Anganwadi Worker Kaise Bane? आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी वर्कर का सैलरी, योग्यता

आंगनवाडी केंद्र के संचालन, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता (Anganwadi Worker) का अहम् भूमिका होता है. पूरक पोषण, टीकाकरण और प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच, परिवार नियोजन और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देना, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता का काम होता है. तो आज हम बात करेंगे कि Anganwadi Worker Kaise Bante Hai? Anganwadi Worker Banne ke Liye Qualification, योग्यता क्या होना चाहिए? Anganwadi Worker (कार्यकर्त्ता) Kaise Bane?

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता कैसे बनते हैं?

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता (worker) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. दसवीं कक्षा पास करने के बाद जब आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें. समय-समय पर महिला एवं बाल विकास विभाग Anganwadi Worker Recruitment सूचना निकालती है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार आंगनवाडी कार्यकर्त्ता का सेलेक्शन होता है.

Anganwadi Worker ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.

आंगनवाडी वर्कर बनने के योग्यता

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.

Anganwadi Worker Kaise Bane?

  • आंगनवाडी वर्कर/कार्यकर्त्ता बनने के लिए सबसे पहले 10th class की परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं पास करने के बाद आंगनवाडी कार्यकर्त्ता के लिए आवेदन करना होगा.
  • महिला एवं बाल विकास (WCD) विभाग, समय-समय पर आंगनवाडी वर्कर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब  Anganwadi Worker Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.
  • मेरिट के आधार पर चयन होने के बाद आंगनवाडी वर्कर पोस्ट में नियुक्ति होगा.

वेतन-Anganwadi Worker ka Salary Kitna Hai?

आंगनवाडी वर्कर/ कार्यकर्त्ता का सैलरी 3500-9000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में आंगनवाडी कार्यकर्त्ता का वेतन अलग-अलग होता है. वतन के अलावे कई प्रकार की अन्य भत्ते भी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- आंगनवाडी सुपरवाइजर (Supervisor) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!