आप सभी आर्किटेक्चर का नाम सुने होंगे.आर्किटेक्चर ही बड़ी-बड़ी इमारतों का डिजाईन तैयार करती है.आज के समय में हर कोई सपनों का महल बनाना चाहता है. सपनों का महल बनाने के लिए पहले डिजाईन तैयार करना पड़ता है. घर का डिजाईन बनाने के लिए आर्किटेक्चर को बुलाते होंगे. आर्किटेक्चर आपकी पसंद की ईमारत का डिजाईन तैयार करके आपसे अच्छी-खासी फीस लेते होंगे.आर्किटेक्चर का काम और फीस के बारे में जानने के बाद आपके में सवाल आया होगा कि Architecture Kaise Bane? आर्किटेक्चर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है.
आज के समय में अधिकांश व्यक्ति आर्किटेक्चर की मदद से घर बनाना चाहते हैं. इस कारण आर्किटेक्चर की माँग बहुत बढ़ गयी है. आर्किटेक्ट की बढती डिमांड के कारण अधिकतर व्यक्ति आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Architecture Kaise Bante Hai? आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Architecture Kaise Bante Hai? अगर आप आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Architecture Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Architecture Kya Hota Hai?
ईमारत बनाने के लिए पहले घर का नक्शा/ डिजाईन तैयार करना पड़ता है. ईमारत या घर का डिजाईन तैयार करने वाले को आर्किटेक्चर कहते हैं. आर्किटेक्चर पेपर पर ईमारत का डिजाईन बनाकर दिखाता है, घर किस तरह का दिखेगा. आज के इस फैशन के युग में अधिकतर व्यक्ति घर बनाने के लिए आर्किटेक्चर से डिजाईन तैयार करवाते हैं. आर्किटेक्चर द्वारा बनायीं गयी डिजाईन के माध्यम से पहले ही देख लेते हैं कि घर बनने के बाद कैसा दिखेगा. आर्किटेक्चर द्वारा बनायीं गयी डिजाईन के अनुरूप ही बिल्डर घर का निर्माण करते हैं. साधारण भाषा में जो व्यक्ति इमारतों का डिजाईन तैयार करता है, उसे आर्किटेक्चर कहा जाता है.
Architecture Banne ke Liye Qualification
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Facility में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- 12th क्लास में गणित विषय (Mathematics) होना चाहिए.
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स किया हो.
Architecture Banne ke Liye Kya Kare?
- आर्किटेक्चर बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% पास करना होगा.
- 12th क्लास में गणित (Mathematics) विषय होना चाहिए.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद B.Arch Course करना होगा.
- बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स में नामांकन के लिए NATA एग्जाम के लिए Apply करना होगा और नाटा एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- क्योंकि कुछ आर्किटेक्चर कॉलेज Entrance Exam के माध्यम से एडमिशन लेती है.
- NATA एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने बाद बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन मिलता है.
- पांच वर्षीया Bachelor of Architecture Course की पढाई अच्छे से पूरी करनी होगी.
इसे भी पढ़े: Civil Engineer Kaise Bane?
Architecture Kaise Bane?
- आर्किटेक्चर बनने के लिए सबसे पहले आपको Science Facility में गणित विषय के साथ बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद B.Arch Course में एडमिशन लेना होगा.
- बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स की पढाई 5 वर्षों तक अच्छे से करनी होगी.
- Architecture course पूरा होने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में आर्किटेक्चर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- जैसे कंस्ट्रक्शन फर्म या कंसल्टेंसी फर्म में आर्किटेक्चर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- या आप अपना खुद का कंपनी/फर्म खोलकर लोगों के लिए काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
- इस तरह से आप आर्किटेक्चर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
Architecture ki Salary Kitni Hoti Hai?
आर्किटेक्चर की शुरूआती सैलरी 30,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह होती है. Architecture Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि आर्किटेक्चर की सैलरी कितनी होती है? शुरूआती दौर में प्रेशर के रूप सैलरी कम होती है. लेकिन जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन बढती है. आप खुद का फर्म शुरू करके आर्किटेक्चर का काम करके महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं.
आर्किटेक्चर का काम क्या होता है?
- आर्किटेक्चर का काम ईमारत या भवन का डिजाईन बनाना होता है.
- ग्राहक द्वारा बताई गयी ईमारत की डिजाईन को दस्तावेज पेपर पर बनाना और कस्टमर को दिखाना.
- कस्टमर की सुविधा, बजट और आवश्यकता के अनुसार डिजाईन के दस्तावेज में सुधार करना.
- घर के डिजाईन को ठेकेदारों, बिल्डर्स के अनुरूप रूपांतरित करना.
- भवन निर्माण कार्यों की देखरेख करना.
Architecture Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Architecture Banne ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Architecture Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि आर्किटेक्चर का काम क्या होता है? आर्किटेक्चर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Interior Designer Kaise Bane?