देश की लगभग सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों में कंपनी सचिव (company secretary) का पद होता है, जो कंपनी के संचालन, प्रबंधन एवं कंपनी की तरक्की, विकास का कार्य करती है. किसी भी कंपनी के विकास में कम्पनी सचिव की अहम् भूमिका होती है. कंपनी सेक्रेटरी का पद सीईओ से उच्च स्तर का होता है. तो आज आप जानेंगे Company Secretary (CS) Kaise Bane? CS ki Salary कितनी होती है? Company Secretary ke Liye Qualification, Eligibility
कंपनी सेक्रेटरी क्या होता है?
कंपनी सेक्रेटरी या कंपनी सचिव किसी सरकारी/ निजी कंपनी का सचिव होता है. Company Secretary को संक्षिप्त में CS कहा जाता है. कंपनी सेक्रेटरी यानि सीएस का पद सभी बड़ी-बड़ी सरकारी, निजी कंपनियों में होता है. कुछेक छोटी कंपनियों में भी कंपनी सेक्रेटरी का पद होता है. कंपनी सेक्रेटरी का पद सीईओ से उच्च स्तर का होता है. इनका काम कम्पनी का संचालन, प्रबंधन, विकास करना होता है. किसी भी कम्पनी की तरक्की में सीएस यानि कम्पनी सेक्रेटरी की अहम् भूमिका होती है.
कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने के लिए क्या करें?
कंपनी सेक्रेटरी या CS बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद कंपनी सेक्रेटरी कोर्स (CS Course) करें. सीएस कोर्स तीन प्रकार की होती है,
- फाउंडेशन कोर्स
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम
- प्रोफेशनल प्रोग्राम.
12वीं पास करने के बाद Company Secretary Course का फाउंडेशन प्रोग्रम करें. इस कोर्स में एडमिशन के लिए बारहवीं पास करने के बाद ICSI (इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया) द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा और अच्छे अंकों में प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. और फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
फाउंडेशन कोर्स करने के बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्रम कर सकते हैं. अगर आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री है, तो बिना फाउंडेशन कोर्स किये, एग्जीक्यूटिव कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल प्रोग्राम कर सकते हैं.
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का कोई भी programme करें. उसके बाद किसी भी कंपनी में company secretary (CS) के लिए आवेदन करें. समय-समय पर कई कम्पनियाँ, कंपनी सचिव की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सीएस जॉब सूचना निकालती है. जब कंपनी सेक्रेटरी रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
Company Secretary ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार ICSI संस्थान से Company Secretary Course किया होना चाहिए.
- उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी कोर्स (CS Course) का Foundation programme/ Executive Programme/ Professional Programme किया होना चाहिए.
- अभ्यर्थी कंपनी सेक्रेटरी कोर्स 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की डिग्री होना अनिवार्य है.
Company Secretary Kaise Bane? CS Kaise Bante Hai?
- कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें.
- 12वीं या ग्रेजुएशन पास करने के बाद ICSI (इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया) संस्थान से Company Secretary Course करें.
- कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का Foundation programme/ Executive programme/ Professional programme कोर्स करें.
- CS course करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर विभिन्न कम्पनियाँ, कंपनी सचिव की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब किसी कंपनी में Company Secretary (CS) Recruitment हेतु के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- एप्लीकेशन सम्बंधित कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा.
- आवेदन करने के बाद स्किल टेस्ट और इंटरव्यू होगा.
- स्किल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है.
- इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है.
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कंपनी सेक्रेटरी (CS) पद पर होती है.
कंपनी सेक्रेटरी की सैलरी कितनी होती है? CS ki Salary
कंपनी सेक्रेटरी (CS) की शुरूआती सैलरी 40,000 रूपये से 70,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. वेतन के अलावे कई प्रकार की भत्ते मिलती है. विभिन्न कंपनियों में कंपनी सेक्रेटरी की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है. विदेशी कम्पनियों में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) को महीने के एक लाख रूपये तक सैलरी मिलती है.
Company Secretary ka Course
- फाउंडेशन प्रोग्राम (Foundation course)- 8 माह
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Programme)- 9 माह
- प्रोफेशनल प्रोग्राम- (Professional Programme)-15 माह
Company Secretary Course Kaise Kare?
- कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स करने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास करें.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का Foundation Programme में एडमिशन ले सकते हैं.
- फाउंडेशन प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए बारहवीं पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
- वर्ष में दो बार फरवरी-मार्च और अगस्त-सितम्बर में फाउंडेशन प्रोग्रम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन निकलता है, उस समय आवेदन करें.
- entrance exam का आयोजन ICSI वर्ष में दो बार करती है.
- फरवरी-मार्च में एप्लीकेशन करने पर दिसम्बर में एग्जाम होता है.
- और अगस्त-सितम्बर में एप्लीकेशन करने पर जून में एग्जाम होता है.
- एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करके, फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
- और फाउंडेशन कोर्स की पढाई अच्छे से करनी होगी.
- फाउंडेशन कोर्स पूरा होने के बाद CS Foundation Programme का सर्टिफिकेशन मिलेगा.
- आप चाहे तो, फाउंडेशन प्रोग्राम करने के बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.
- अगर आप Graduation पास करने के बाद company secretary course करना चाहते हैं, तो फाउंडेशन कोर्स नहीं करना होगा, डायरेक्ट executive programme में एडमिशन मिलेगा.
- फरवरी और अगस्त दो बार एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है.
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम उत्तीर्ण करने के बाद प्रोफेशन कोर्स में एडमिशन मिलता है.
- आप चाहे तो, एग्जीक्यूटिव कोर्स करने के बाद professional programme कर सकते हैं.
- कंपनी सेक्रेटरी कोर्स करने के बाद CS की डिग्री मिलती है.
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स (CS Course)का फीस कितना होता है?
- फाउंडेशन कोर्स/ प्रोग्राम की फीस- 3600 रूपये
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की फीस- 7750 रूपये (कॉमर्स स्ट्रीम में 12th कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की फीस 7000 रूपये)
- प्रोफेशनल प्रोग्राम की फीस- 12000 रूपये
इसे भी पढ़े- MBA Kaise Kare? MBA ke Liye Qualification