AP Police Constable ke Liye Qualification, Height, Yogyata/ AP Police Constable Kaise Bane?

आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB), आंध्र-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (AP Police Constable) भर्ती परीक्षा के लिए समय-समय पर आवेदन निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि AP Police Constable ke Liye Qualification, Height और Age-Limit क्या है? तो आज हम बात करेंगे कि AP Police Constable Kaise Bane?

AP Police Constable ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.

AP Police Constable Kaise Bane?

  • AP Police Constable बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें, किसी भी स्ट्रीम में.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद आंध्र-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, आंध्र-प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड जॉब notification जारी करती है.
  • जब AP Police Constable Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा (Preliminary written Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) क्वालीफाई करना होगा.
  • फिजिकल टेस्ट के बाद Final Written Exam पास करना होगा.
  • सभी चरण का परीक्षा पास करने पर मेरिट बनेगा.
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा.

Eligibility-AP Police constable ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा/इंटरमीडिएट पास हो.

AP Police Constable ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट कम से कम 157.6 cm और chest (सीना) 86.3 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार का height कम से कम 152.5 cm होना चाहिए.
  • Weight- महिला उम्मीदवार का वजन 40 kg होना चाहिए.

वेतन- AP Police Constable ka Salary Kitna Hai?

आंध्र-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का सैलरी 30,000 से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे कई प्रकार की भत्ते दी जाती है. जैसे, महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते, चिकित्सा भत्ते आदि अन्य भत्ते.

चयन प्रक्रिया- AP Police Constable ka Selection Process

प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक मापन और शाररिक दक्षता परीक्षा (Physical Test), मुख्य लिखित परीक्षा के माध्यम से आंध्र-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है.

  • Preliminary Written Exam
  • Physical Measurement Test
  • Physical Efficiency Test
  • Final/Mains Written Exam

आंध्र-प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित करती है. उसके बाद लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करती है. Physical Fitness Test क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए Final Written Exam आयोजित किया जाता है. मुख्य लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार का मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन पुलिस कांस्टेबल पद के लिए होता है.

 इसे भी पढ़ें- Delhi Police Head Constable Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!