नमस्कार दोस्तों! अगर आप Gramin Dak Sevak नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Jammu & Kashmir Postal Circle (JK Postal Circle Recruitment 2020) ने Jammu Kashmir GDS Vacancy 2020 (ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती) के लिए रोजगार सूचना निकाली है. अगर आप Gramin Dak Sevak Vacancy 2020 में रूचि रखते हैं, तो आप Jammu & Kashmir Gramin Dak Sevak Bharti 2020 पढ़ते रहिये.
जम्मू एंड कश्मीर पोस्टल सर्किल (JK Postal Circle Recruitment 2020) ने ग्रामीण डाक सेवक (Branch Postman/ Assistant Branch Postman & Dak Sevak) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. Jammu & Kashmir Postal Circle ने इसकी सूचना 06 जून 2020 को जारी की है.
अगर आप Gramin Dak Sevak Job में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो आप J&K Gramin Dak Sevak Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Jammu & Kashmir Postal Circle Recruitment 2020 Notification (Gramin Dak Sevak Vacancy 2020)
Organization Name | Jammu & Kashmir Postal Circle (India Post) |
Post Name (पद का नाम) | Total Post (कुल पद) |
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) | |
Branch Postman | 442 |
Assistant Branch Postman | |
Dak Sevak | |
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया) | Online |
आवेदन शुल्क (Application Fee) (Jammu & Kashmir GDS Vacancy 2020)
- OBC/ EWS पुरुष कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस: Rs. 100/-
- ST/ SC/PWD & Female कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस: NIL (आवेदन शुल्क में छुट है)
- आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया (Payment Mode): Offline
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) (J&K Gramin Dak Sevak Vacancy 2020)
- रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 06 जुलाई, 2020
- Registration & Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 05 अगस्त, 2020
- Application Fee जमा करने की तिथि (Dates): 06 जुलाई से 05 अगस्त , 2020
इसे भी पढ़ें: Gramin Dak Sevak Kaise Bane?
उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 06-07-2020)
- कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
- उम्मीदवार की अधिकतम उम्र: 40 वर्ष
- उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)(Jammu & Kashmir Gramin Dak Sevak Bharti 2020)
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा (10th Class) पास होना चाहिए.
- दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
- उसके साथ ही स्थानीय भाषा (Local Language) का ज्ञान हो.
Apply Online For Jammu Kashmir GDS Vacancy 2020
Registration | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसे भी पढ़ें: Bank PO (पीओ) Kaise Bante Hai? Bank PO ke Liye Qualification
GDS Kya Hota Hai?
डाक विभाग भारतीय सूचना और प्रौद्योगिक मंत्रालय के अंतर्गत एक विभाग है. सरकार डाक विभाग के माध्यम से योजनाओं का विस्तार करना चाहती है. शहरों में योजनाएं पहुँच जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं समय से नहीं पहुँच पाती है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. जिसके कारण ग्रामीण जनता योजनाओं के लाभ से वंचित रहते हैं.
सभी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सरकार Gramin Dak Sevak की भर्ती करती है. ग्रामीण डाक सेवक का मुख्य कार्य पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना है. ताकि ग्रामीण नागरिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.
ग्रामीण डाक सेवक की चयन प्रक्रिया: GDS Selection Process in Hindi
भारतीय डाक विभाग Gramin Dak Sevak की भर्ती मेरिट के आधार पर करती है. 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनती है. जिन अभ्यर्थियों का हाई स्कूल में अच्छा अंक होता हैं, उनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है.
जिनका हाई स्कूल में अच्छा अंक होता है, उनका चयन ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए होता है. अगर आप भी ग्रामीण डाक सेवक बनना चाहते हैं, तो अच्छे अंकों में हाई स्कूल उत्तीर्ण करें.
ग्रामीण डाक सेवक का वेतन कितना है?
ग्रामीण डाक सेवक का वेतन पहले 10,000 रुपये था. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण डाक सेवक की मूल वेतन को (वेतन में वृद्धि) बढाकर 14500 रुपये कर दी है. इस तरह से जीडीएस का मासिक वेतन 14 हजार 500 रूपये है.