बीएसएफ यानि बॉर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर आदि पद होता है. बीएसफ में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) का पद उच्च रैंक की होती है. आपमें से कई लोग भारतीय सेना के बीएसएफ (BSF) यानि सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल की नौकरी पाना चाहते होंगे. तो आज आप जानेंगे BSF Head Constable Kaise Bane? बीएसएफ हेड कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? BSF Head Constable ke Liye Qualification, Height क्या होना चाहिए?
BSF Kya Hota Hai?
BSF का फुल फॉर्म Border Security Force होता है, जिसे हिंदी में ‘सीमा सुरक्षा बल‘ कहते हैं. बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (बीएसएफ) देश की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. बीएसएफ भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बल है, जो गृह मंत्रालय के अधीन होता है.
बीएसएफ का गठन 1 दिसम्बर 1965 को भारत सीमा की सुरक्षा व निगरानी के लिए की गयी थी. सीमा सुरक्षा बलों का मुख्य काम अन्तराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय देश की सीमा की निगरानी करना होता है. देश की रक्षा के लिए भारतीय सीमाओं पर काफी संख्या में सीमा सुरक्षा बल तैनात होते हैं. जब भी कोई पडोसी देश भारत की सीमाओं पर आक्रमण करती है, तो बीएसएफ के जवान अपराध को रोकते हैं.
BSF Head Constable बनने के लिए क्या करें?
बीएसफ में हेड कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता बोर्ड से बारहवीं कक्षा, इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण करें. 12वीं कक्षा पास करने के बाद BSF Head Constable के लिए आवेदन करें. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) समय-समय पर हेड कांस्टेबल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification निकालती है.
जब बीएसएफ Head constable Recruitment के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय online apply करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा. आवेदन करने के बाद बीएसएफ हेड कांस्टेबल चयन परीक्षा की तैयारी करें. क्योंकि लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से बीएसफ हेड कांस्टेबल का सिलेक्शन होता है. यानि बीएसएफ हेड कांस्टेबल का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
BSF Head Constable ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/ बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास बारहवीं कक्षा/ सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए.
BSF Head Constable ke Liye Height
- पुरुष अभ्यर्थी का लम्बाई (हाइट) 165 cm और महिला अभ्यर्थी का हाइट 155 cm होना चाहिए.
- अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162.5 cm और महिला उम्मीदवार की हाइट 150 cm होनी चाहिए.
- सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का छाती 77 cm और फुलाने पर 82cm होना चाहिए.
- एसटी केटेगरी पुरुष उम्मीदवार की छाती 71 cm और फुलाने पर 81 cm होना चाहिए.
BSF Head Constable ke Liye Eligibility ( Qualification, Age Limit, Height)
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.
- पुरुष अभ्यर्थी का हाइट 165 cm और महिला अभ्यर्थी का हाइट 155 cm होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार का छाती (chest) 77 cm और फुलाने पर 82cm होना चाहिए.
- अभ्यर्थी की आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए.
BSF Head Constable Kaise Bane?
- बीएसएफ हेड कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास करने के बाद बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन करना होगा.
- BSF या सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर हेड कांस्टेबल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब BSF Head Constable Recruitment के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन application करना होगा.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा.
- आवेदन करने के बाद बीएसएफ हेड कांस्टेबल चयन के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होता है.
- कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (written test) पास करने के बाद शारीरिक दक्षता व मापन परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- physical test में सफल होने के बाद मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- सभी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने के वाले उम्मीदवारों का चयन होता है.
- चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग होता है, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद बीएसएफ हेड कांस्टेबल पद पर नियुक्ति होता है.
BSF Head Constable ki Salary Kitni Hoti Hai?
बीएसएफ हेड कांस्टेबल की शुरूआती सैलरी 38500 रूपये से 44500 रूपये प्रतिमाह होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. बीएसएफ हेड कांस्टेबल को वेतन के अलावे कई प्रकार की भत्ते मिलती है. जैसे- महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि.
BSF Head Constable ka Selection Process
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापन परीक्षा (PST) मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा बीएसएफ हेड कांस्टेबल का सिलेक्शन होता है. सभी टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन बीएसएफ हेड कांस्टेबल पद के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें- Indian Navy Kaise Bane? Navy ke Liye Yogyata