NEET Kya Hai? NEET Exam ke Liye Eligibility, Qualification, Age: नीट का एग्जाम पैटर्न

वर्त्तमान समय में अधिकांश विद्यार्थी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इस क्षेत्र में जाने के लिए बारहवीं कक्षा की पढाई साइंस सब्जेक्ट में पूरी करते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि मेडिकल सेक्टर में जाने के लिए इसके बाद क्या करना होगा. बारहवीं कक्षा पास करने के बाद नीट एग्जाम के लिए आवेदन करना पड़ता है. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि NEET ke Liye Eligibility क्या होना चाहिए.

भारत में मेडिकल के बैचलर कोर्स (एमबीबीएस और बीडीएस) में प्रवेश पाने के लिए नीट नामक एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. नीट प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. प्रवेश परीक्षा के रैंक के आधार पर कॉलेज में सीट मिलता है, जिनका रैंक अच्छा होता है, उनका सिलेक्शन सरकारी कॉलेज में होता है.

NEET ka Full Form Kya Hota Hai?

नीट का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है. हिंदी में इसे ‘ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश-परीक्षा कहते हैं.

NEET Kya Hai?

नीट राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश-परीक्षा है. इस प्रवेश-परीक्षा के द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस कोर्स में प्रवेश मिलता है. नेशनल एलिजबिलिटी कॉम एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त रैंक के आधार पर सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है, नीट एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करता है. एनटीए वर्ष में दो बार नीट एग्जाम के लिए सुचना जारी करता है, और दो बार नीट परीक्षा आयोजित करता है.

अगर आप एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं, तो आपको नीट एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट एग्जाम का आयोजन करता है. बारहवीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को नीट एग्जाम में प्रवेश मिलता है.

NEET ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार कम से कम 40% अंक में बारहवीं पास होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उम्मीदवार भी नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक साइंस स्ट्रीम (PCB) में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंको में पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • एनआरआई, पीआईओ और विदेशी स्टूडेंट्स भी नीट के योग्य है.

नीट के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे आपको बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • उसके बाद जब नीट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट एग्जाम के लिए वर्ष में दो बार आवेदन पत्र जारी करता है.
  • एनटीए के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नीट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

इसे भी पढ़ें: CTET Paper I ka Syllabus Kya Hai?

नीट का एप्लीकेशन फीस कितना है? 

  • जनरल केटेगरी अभ्यर्थी के लिए 1500 रूपये होता है.
  • एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी कैंडिडेट के लिए फीस 400 रूपये होता है.
  • ओबीसी/ जनरल/ इडब्लूएस (एनसीएल) कैंडिडेट्स के लिए 1400 रूपये होता है.

NEET ka Exam Pattern Kya Hai?

  • नेशनल एलिजिबिलिटी कॉम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) का प्रश्न पत्र तीन खंड में होता है.
  • खंड A- फिजिक्स, खंड B -केमिस्ट्री, खंड C- बायोलॉजी (बॉटनी, जूलॉजी)
  • नीट एग्जाम कुल 720 अंकों का होता है, कुल 180 प्रश्न होता है.
  • फिजिक्स (45 प्रश्न), केमिस्ट्री (45 प्रश्न), Biology – 90 प्रश्न (बॉटनी- 45, जूलॉजी- 45)
  • सही उत्तर के लिए 4 marks निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, एक गलत उत्तर पर 1 अंक का कटौती होता है.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होते हैं.
  • एग्जाम का समय 3 घंटा निर्धारित होता है.
    परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से Offline होता है.
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में प्रश्न-पत्र होता है.

इसे भी पढ़ें: MBBS ke Liye Qualification 

8 thoughts on “NEET Kya Hai? NEET Exam ke Liye Eligibility, Qualification, Age: नीट का एग्जाम पैटर्न”

  1. Sir ek doubt hai
    12th me agar additional me biology hai toh neet ki exam de sakte. Hai
    Aur 11th only maths se kiya ho

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!