Polytechnic Kaise Kare? Polytechnic ke Liye Qualification: पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करें?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Polytechnic Kaise Kare? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर बच्चा पढ़-लिखकर अच्छा नौकरी पाना चाहता है और जीवन अच्छे से जीना चाहता है. लेकिन बच्चे को मालूम नहीं होता है कि किस फील्ड में जाना चाहिए. किस फील्ड में रोजगार के अवसर अधिक होते हैं.

स्कूली शिक्षा ग्रहण करते समय अधिकतर बच्चों के मन में एक सवाल आता है कि आगे जाकर क्या करें. जिससे हम एक अच्छी नौकरी पा सकें व जिंदगी में एक सफल इंसान बन सकें और बेहतर जीवन जी सकें. स्कूल में पढाई करते समय आपने कई लोगों से सुना होगा कि पॉलिटेक्निक बहुत अच्छा कोर्स है.

जब आप पॉलिटेक्निक कोर्स का नाम सुनते होंगे, तो आपके मन में सवाल आता होगा कि Polytechnic Kya Hai? पॉलिटेक्निक कोर्स कौन कर सकता है. इसके लिए पढाई कितना करना होगा. पॉलिटेक्निक के बाद किसी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं.

तो आज मैं आपको Polytechnic Kya Hai? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Polytechnic ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? तो आप यह आर्टिकल Polytechnic Kaise Kare? अंत तक जरुर पढ़ें.

Polytechnic Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Polytechnic Kya Hai? पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है, ‘Poly और Technic‘. पाली का मतलब बहुत होता है और टेक्निक का मतलब कला होता है. यानि पॉलिटेक्निक में बहुत सारे कला सिखाये जाते हैं. प्रैक्टिकल तरीके से अनके कला सिखाने वाली संस्था ‘पॉलिटेक्निक है.

यह एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है. जहाँ पर आपको कई कला सिखाये जाते हैं. जिस फील्ड में आप रूचि रखते हैं, उससे सम्बंधित कोर्स करके आप अपना करियर बना सकते हैं. पॉलिटेक्निक करने के बाद किसी भी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं.

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है. दसवीं (10th) या बारहवीं (12th) कक्षा पास करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स के माध्यम से इंजीनियरिंग फील्ड में किसी भी कोर्स को कर सकते हैं. जैसे, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रीशियन आदि में. यह कोर्स तीन वर्ष का होता है.

इस कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test) पास करना पड़ता है. इस एग्जाम के द्वारा सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन मिलता है. CET एग्जाम अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज मिलता है.

Polytechnic ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा (10th) पास हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
  • डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय में अच्छा अंक होना चाहिए.

Polytechnic Kaise Kare?

Polytechnic ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Polytechnic Kaise Kare?

  • पॉलिटेक्निक करने के लिए सबसे पहले आपको 10th पास करना होगा.
  • या बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • दसवीं कक्षा में मैथ्स, साइंस और इंग्लिश में अच्छा अंक प्राप्त करना होगा.
  • क्योंकि अधिकतर प्रश्न इन्हीं विषयों से पूछा जाता है.
  • 10वीं कक्षा पास करने के बाद Polytechnic Exam के लिए आवेदन करना होगा.
  • प्रतिवर्ष पॉलिटेक्निक एग्जाम के लिए Notification निकलता है.
  • जब पॉलिटेक्निक एग्जाम के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद पॉलिटेक्निक Common Entrance Test होता है.
  • कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • प्रवेश परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करना होगा, तभी Government Polytechnic College में सीट मिलेगा.
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद कॉलेज चयन करके Counselling के लिए अप्लाई करना होगा.
  • काउंसलिंग के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना होगा.
  • कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद 3 वर्ष तक पॉलिटेक्निक की पढाई अच्छे से करनी होगी.
  • मेहनत और लगन के साथ पढाई करके पॉलिटेक्निक की सभी परीक्षाओं को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

इसे भी पढ़ें: ITI Kaise Kare? ITI ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करें? 

  • डिप्लोमा कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद किसी कंपनी में Internship कर सकते हैं.
  • Company डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को Job देने के लिए खुद कॉलेज आती है.
  • कंपनी स्टूडेंट्स से Interview एग्जाम लेती है.
  • इंटरव्यू पास करके कंपनी में Inter के रूप में जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
  • यदि आप इंटर्नशिप न करके, इसके आगे की पढाई करना चाहते हैं.
  • तो आप B.Tech में एडमिशन ले सकते हैं.
  • दसवीं डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सीधे बी.टेक के सेकंड इयर में एडमिशन मिलता है.
  • इस तरह से आप पॉलिटेक्निक करने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स कर सकते हैं.

फीस:Polytechnic ki Fees Kitni Hai? Polytechnic Kaise Kare? 

Polytechnic Kaise Kare? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि Polytechnic ki Fees Kitni Hoti Hai? सरकारी एवं निजी दोनों कॉलेज में पॉलिटेक्निक की फीस अलग-अलग होती है. निजी कॉलेज की अपेक्षा सरकारी कॉलेज में कम फीस होती है.

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में फीस 10 से 15 हजार रूपये प्रति सेमेस्टर होता है. वही Private Polytechnic College की फीस प्रति सेमेस्टर 30,000 से 35,000 रूपये होती है. प्राइवेट कॉलेज की फीस स्थान पर निर्भर करती है, कम या अधिक होगा.

अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं, तो अच्छे अंकों में एंट्रेंस एग्जाम करना होगा. एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा Rank प्राप्त करेंगे, तभी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.

Polytechnic Karne ke Phayade

  • इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे बी.टेक के सेकंड इयर में एडमिशन ले सकते हैं.
  • या किसी कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते हैं.
  • इंटर्नशिप के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  • करके सिखाया जाता है, Practical तरीके पढाया जाता है.

निष्कर्ष: Polytechnic Kaise Kare?

तो दोस्तों, यही है Polytechnic ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Polytechnic Kya Hota Hai? Polytechnic Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया कि पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे मिलता है. Polytechnic Karne ke Baad Kya Kare?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Education Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow  कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Civil Engineer Kaise Bane? Civil Engineering Kaise Kare? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!