Junior Hindi Translator Kaise Bane? SSC JHT ke Liye Qualification, Eligibility: SSC JHT का सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस

अगर आपकी हिंदी/ अंग्रेजी भाषा विषय अच्छी है, तो आप अनुवादक (ट्रांसलेटर) के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों, संस्थानों आदि में ट्रांसलेटर (अनुवादक) का पद होता है. तो आज आप जानेंगे कि Junior Hindi Translator Kaise Bane? जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए योग्यता/ SSC JHT ke Liye Qualification, Eligibility, Salary.

SSC JHT (Junior Hindi Translator) Kya Hota Hai?

SSC JHT का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Junior Hindi Translator (जूनियर हिंदी अनुवाद) होता है. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का शोर्ट या संक्षिप्त नाम JHT होता है. और एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती करती है. इसके के लिए एप्लीकेशन फॉर्म SSC JHT Recruitment के नाम से निकालती है.

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर बनने के लिए क्या करें?

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) बनने के लिए सबसे पहले आप हिंदी या अंग्रेजी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. उसके बाद हिंदी/ अंग्रेजी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करें. हिंदी/ अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर हिंदी  ट्रांसलेटर (JHT) के लिए आवेदन करें.

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) समय-समय पर Junior Hindi Translator की भर्ती हेतु एप्लीकेशन सूचना जारी करती है. जब जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ SSC JHT भर्ती एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा, क्योंकि एसएससी  जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का सिलेक्शन, लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है.

SSC JHT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi विषय में मास्टर डिग्री (master degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और हिंदी मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन में English अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर हो या परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी (English) विषय में मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और अंग्रेजी master degree में हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर हो या मास्टर डिग्री परीक्षा का माध्यम हिंदी होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से computer कोर्स किया हो.

SSC JHT ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए,
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • SC/ ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.
  • OBC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट होता है.

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार के पास हिदीं या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.
  • मास्टर डिग्री में हिंदी व अंग्रेजी दोनों विषय होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • computer typing हिंदी व अंग्रेजी दोनों विषयों में आनी चाहिए.
  • उम्मीदवार को translation (अनुवाद) का ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए.

Junior Hindi Translator Kaise Bane? SSC JHT Kaise Bane?

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi/ English में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • master degree उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन करें.
  • एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन समय-समय पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
  • जब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती हेतु,  SSC JHT Application Form निकालती है, उस समय online apply करें.
  • एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) होगा.
  • लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि एसएससी लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए करती है.
  • अगर आप लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपका सिलेक्शन होगा.
  • सिलेक्शन प्रोसेस पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) पद होती है.
  • केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संस्थानों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर होता है.

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का सैलरी/ SSC JHT ka Salary Kitna Hota Hai?

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ SSC JHT का सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक होता है. शुरूआती समय (जोइनिंग) में 35 हजार 400 रूपये के हिसाब से प्रतिमाह सैलरी दिया जाता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. वेतन के अलावे एक सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली सभी सुविधाएँ व भत्ते मिलती है. जैसे- महंगाई भत्ता, आवास भत्ता आदि.

SSC JHT Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ SSC JHT का सिलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा (written test) दो पेपर में होता है, पेपर I और पेपर II.

पेपर-I लिखित परीक्षा

पेपर I की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होती है. इसमें General Hindi और General English के 100-100 प्रश्न होता है. कुल मिलाकर 200 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. सभी प्रश्न objective type का होता है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का समय 2 घंटा निर्धारित होता है. इसमें Negative marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. इस पेपर में भाषा, साहित्य, शब्दों, मुहावरों एवं वाक्यांशों के प्रयोग, भाषा प्रयोग से सम्बंधित प्रश्न होता है.

पेपर-II लिखित परीक्षा

पेपर II की परीक्षा पेन-पेपर आधारित ऑफलाइन होता है. इसमें अनुवाद (translate) एवं निबंध (essay) पर आधारित 200 अंकों का वर्णात्मक प्रश्न होता है. इसमें दो गद्यांश होता है, एक गद्यांश हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद का और दूसरा गद्यांश अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का होता है. और दो निबंध का प्रश्न होता है. एक हिंदी तथा एक अंग्रेजी निबंध का प्रश्न होता है. परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.

इसे भी पढ़ें- SSC Stenographer (स्टेनोग्राफर) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!