Interior Designer Kaise Bane? Interior Designing Course Kaise Kare? इंटीरियर डिज़ाइनर कि सैलरी

आजकल के बढ़ते फैशन के युग में हर कोई घर को सजाना चाहता है. घर बाहर से जितना सुन्दर लगता है, उतना ही सुन्दर अन्दर से भी होना चाहिए. बहुत से लोग अपने घरों को सजाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर को बुलाते हैं. इंटीरियर डिजाईनर घर के सामानों फर्नीचर आदि को सजाता है और घर को अंदर से खुबसूरत बनाता है. इसलिए वर्त्तमान समय में इनका माँगा काफी बढ़ गया है. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Interior Designer Kaise Bane? इसके लिए कितना पढाई करना होगा और कौन-सा कोर्स करना पड़ता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Interior Designer Kaise Bane? आपमें से काफी लोगों को घर सजाना अच्छा लगता होगा, घर का लुक, फर्नीचर आदि सजाने-सवांरने में रूचि होगा. यदि आप घर, ऑफिसर या किसी अन्य स्थान को सजाने में रूचि रखते हैं या आपमें क्रिएटिविटी का गुण है, तो आप इंटीरियर डिजाईन में करियर बना सकते हैं. अधिकांश व्यक्तियों का सपना इंटीरियर डिज़ाइनर बनना होगा, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करना होगा, पढाई के अलावे क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए.

यदि आप घर को सजाने-सवांरने में रूचि रखते हैं और यह जानना चाहते है कि Interior Designing Course Kaise Kare? इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Interior Designer Kya Hota Hai?

घर के आतंरिक हिस्सों को सजाने-सवांरने वाले व्यक्ति को इंटीरियर डिज़ाइनर कहा जाता है. यह घर के फर्नीचर, सामानों को सजाकर खुबसूरत बनाता है. जितना सुन्दर घर बाहर से दिखता है, उतना ही खुबसूरत अंदर से भी होना चाहिए. बहुत से लोगों का शौक घर को सजाने-सवांरने का होता है.

बहुत से लोग अपने घर को सजाने, क्रिएटिव लुक देने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर की सहायता लेते हैं. इंटीरियर डिज़ाइनर सामानों, फर्नीचर आदि को व्यवस्थित करके घर को अंदर से खुबसूरत बनाता है. घर, ऑफिस, भवन या किसी जगह को सजाकर क्रिएटिव  लुक देता है.

वर्त्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति घर को बाहर एवं अन्दर से खुबसूरत बनाने के लिए घर बनाते समय इंटीरियर डिज़ाइनर रखते हैं.

Interior Designer Banne ke Liye Kya Kare? 

  • इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Interior Designing Course करना होगा.
  • अपनी रूचि के अनुसार Diploma या डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
  • डिप्लोमा कोर्स करने के लिए दसवीं कक्षा 50% अंकों में पास करना होगा.
  • Interior Designing Degree course करने के लिए बारहवीं कक्षा (10+2) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी strim में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation कम से कम 60% अंकों में पास करना होगा.

Interior Designer Kaise Bane?

  • इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Facility में बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) प्राप्त करना होगा.
  • दसवीं कक्षा, 12th या ग्रेजुएशन के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Interior Designing डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा.
  • डिप्लोमा या Degree course करके आप रूम डिजाइनिंग, किचेन डिजाइनिंग, ऑफिसर डिजाइनिंग आदि में विशेषज्ञ (Specialist) बन सकते हैं.
  • इस प्रकार से आप इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं.
  • Interior Designer बनने के बाद किसी कम्पनी में Decorator पद की नौकरी पा सकते हैं.
  • या आप चाहे तो, खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.

Interior Designer ki Salary Kitni Hoti Hai?

इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी शुरुआत में 10,000 रुपये से 25,000 रूपये तक होती है. Interior Designer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि इंटीरियर डिज़ाइनर का वेतन कितना होता है. दरअसल में इंटीरियर डिज़ाइनर का वेतन निर्धारित नहीं होता है. इनके कार्य पर वेतन निर्भर करता है, जितना अच्छा काम होगा, उतनी अच्छी सैलरी होगी.

कार्य के अनुसार वेतन मिलता है. अनुभव होने के बाद एक महीने में लाखों रूपये कमा सकते हैं. कुल मिलाकर एक इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी अच्छी खासी होती है.

Interior Designer ka Kya Kaam Hota Hai?

  • इनका मुख्य काम घर को सजाना-संवारना होता है.
  • क्लाइंट के बजट के अनुसार घर का इंटीरियर डिजाइनिंग करना.
  • घर के फर्नीचर का चुनाव करने में क्लाइंट की मदद करना.
  • कार्य की लागत का अनुमान लगाकर बजट तैयार करना.
  • डिजाइनिंग के लिए बजट तैयार करना.
  • क्लाइंट की इच्छा के अनुसार काम करने के लिए client से मीटिंग करना.

इसे भी पढ़ें: Polytechnic Kaise Kare? Polytechnic ke Liye Qualification

Interior Designing Course Kaise Kare?

किसी मान्यता प्राप्त Interior Designing College या इंस्टिट्यूट से  इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. कई कॉलेज एडमिशन लेने के लिए प्रवेश-परीक्षा आयोजित करती है. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है.

  • इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • उसके बाद इंटीरियर डिजाइनिंग कॉलेज में दाखिला लेना होगा.
  • एडमिशन के लिए Entrance Exam पास करना होगा.
  • क्योंकि कई कॉलेज प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लेती है.
  • प्रवेश-परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज में नामांकन करवाना होगा.
  • 10+2  के बाद डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है.
  • यदि आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं या ग्रेजुएशन के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग करना चाहते हैं, तो Degree course में एडमिशन ले सकते हैं.

Interior Designing ka Course 

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • बीए इंटीरियर डिजाइनिंग
  • बैचलर इन डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर इन इंटीरियर डिजाईन
  • एमए इंटीरियर डिजाईन
  • एमबीए इन इंटीरियर डिजाईन

Best Interior Designing College

  • आईआईटी गुवाहाटी
  • बंगलोरे स्कूल ऑफ़ डिजाईन
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिजाईन
  • एमिटी यूनिवर्सिटी मुंबई
  • एनआईडी (NID) अहमदाबाद
  • जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एनआईऍफ़टी हैदराबाद
  • एनआईऍफ़टी डेल्ही

Interior Designing Kaise Sekhe? 

तो, यही है Interior Designing Course Kaise Kare? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Interior Designer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Interior Designer Banne ke Liye Kya Kare? इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

Civil Engineer Kaise Bane? Civil Engineering Kaise Kare?

3 thoughts on “Interior Designer Kaise Bane? Interior Designing Course Kaise Kare? इंटीरियर डिज़ाइनर कि सैलरी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!