जब भी किसी महिला को स्त्री रोग यानि पीरियड्स, प्रेगनेंसी, डिलीवरी जैसी आदि समस्या होती है, तो वह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist) से संपर्क करती हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यानि गायनोकोलोजिस्ट, स्त्री से सम्बंधित होने वाली बिमारियों, समस्याओं का उपचार व निदान करती है. तो आज आप जानेंगे Stri Rog Visheshgya Doctor Kaise Bane? Gynecologist Kaise Bane? स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए क्या करें? Gynocologist ke Liye Qualification.
Gynecologist Kaun Hota Hai?
गायनेकोलोजिस्ट (Gynecologist) स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक (डॉक्टर) होता है, जो स्त्री रोगों का उपचार और निदान करता है. महिलाओं या स्त्रियों से सम्बंधित समस्याएँ जैसे- पीरियड्स या मासिक धर्म, प्रजनन, गर्भधारण या प्रेगनेंसी, प्रसूति व प्रसव आदि समस्याओं का उपचार व निदान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करता है. रोगों का इलाज सर्जिकल और मेडिकल प्रोसीजर दोनों प्रक्रियाओं से करती है.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist) बनने के लिए क्या करें?
- गायनेकोलोजिस्ट यानि स्त्री रोगी विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप science strim में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- 12वीं साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस कोर्स (MBBS) में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम के लिए आवेदन करें.
- और NEET Exam अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करें.
- क्योंकि नीट एग्जाम के रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है.
- नीट यानि नेशनल एलिगिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल कॉलेज में MBBS पाठ्यक्रम में एडमिशन लें.
- और एमबीबीएस कोर्स की पढाई अच्छे से करें. साथ ही 1वर्ष का इंटर्नशिप जरुर करें.
- एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद Gynecology में Master’s Degree करना होगा.
- मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए NEET PG के लिए आवेदन करना होगा और नीट पीजी उत्तीर्ण करना होगा.
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन गायनोकॉलोजी (M.S) या डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन गायनोकॉलोजी (M.D) कोर्स करना होगा.
- उसके बाद इंटर्नशिप करना होगा.
Gynecologist ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से science strim में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50%अंकों में उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/ संस्थान से MBBS (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी) बैचलर डिग्री उत्तीर्ण किया हो और 1 साल का इंटर्नशिप किया हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान से Gynecology में Master Degree किया हो.
- Master of Surgery in Gynecology (M.S) या Doctor of Medicine in Gynecology (M.D) कोर्स किया हो.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए कोर्स
- किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS बैचलर डिग्री Course करना होगा.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Gynecology में Master’s Degree कोर्स करना होगा.
- 12th साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने के बाद NEET प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है.
- एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद Gynecology मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन मिलता है.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने? Gynecologist Kaise Bane?
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर या Gynecologist बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में PCB subject में उत्तीर्ण करें.
- 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट (NEET) नामक प्रवेश-परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- प्रति-वर्ष नीट एग्जाम के लिए आवेदन निकलता है, उस समय एप्लीकेशन करें.
- और NEET यानि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करें.
- क्योंकि नीट एग्जाम के रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है.
- नीट एग्जाम उत्तीर्ण करके मेडिकल कॉलेज में MBBS Course में एडमिशन लें.
- और अच्छे से 5 वर्षों का एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढाई करें. (जिमसें 1 वर्ष का इंटर्नशिप होता है).
- एक साल का इंटर्नशिप भी अच्छे से करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान में Gynecology Master’s Degree कोर्स में एडमिशन लें.
- NEET PG उत्तीर्ण करके, गायनोकॉलोजी मास्टर डिग्री या post graduate course में एडमिशन ले सकते हैं.
- गायनोकॉलोजी में M.S/ M.D कोर्स करें.
- मास्टर डिग्री पूरा होने के बाद सीनियर इंटर्नशिप प्रोग्राम करें.
- Internship पूरा होने के बाद आप स्त्री रोग विशेषज्ञ या गायनोकॉलोजिस्ट बन जायेंगे.
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में गायनोकॉलोजी डॉक्टर बन सकते हैं.
- इसके अलावा आप अपना खुद का क्लिनिक खोलकर स्त्री रोगों का इलाज कर सकते हैं.
Gynecology Course Kaise Kare?
- गायनोकॉलोजी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आप साइंस स्ट्रीम में PCB सब्जेक्ट में 12th पास करें.
- उसके बाद NEET नामक एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन करें और नीट एग्जाम अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करें.
- नीट एग्जाम पास करके MBBS कोर्स में एडमिशन लें और एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण करें.
- MBBS डिग्री प्राप्त करने के बाद NEET PG के लिए एप्लीकेशन करें और नीट पीजी अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करें.
- एमबीबीएस व नीट पीजी उत्तीर्ण करने के बाद Gynecology Master’s Degree कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
- गायनोकॉलोजी में M.S (मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन गायनोकॉलोजी) / M.D (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन गायनोकॉलोजी) कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
- और गायनोकॉलोजी मास्टर्स डिग्री की पढाई अच्छे से करना होगा.
- मास्टर डिग्री की पढाई पूरी होने के बाद सीनियर इंटर्नशिप प्रोग्राम करना होगा.
Gynecology course me Admission ke Liye Qualification
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में PCB सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/ संस्थान से एमबीबीएस (MBBS) बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- गायनोकॉलोजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एमबीबीएस डिग्री होना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें- BDS Course Kaise Kare? डेंटिस्ट कैसे बने?