Indian Navy Sailor Kaise Bane? Indian Navy Sailor ke Liye Yogyata: इंडियन नेवी में सिलेक्शन कैसे होता है?

आप सभी इंडियन नेवी (Indian Navy) यानि भारतीय नौसेना के नाम सुने होंगे. यह भारतीय सेना का समुद्री हिस्सा है, इसलिए इसे भारतीय नौसेना के नाम से जाना जाता है. नौसेना का मुख्य कार्य देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करना होता है. समुद्री तटों पर होने वाले आक्रमणों से देश को सुरक्षा प्रदान करती है. इंडियन नेवी में सेलर और ऑफिसर दो ग्रेड का पोस्ट होता है. आज के समय में अधिकांश युवा नेवी में सेलर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Indian Navy Sailor Kaise Bane? नेवी सेलर के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? इस वजह से कई इच्छुक युवा अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Indian Navy Join Kaise Kare? आपमें से काफी लोग इंडियन नेवी में शामिल होना चाहते होंगे, लेकिन नेवी में सेलर बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत करना होगा. इंडियन नेवी सेलर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास हो और बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में कम से कम 60%  अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए. पढाई के साथ ही निर्धारित शारीरिक योग्यता, उंचाई और सीना भी होना चाहिए.

यदि आप भारतीय सेना में इंडियन नेवी में रूचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि Indian Navy Sailor ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Indian Navy Kya Hota Hai?

इंडियन नेवी भारतीय सेना का महत्वपूर्ण अंग है. भारतीय सशस्त्र के तीन सेनाओं में नौसेना एक महत्वपूर्ण सेना है. यह देश को समुद्री तटों व जलमार्गों में होने वाले आक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करती है. जब समुद्री तटों में आक्रमण होता है, तब भारतीय नौसेना अर्थात इंडियन नेवी देश को आक्रमण से बचाती है.

Indian Navy Sailor ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या कंप्यूटर साइंस विषय होना चाहिए.

Indian Navy Sailor ke Liye Yogyta

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट मिलता है.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • किसी भी तरह का गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए.
  • आखों में किसी भी तरह का समस्या न हो, आपकी आँखों की रौशनी 6/6  होनी चाहिए.
  • शारीर में किसी भी तरह का टैटू नहीं होना चाहिए.

Indian Navy Sailor ke Liye Height

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 157 cm  होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की छाती (Chest) फुलाने पर 5 cm होना चाहिए.
  • उंचाई और आयु के अनुपात में शरीर का वजन होना चाहिए.

Indian Navy Sailor Kaise Bane?

  • इंडियन नेवी में सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Indian Navy Sailor के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर इंडियन नेवी सेलर की भर्ती के लिए Notification निकलता है.
  • जब Indian Navy Sailor Vacancy निकलती है, उस समय apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक परीक्षा (Physical Fitness Test) होता है.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
  • मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन इंडियन नेवी के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए नेशनल डिफेन्स अकादमी भेजा जाता है.
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इंडियन नेवी में सेलर की जॉब मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force Kaise Bane?

Navy Sailor ki Salary Kitni Hoti Hai?

इंडियन नेवी सेलर की सैलरी 9300 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4200 रूपये दिया जाता है. Navy me Sailor Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि नेवी सेलर की सैलरी कितनी होती है. भारतीय नौसेना की सैलरी अच्छी-खासी होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, पेंशन आदि भत्ते मिलते हैं.

Indian Navy me Selection Kaise Hota Hai?

भारतीय वायुसेना में सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है. परीक्षा का पेपर चार खंडों अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता में विभाजित होता है. प्रत्येक खण्ड में 25 प्रश्न होते हैं, कुल मिलाकर लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होता है. सभी प्रश्न Objective type के होते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित होता है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है, गलत उत्तर देने पर अंक काट लिया जाता है.

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार का शारीरिक जाँच होता है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल जाँच के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को चयन इंडियन नेवी के लिए होता है.

Indian Navy me Sailor Kaise Bane?

तो, यही है Indian Navy Sailor ke Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Indian Navy Sailor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा.और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि इंडियन नेवी में सिलेक्शन कैसे होता है? Indian Navy Sailor ke Liye Heigh कितनी होनी चाहिए?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment  कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Assistant Commandant (असिस्टेंट कमांडेंट) Kaise Bane?

8 thoughts on “Indian Navy Sailor Kaise Bane? Indian Navy Sailor ke Liye Yogyata: इंडियन नेवी में सिलेक्शन कैसे होता है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!