यूपी बीसी सखी के लिए आवेदन Mobile App के माध्यम से कर सकते हैं.

  • यूपी बीसी सखी के आवेदन करने के लिए सबसे गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi Mobile App डाउनलोड करें.
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • सभी जरुरी जानकारी डाले.
  • आवेदन करते समय अपना ही मोबाइल नंबर डाले, ताकि मेसेज OTP द्वारा सही वेरिफिकेशन हो सकें.
  • एप्लीकेशन के दौरान कुछ सवालों के जवाब पूछे जायेगे.
  • सभी प्रश्नों का उत्तर ईमानदारी से सही-सही दें.
  • गलत उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सबमिट कर दें.
  • एक से अधिक बार आवेदन न करें. एक से ज्यादा बार आवेदन करने पर सभी आवेदन reject हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें- आंगनवाडी सेविका (Anganwadi Teacher) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!