BSF Kaise Bante Hai? BSF ke Liye Height: बीएसएफ की सैलरी कितनी होती है?

आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत ‘सरकारी नौकरी‘ होती है. बेरोजगारी के कारण अधिकांश युवाएं भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं. कुछ लोग भारतीय सेना में आर्मी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं, तो कुछ लोग बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं. बीएसएफ भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बल और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. भारतीय सेना में रूचि रखने वाले अधिकांश युवाओं का सपना बीएसएफ ज्वाइन करना होता है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि BSF ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? BSF Kaise Bante Hai? निर्धारित शारीरिक मापदंड की जानकारी नहीं होने के कारण कई इच्छुक उम्मीदवार अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि BSF Join Karne ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? आपमें से काफी लोग बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते होंगे, लेकिन बीएसएफ ज्वाइन करना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत करना होगा. सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए. निर्धारित शारीरिक उंचाई, सीना अनिवार्य होता है.

यदि आप बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि BSF ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए?  तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

BSF ka Full Form Kya Hota Hai? 

बीएसएफ का फुल फॉर्म Border Security Force होता है. हिंदी में इसे ‘सीमा सुरक्षा बल’ कहते हैं.

BSF Kya Hota Hai? 

बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बल है, जो गृह मंत्रालय के अधीन होता है. यह देश की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. बीएसएफ का गठन 1 दिसम्बर 1965 को देश की सीमा की सुरक्षा व निगरानी के लिए की गयी थी. सीमा सुरक्षा बलों का मुख्य काम अन्तराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय देश की सीमा की निगरानी करना होता है. देश की रक्षा के लिए भारतीय सीमाओं पर काफी संख्या में सीमा सुरक्षा बल तैनात होते हैं. जब भी कोई पडोसी देश भारत की सीमाओं पर आक्रमण करती है, तो बीएसएफ के जवान अपराध को रोकते हैं.

BSF ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अगर आप बीएसएफ में ऑफिसर पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री (Graduation) होनी चाहिए.

BSF ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?

  • बीएसएफ पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 170 cm होना चाहिए.
  • और महिला अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 157  cm होना चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • छाती (Chest) कम से कम 80 cm हो और फुलाने पर 85 cm होना चाहिए.
  • केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना की माप निर्धारित होती है.

इसे भी पढ़ें: Police ki Taiyari Kaise Kare?

बीएसएफ के लिए योग्यता: BSF ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा (Age) में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दिया जाता है.
  • SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट मिलता है.
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • बीएसएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी तरह का गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए.

BSF Join Kaise Kare?

  • बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले हाई स्कूल (10+2) की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद Border Security Force के लिए आवेदन करना होगा.
  • सीमा सुरक्षा बल की भर्ती के लिए सरकार समय-समय पर Notification जारी करती है.
  • जब BSF ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण (Written Exam) होता है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक परीक्षा होता है.
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन बीएसएफ के लिए होता है.

BSF ka Selection Process Kya Hai? 

सीमा सुरक्षा बल का सिलेक्शन  लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच और साक्षात्कार के माध्यम से होता है.

लिखित परीक्षा: यह प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, भौतिकी, रासयान विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछा जाता है. लिखित परीक्षा में कुल 50 वैकल्पिक प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होता है, कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है.

शारीरिक परीक्षा: लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक फिटनेस टेस्ट होता है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है.

साक्षात्कार: यह अंतिम चरण की परीक्षा होती है. शारीरिक जाँच में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद बीएसएफ के लिए चयन होता है.

BSF Kaise Bante Hai? 

तो, यही है BSF ke Liye Height. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल BSF Join Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि BSF ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? BSF ka Selection Kaise Hota Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Air Force Kaise Bane?

9 thoughts on “BSF Kaise Bante Hai? BSF ke Liye Height: बीएसएफ की सैलरी कितनी होती है?”

  1. सर जो उसमे दीवार को जंप कराया जाता है उसकी कितनी ऊंचाई होती हैं

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!