लैब असिस्टेंट कैसे बने? Lab Assistant ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल, कॉलेज) में लैब यानि प्रयोगशाला होता है. लैब का संचालन व रख-रखाव हेतु लैब असिस्टेंट होता है. जो प्रयोगशाला में शिक्षकों व बच्चों को प्रायोगिक कार्य करने, सीखने-समझने में मदद करता है तथा लैब का रख-रखाव करता है. तो आज आप जानेंगे Lab Assistant Kaise Bane? लैब असिस्टेंट का सैलरी कितना होता है? Lab Assistant ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?

Lab Assistant Kya Hota Hai?

लैब असिस्टेंट शैक्षणिक संस्थानों के लैब यानि प्रयोगशाला का संचालक व असिस्टेंट होता है, जो लैब में शिक्षकों व बच्चों को प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) कार्य करने में सहायता करता हैं. केंद्र व राज्य सरकार के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी आदि शैक्षणिक संस्थानों में साइंस लैबोरेटरी (science Laboratory), लैब यानि विज्ञान प्रयोगशाला होता है. जिसके रख-रखाव व संचालन व प्रयोगिक कार्य में शिक्षकों व बच्चों को सहायता करने हेतु, शिक्षा विभाग लैब असिस्टेंट की भर्ती की जाती  है.

लैब असिस्टेंट का काम क्या होता है?

लैब असिस्टेंट का काम स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के लैब यानि प्रयोगशाला में शिक्षकों व बच्चों को प्रायोगिक कार्य (practical) में सहायता करना और लैब का रख-रखाव व लैब की आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध करवाना होता है.

लैब असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें?

लैब असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से science strim में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन या जीवविज्ञान) में Graduation करें. साइंस सब्जेक्ट ग्रेजुएशन करने के बाद लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.

समय-समय पर शैक्षणिक संस्थानों की लैब असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु स्टाफ सिलेक्शन कमीशन notification जारी करती है. जब Lab Assistant ka Vacancy निकलता है, उस समय अप्लाई करें. एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी करें. क्योंकि लिखित परीक्षा के माध्यम से लैब असिस्टेंट का सिलेक्शन होता है.

Lab Assistant ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में PCB/ PCM सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा (10+2) हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय (भौतिकी/ रसायन/ जीव विज्ञान) में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.

Lab Assistant ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.

Lab Assistant Kaise Bane?

  • लैब असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास करें.
  • साइंस सब्जेक्ट में 12वीं पास करने के बाद लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर शैक्षणिक संस्थानों में लैब असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) notification जारी करती है.
  • जब Lab Assistant ka Vacancy निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बाद चयन होगा.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति लैब असिस्टेंट के लिए होता है.

लैब असिस्टेंट का सैलरी कितना होता है?

लैब असिस्टेंट का शुरूआती सैलरी 18,000 रूपये से 28,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. पांच से आठ वर्ष तक कार्य करने के बाद अनुभव होने पर तीस हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी होता है.

Lab Assistant Selection Process in Hindi 

लिखित परीक्षा के माध्यम से लैब असिस्टेंट/ प्रयोगशाला सहायक का सिलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है. उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू होता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति लैब असिस्टेंट पद पर होती है.

लैब असिस्टेंट का जॉब कहाँ मिलेगा?

स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि अन्य शैक्षणिक संस्थनों में लैब असिस्टेंट का पद होता है. आप केंद्र व राज्य सरकार के माध्यमिक स्कूलों, उच्च माध्यमिक स्कूलओं, विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों और स्वायत्त महाविद्यालयों, आदि अन्य शैक्षणिक संस्थानों में लैब असिस्टेंट का जॉब मिलेगा.

इसके अलावे शोध संस्थानों, उच्च तकनीकी संस्थानों और कृषि शोध संस्थानों आदि में लैब असिस्टेंट या प्रयोगशाला सहायक की जॉब पाना सकते हैं.

इसे भी- Indian Navy Kaise Bane? Navy ke Liye Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!