आज के समय में हर बच्चा पढ़-लिखकर एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है. दसवीं कक्षा पास करते ही बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगते हैं. कुछ बच्चे पढ़-लिखकर आईएएस, आईपीएस, पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो कुछ स्टूडेंट्स फ़ूड इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं. कई छात्र-छात्राएं फ़ूड इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Food Inspector Kaise Bane? फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? इस वजह से कई छात्र-छात्राएं अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Food Inspector Kaise Bane? खाद्य आपूर्ति विभाग में फ़ूड इंस्पेक्टर एक प्रतिष्ठित पद होता है. फ़ूड इस्पेक्टर की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग फ़ूड इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन करती है.फ़ूड इस्पेक्टर बनने के लिए ग्रेजुएशन पास करना पड़ता है, उसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है. केंद्र और राज्य स्तर पर फ़ूड इंस्पेक्टर की भर्ती होती है, आप अपनी रूचि के अनुसार राज्य या केंद्र स्तर पर फ़ूड इंस्पेक्टर बन सकते हैं.
अगर आप भी खाद्य आपूर्ति विभाग में फ़ूड इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Food Inspector ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Food Inspector Kya Hota Hai?
फ़ूड इंस्पेक्टर खाद्य आपूति विभाग का अधिकारी होता है. राज्य के प्रत्येक जिले में एक फ़ूड इंस्पेक्टर होता है. यह अपने जिले के खाद्य भंडारों में खाद्य सामग्रियों का जाँच करता है. फ़ूड इस्पेक्टर जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करती है. जाँच में अगर गड़बड़ी मिलता है, तो वह जन वितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ करवाई भी करती है.
इसके अलावे फूड इंस्पेक्टर अपने जिले के सभी खाद्य सामग्री उत्पादक फैक्ट्री और Food Distributor की नियमित रूप से जांच करती है. खाद्य विभाग का इंस्पेक्टर यह जाँच करता है कि खाद्य उत्पादक कंपनी सुरक्षा मानकों तथा स्वच्छता का पूरी तरह से ध्यान रखता है या नहीं. जिले के सभी राशन दुकानों की जाँच करती है, दुकानदार मिलावटी समान बेचकर , ग्राहकों से अनुचित मूल्य वसूल तो नहीं रहा है.
Food Inspector ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science/ Commerce/ Arts) में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण हो.
- 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation की डिग्री होनी चाहिए.
- Physics, Chemistry या Biology विषय में ग्रेजुएशन किये उम्मीदवारों को आरक्षण मिलता है.
Food Inspector ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 42 वर्ष होना चाहिए.
- विभिन्न राज्यों में आयु-सीमा भिन्न-भिन्न निर्धारित होता है.
- अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- फ़ूड इंस्पेक्टर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की देखने और सूंघने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए.
- जिससे ख़राब खाद्य पदार्थ को देखकर और सूंघकर पहचान सकें.
- अभ्यर्थी में शीघ्र फैसले लेने का गुण होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Income Tax Inspector Kaise Bane?
Food Inspector Kaise Bane?
- फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद Food Inspector के लिए आवेदन करना होगा.
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) समय-समय पर फ़ूड इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम Notification जारी करती है.
- जब Food Inspector Exam के लिए Application Form निकलता है, तब आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन खाद्य आपूर्ति विभाग में फ़ूड इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए होता है.
Food Inspector ki Salary Kitni Hoti Hai?
फ़ूड इंस्पेक्टर की सैलरी 30,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. Food Inspector Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि फ़ूड इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है? एक फ़ूड इंस्पेक्टर की सैलरी अच्छी-खासी होती है. वेतन के अलावे अन्य भत्ते मिलते हैं.
Food Inspector Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Food Inpector ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Food Inspector Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Food Inspector ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Police Inspector Kaise Bane?
Kya agar students chahe to apna interview Hindi main de sakta hai ya nhi
Yes
Food inspector exam ke liye application form kab nikalenge.
Exam ke liye konsi konsi book ki study karne padti hai
hi sir bahut acche sr sfgsz vdsda
bahut acccha