Lab Technician Kaise Bane? Lab Technician ke Liye Qualification, Salary लैब टैक्नीशियन बनने के लिए क्या करें?

जब हम बीमार होते हैं, तो डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेकर स्वास्थ्य की जाँच करवाने जाते हैं. और जब डॉक्टर से मिलते हैं, तो कुछेक स्थिति या कुछ गंभीर समस्याओं में इलाज से पहले डॉक्टर हमें कुछ टेस्ट या जाँच करवाने के लिए लेबोरेटरी या लैब भेज देते हैं, जहाँ Lab Technician होता है. लैब टैक्नीशियन मरीज का सैम्पल लेकर, जाँच करता हैं और जाँच का रिपोर्ट तैयार करता है. तो आज आप जानेंगे Lab Technician Kaise Bane? मेडिकल लैब टैक्नीशियन बनने के लिए क्या करें? Lab Technician ke Liye Qualification

Lab Technician Kya Hota Hai?

लैब तकनीशियन वह व्यक्ति होता है, जो लैब/ लेबोरेटरी में कार्य करता है. लैब तकनीशियन का काम होता है, मरीजों (पीड़ित व्यक्ति) से सैम्पल लेना और उस सैम्पल को लेबोरेटरी में टेस्ट करके, मरीज का रिपोर्ट तैयार करना. मरीज का जांच या टेस्ट करने के अलावे लेबोरेटरी की साफ-सफाई व लैब में उपयोग की गयी उपकरण को साफ करना होता है. साधारण शब्दों में कहे तो लैब टेक्नीशियन का काम मरीज का टेस्ट करना एवं लेबोरेटरी की साफ-सफाई व लेबोरेटरी को मेन्टेन रखना होता है.

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए क्या करें?

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से science strim में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. बारहवीं साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करने के बाद Lab Technician का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करें. आप डिप्लोमा ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स (DMLT)/ B.Sc in Medical Laboratory Technology / बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) कोर्स कर सकते हैं.

कोई भी कोर्स करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन जॉब के लिए किसी अस्पताल या मेडिकल लेबोरेटरी में आवेदन कर सकते हैं. या आप ऑनलाइन साइट्स पर भी लैब टेक्नीशियन जॉब सर्च कर सकते हैं. कई लेबोरेटरी सेंटर लैब तकनीशियन के लिए वैकेंसी सूचना साइट्स पर डालती है.

इसके अलावे राज्य के सरकारी अस्पतालों के लेबोरेटरी में लैब टेक्नीशियन की भर्ती हेतु, राज्य सरकार समय-समय पर Lab Technician Recruitment सूचना जारी करती है. जब प्राइवेट या सरकारी किसी भी लेबोरेटरी में लैब टेक्नीशियन की भर्ती हेतु, एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.

अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल या लेबोरेटरी सेंटर में लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको interview क्लियर करना होगा. वहीँ अगर आप Government Laboratory लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको Written Test और इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

Lab Technician ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से science strim में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Lab Technician Course (डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स) किया होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)/ B.SC in Medical Laboratory Technology/ Bachelor in Medical Laboratory Technology (BMLT) कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Lab Technician ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और आवेदक लैब टेक्नीशियन का डिप्लोमा/ डिग्री (DMLT/ BMLT) कोर्स किया होना चाहिए.
  • DMLT/ BMLT कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • अंग्रेजी और हिंदी Languageअच्छी होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी को computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. जैसे- (Ms office, Ms-excel) चलाना आना चाहिए.
  • और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार का कैलकुलेशन अच्छा होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी में टीम में काम करने (team working skill) का स्किल होना चाहिए.

Lab Technician Kaise Bane?

  • लैब टेक्नीशियन बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से science strim में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करने के बाद Lab Technician कोर्स करें.
  • आप लैब टेक्नीशियन का diploma या degree कोर्स (DMLT/ BMLT) कर सकते हैं.
  • Lab Technician डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करने के बाद लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर राज्य के सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल के लेबोरेटरी में लैब टेक्नीशियन की भर्ती हेतु, लैब टेक्नीशियन job notification निकलती रहती है.
  • जब Lab Technician Recruitment के लिए वैकेंसी सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • एप्लीकेशन ऑनलाइन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू देना होगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर लैब टेक्नीशियन के लिए सिलेक्शन होगा.
  • अगर आप किसी private हॉस्पिटल या लेबोरेटरी में लैब टेक्नीशियन बनने के लिए आवेदन करते हैं, तो केवल इंटरव्यू देना होगा.
  • प्राइवेट लेबोरेटरी/ अस्पताल केवल इंटरव्यू के आधार पर लैब टेक्नीशियन की भर्ती करती है.

लैब टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

  • प्राइवेट सेक्टर में लैब टेक्नीशियन की सैलरी 10,000 रूपये से 25,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है.
  • जबकि सरकारी लैब टेक्नीशियन की सैलरी 30,000 रूपये से 45,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है.

लैब टैक्नीशियन का सेलेक्शन प्रोसेस 

सरकारी लैब टेक्नीशियन का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होता है. अगर आप किसी सरकारी अस्पताल/ लैब में लैब तकनीशियन की जॉब पाना चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा. वहीँ प्राइवेट लैब टेक्नीशियन का सिलेक्शन केवल इंटरव्यू के माध्यम होता है. अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल के लैब में लैब टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते हैं, इंटरव्यू के माध्यम से जॉब मिल जायेगा.

Lab Technician ka course

  • Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
  • B.SC in Medical Laboratory Technology
  • Bachelor in Medical Laboratory Technology (BMLT)

Lab Technician Course ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम (PCM/ PCB) में 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.

लैब टेक्नीशियन कोर्स कैसे करें?

  • लैब टेक्नीशियन का कोर्स करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12th कक्षा 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • साइंस स्ट्रीम में बारहवीं पास करने के लैब टेक्नीशियन का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में एडमिशन लें.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में diploma in medical laboratory technology या बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लें.
  • अगर आप सरकारी संस्थान से लैब टेक्नीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि सरकारी संस्थान प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन लेती है.
  • लेकिन अगर आप प्राइवेट संस्थान से लैब टेक्नीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो बिना प्रवेश-परीक्षा के भी एडमिशन ले सकते हैं.
  • क्योंकि कुछ प्राइवेट संस्थान बिना एंट्रेंस एग्जाम के दाखिला लेती है.
  • डिप्लोमा या डिग्री किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर अच्छे से पढाई करें और कोर्स पूरा करें.
  • कोर्स पूरा होने के बाद लैब टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट मिलेगा.

लैब टेक्नीशियन कोर्स कितने साल का होता है?

  • डिप्लोमा कोर्स (DMLT) की अवधि 2 वर्ष होता है.
  • और डिग्री कोर्स/ बैचलर डिग्री कोर्स (BMLT) की अवधि 3 वर्ष होता है.

Lab Technician Course ki Fees Kitni Hai?

लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स की फीस अलग-अलग होता है. विभिन्न कॉलेज में लैब टेक्नीशियन कोर्स का फीस भिन्न-भिन्न होता है. लैब टेक्नीशियन कोर्सेज की फीस कॉलेज पर निर्भर करी है.

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स की फीस 20,000 से 80,000 रूपये तक होता है.
  • बीएससी इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी और बैचलर डिग्री इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) कोर्स की फीस 1 लाख रुपये से 3 लाख रूपये होता है.

इसे भी पढ़ें- Pharmacist (फार्मासिस्ट) Kaise Bane?

1 thought on “Lab Technician Kaise Bane? Lab Technician ke Liye Qualification, Salary लैब टैक्नीशियन बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!