Wildlife Photographer Kaise Bane? Wildlife Photographer ke Liye Qualification: वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कैसे सीखें?

आज के समय में अधिकांश व्यक्ति फोटोग्राफी में रूचि रखते हैं, हर कोई को फोटो खींचना अच्छा लगता है. यदि आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है और जंगली जानवारों, से प्रेम है, तो आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को जंगलों में जाकर जंगली जानवारों की तस्वीरें कैमरे में कैद करना पड़ता है. प्रकृति और जंगली जानवारों से प्रेम रखने वाले व्यक्तियों के लिए अच्छा करियर विकल्प है. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Wildlife Photographer Kaise Bane? वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Wildlife Photographer Kaise Bane? इसके लिए आपको फोटोग्राफी अच्छे से आनी चाहिए, क्योंकि एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को खूंखार जंगलों में जाकर जानवारों की तस्वीरें कैमरे में कैद करनी पड़ती है. कभी-कभी रात में भी खूंखार जंगलों में जाकर काम करना पड़ता है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने के लिए पढाई के अलावे फोटोग्राफी कोर्स भी करना पड़ता है.

यदि आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में रूचि रखते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Wildlife Photographer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Wildlife Photographer Banne ke Liye Kya Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Wildlife Photography Kya Hota Hai?

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में जंगली जानवारों की तस्वीरें कैमरे में कैद करनी पड़ती है. फोटोग्राफर को जंगलों में जाकर जानवरों का फोटो खींचना पड़ता है. कभी-कभी रात में भी घने जंगलों में जाकर फोटोग्राफी करना पड़ता है. यह साधारण फोटोग्राफी नहीं होता, इसके लिए फोटोग्राफी का अनुभव होना चाहिए.

वन्यजीव के फोटोग्राफर के पास धैर्य एवं साहस होना चाहिए, क्योंकि बिना साहस वाले व्यक्ति घने जंगलों में विशाल जानवारों का फोटोग्राफी करने में नहीं कर पाएंगे. यदि आप प्रकृति और जंगली जानवारों से प्रेम करते हैं, तभी आप इस क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखें.

Wildlife Photographer ke Liye Qualification 

  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में बारहवीं कक्षा (10+2) पास करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • उसके बाद Wildlife Photography Course करना होगा.
  • डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या पीजी डिप्लोमा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कोर्स करना होगा.

Wildlife Photographer ke Liye Yogyata 

  • उम्मीदवार को फोटोग्राफी का बेसिक ज्ञान हो.
  • आपको कैमरा एंगल, लैंस, कैमरा शॉर्ट आदि की जानकारी हो.
  • उम्मीदवार को प्रकृति, जंगली जानवारों से प्रेम हो.
  • अभ्यर्थी जंगली जानवरों की तस्वीर कैमरे में कैद करने में रूचि रखता हो.

Wildlife Photographer Kaise Bane? 

  • वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद फोटोग्राफी में Diploma Course या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करने के बाद पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
  • Photography Course करने के बाद वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में इंटर्नशिप करना होगा.
  • या किसी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का असिस्टेंट के रूप में फोटोग्राफी में करियर बना सकते हैं.
  • इंटर्नशिप या फोटोग्राफर असिस्टेंट के रूप में कुछ समय कार्य करना होगा.
  • वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में Experience होने के बाद आप पूरी तरह से अनुभवी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन जायेंगे.
  • इस तरह से आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनकर फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Radio Jockey Kaise Bane? RJ Banne ke Liye Yogyata

Wildlife Photographer ki Salary Kitni Hoti Hai? 

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की सैलरी 15,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होता है. अनुभव के साथ-साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. फोटोग्राफी में अनुभव होने के बाद आप लाखों रूपये वेतन प्राप्त कर सकते हैं. Wildlife Photographer Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का वेतन कितना होता है? इस क्षेत्र का कार्य जितना कठिन होता है, उतना ही अच्छा सैलरी होता है.

Wildlife Photography ki Courses

  • डिप्लोमा इन फोटॉग्राफी कोर्स
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल फोटॉग्राफी
  • डिप्लोमा इन वाइल्डलाइफ फोटॉग्राफी कोर्स
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन स्टिल फोटॉग्राफी
  • डिप्लोमा इन फ़ोटोजर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन फोटॉग्राफी
  • पीजी डिप्लोमा इन फ़ोटोजर्नलिज्म
  • बैचलर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स

Best Photography College 

  • दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटॉग्राफी, दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट्स एंड एनिमेशन, कोलकाता
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
  • जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुम्बई
  • जवाहरलाल नेहरू आर्कटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली
  • जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटॉग्राफी, मुम्बई

Wildlife Photographer Banne ke Liye Kya Kare? 

तो, यही है Wildlife Photographer ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Wildlife Photographer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Wildlife Photographer ki Salary Kitni Hoti Hai? Wildlife Photography Kaise Sikhe?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Film Director Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!