Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? इंडियन नेवी का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2023

आज के समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं इंडियन नेवी (Indian Navy) ज्वाइन करना चाहते हैं. नौसेना भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिस तरह भारतीय वायुसेना और आर्मी सेना है. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कई युवाएं नौसेना में शामिल होना चाहते हैं. जब इंडियन नेवी भर्ती के लिए सुचना निकलता है, तभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करते हैं. आवेदन करने के बाद परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं. लेकिन Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. इस वजह से इंडियन नेवी एग्जाम में सफल नहीं हो पाते हैं और सपने अधूरे रह जाते हैं.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? इंडियन नेवी का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होता है. लिखित परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होता है. आप अपनी रूचि के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में पेपर दे सकते हैं. परीक्षा में हाई स्कूल (10+2) स्तर का प्रश्न पूछा जाता है. इसलिए अगर आप स्टूडेंट है और इंडियन नेवी ज्वाइन करने की सोच रहे हैं, तो बारहवीं कक्षा तक की पढाई अच्छे से करें. इससे इंडियन नेवी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने में आसानी होगी.

यदि आप इंडियन नेवी की तैयारी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Indian Navy Exam Pattern Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Indian Navy ka Selection Process Kya Hai?

इंडियन नेवी में सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य जाँच और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट होता है. इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाता है. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक जाँच होता है. केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में बुलाया जाता है. अंत में मेडिकल टेस्ट होता है, जो उम्मीदवार मेडिकल में सफल होते हैं, उनका चयन इंडियन नेवी के लिए होता है.

Indian Navy Exam ka Pattern Kya Hai?

इंडियन नेवी का एग्जाम पेपर हिंदी और अंग्रेजी दो माध्यम में होता है. आप अपनी रूचि के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा का पेपर दे सकते हैं. इंडियन नेवी परीक्षा में हाई स्कूल (Senior Secondary Level) स्तर का प्रश्न होता है.

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होता है.
  • अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान में.
  • प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होता है, चारों खंडों में कुल 100 प्रश्न होता है.
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाता है.
  • चारों खण्डों का प्रश्न पत्र हल करना अनिवार्य होता है और सभी खण्डों में उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है.

PCS Kya Hai? PCS ka Syllabus Kya Hai?

Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? 

इंडियन नेवी का पाठ्यक्रम (Indian Navy ka Syllabus) चार खण्डों में विभाजित होता है. अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान.

अंग्रेजी (English)

  • Use of pronouns
  • Verbs/Tense
  • Punctuation
  • Substituting Phrasal Verbs for Expression
  • Change Active To Passive/Passive To Active Voice
  • Passage
  • Proposition
  • Synonyms and Antonyms
  • Use of Adjectives
  • Correction of Sentences
  • Meanings of difficult Words
  • Determiners
  • Compound preposition.

विज्ञान ( Science)

  • भोजन, पोषण और स्वास्थ्य
  • फिजियोलॉजी और मानव रोग
  • गतिकी
  • गति के नियम
  • काम, ऊर्जा और शक्ति
  • सिस्टम गुरुत्वाकर्षण का मोशन
  • सॉलिड्स और तरल पदार्थ के मैकेनिक्स
  • ऊष्मा ऊष्मागतिकी
  • दोलन
  • भौतिक दुनिया और मापन
  • प्रकाशिकी
  • पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
  • परमाणु नाभिक
  • धातु और अधातु
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान
  • चुंबकत्व का चुंबकीय प्रभाव
  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरणा और प्रत्यावर्ती धारा

गणित (Mathematics)

  • मेट्रिक पद्दति
  • द्विघात समीकरण
  • आंकड़े
  • त्रिकोणमिति
  • अनुक्रम
  • भेद
  • द्विपद प्रमेय
  • आयताकार निर्देशांक की कार्टेशियन प्रणाली
  • सांख्यिकी
  • तीन आयामी ज्यामिति का परिचय
  • वृत्त
  • शंकुधारी खंड
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 

  • इतिहास
  • संस्कृति और धर्म
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • रक्षा, युद्ध और पड़ोसी
  • भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • भारत का भूगोल
  • राज्य-राजधानी और मुद्राएँ
  • भाषाएँ
  • खेल
  • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय घटनाएं
  • प्रख्यात व्यक्ति की जीवनी
  • लेखक
  • सामान्य नाम, पूर्ण रूप, और संकेताक्षर
  • खोजकर्ता
  • रोग और पोषण
  • पुरस्कार

Indian Navy Exam Ka Syllabus 

तो, यही है Indian Navy Exam ka Pattern. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि इंडियन नेवी एग्जाम में किस तरह का प्रश्न पूछा जाता है. Indian Navy Exam ka syllabus कैसा होता है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: CTET Paper I ka Syllabus Kya Hai? 

5 thoughts on “Indian Navy ka Syllabus Kya Hai? इंडियन नेवी का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2023”

  1. 10 me or 12 me % kam hai… toh sc candidate ko kya profit ho sakta hai isme.
    Or kitni % par woh navy ki tayiyri or selection paa sakta hai…
    Plss bataiye..

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!