लैब अटेंडेंट (Laboratory Attendant) का पद केंद्र एवं राज्य स्तर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों (सरकारी एवं निजी अस्पतालों) में होता है. लैब अटेंडेंट या लेबोरेटरी अटेंडेंट पद की जॉब लगभग सभी अस्पतालों के पैथोलोजी विभाग में होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Lab Attendant Kaise Bane? Lab Attendant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Laboratory Attendant/ Lab Attendant Kaise Bane? के बारे में. लैब अटेंडेंट का सैलरी कितना होता है?
Laboratory Attendant Kya Hota Hai?
लैब अटेंडेंट या लेबोरेटरी अटेंडेंट ‘चतुर्थ श्रेणी‘ का कर्मचारी होता है. इनका काम लैब असिस्टेंट को उनके कार्य में सहायता (असिस्ट) करना होता है और लैब में प्रयुक्त होने वाली उपकरणों की साफ-सफाई, रख-रखाव आदि कार्य होता है.
केंद्र एवं राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब अटेंडेंट का पद होता है. सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के Pathology Department (पैथोलोजी विभाग) में भी लैब अटेंडेंट का पद होता है.
Lab Attendant/ Laboratory Attendant Kaise Bane?
- लैब अटेंडेंट या लेबोरेटरी अटेंडेंट बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा की परीक्षा पास करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम (PCB subject) में उत्तीर्ण करें.
- साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से Laboratory Attendant/ Lab Technician डिप्लोमा कोर्स करें.
- एक वर्ष का Diploma Course करने के बाद किसी सरकारी/ निजी शैक्षणिक संस्थान, प्रयोगशाला या किसी प्राइवेट अस्पताल के पैथोलोजी विभाग में लैब अटेंडेंट की जॉब पा सकते है.
- सरकारी संस्थानों में लेबोरेटरी अटेंडेंट की भर्ती हेतु समय-समय पर Laboratory Attendant Vacancy निकलता है, उस समय आवेदन करें.
- आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा, इंटरव्यू) पास करना होगा.
- भर्ती परीक्षा पास करने पर लैब अटेंडेंट पद में सेलेक्शन होगा.
Laboratory/ Lab Attendant ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम PCB subject में उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma in Laboratory Attendant/ Diploma in Laboratory Technician कोर्स किया हो.
Lab Attendant ke Liye Yogyata (Lab Attendant Age)
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
- कुछ संस्थानों में अधिकतम उम्र-सीमा 27/ 30 वर्ष होता है.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.
Lab Attendant ka Salary Kitna Hai?
लेबोरेटरी/ लैब अटेंडेंट का सैलरी 5200-20200 रूपये प्रतिमाह है. और Grade Pay पर 1900 रूपये प्रतिमाह दी जाती है. प्राइवेट एवं सरकारी विभागों में लैब अटेंडेंट का सैलरी अलग-अलग होता है.
चयन प्रक्रिया- Lab Attendant ka Selection Process
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और लैब अटेंडेंट कार्य अनुभव के माध्यम से लैब अटेंडेंट का सेलेक्शन होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद Written exam होता है, लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में सफल होने पर सेलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें- Lab Technician Kaise Bane? लैब तकनीशियन का कोर्स