JPSC ke Liye Qualification in Hindi: JPSC CSE ke Liye Qualification, Age Limit, Eligibility

अगर आप झारखण्ड प्रशासनिक सेवा (झारखण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस/ JAS) में करियर संवारना चाहते हैं, तो आपको झारखण्ड लोक सेवा आयोग यानि  जेपीएससी (JPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. अब आपके मन में सवाल होगा कि JPSC ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? तो आज आप जानेंगे JPSC CSE ke Liye Qualification, Age Limit के बारे में .

JPSC Kya Hai?

जेपीएससी (JPSC) यानि झारखण्ड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service commission) एक आधिकारिक संस्था है. जो झारखण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (JAS) या झारखण्ड की विभिन्न प्रशासनिक पदों की भर्ती हेतु, सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam) आयोजित करती है. जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से झारखण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के रिक्ति पदों पर भर्ती की जाती है. झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन वर्ष 2001 से झारखण्ड राज्य की प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु, प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर रही है.

JPSC ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Tech/ MBBS/ BDS आदि अन्य बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन/ बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

JPSC ke Liye Age Limit Kya Hai?

  •  उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (Reserve Category) और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  •  महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 वर्ष होना चाहिए.
  • SC/ ST पुरुष उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • एससी/ एसटी Female कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.

JPSC CSE ke Liye Qualification, Eligibility

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदवारों को छुट दिया जाता है.

JPSC Exam ka Pattern in Hindi

जेपीएससी यानि झारखण्ड लोक सेवा आयोग तीन चरणों में सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) आयोजित करती है. प्रथम दो चरणों की परीक्षा लिखित होती है, और अंतिम चरण की परीक्षा पर्सनालिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू होता है.

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार/ इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

यह झारखण्ड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (JPSC CSE) की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें General Studies का दो पेपर होता है. दोनों पेपर कुल 100-100 अंकों का होता है. यानि प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों का होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय (MCQs) होते हैं. प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होता है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. एक प्रश्न पत्र या पेपर के लिए परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

इसमें कुल 6 पेपर होता है. प्रथम पेपर (paper I) क्वालीफाइंग पेपर होता है. मुख्य परीक्षा का पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है. सभी पेपर में व्याख्यात्मक प्रश्न (Descriptive type) होता है. प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटा का समय निर्धारित होता है.

प्रश्न-पत्र (Paper)विषय (Subject)कुल अंक (Total Marks)परीक्षा का समय ( Time)
paper-IGeneral Hindi & General English (50-50 अंक)100 (Qualifying paper)3 घंटा
paper-IILanguage & Literature1503 घंटा
paper-IIIHistory and Geography2003 घंटा
paper-IVIndian Constitution and Polity2003 घंटा
paper-VIndian Economy2003 घंटा
paper-VIGeneral Science2003 घंटा
  कुल अंक 950 

 

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक व मुख्य लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता है. इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है, जो पर्सनालिटी टेस्ट होता है.

इसे भी पढ़ें- IAS (आईएएस) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!