ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें? Village Development Officer (VDO) ke Liye Qualification & Salary

आप सभी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का नाम अवश्य सुने होंगे. गाँवों के विकास के लिए ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति होती है. यह ग्राम स्तर का सरकारी कर्मचारी होता है.पूर्व में इसे ग्राम सेवक के नाम से जाना जाता था, वर्त्तमान समय में नाम में परिवर्तन करके ग्राम विकास अधिकारी रखा गया है. इनका पद सरकारी होता है एवं सैलरी भी अच्छी खासी होती है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Gram vikas Adhikari Kaise Bane? इसके लिए पढाई कितना करना होगा और कौन-सा एग्जाम पास करना होगा.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Gram Vikas Adhikari Kaise Bane? ग्राम विकास अधिकारी किसी ग्राम पंचायत का मुख्य अधिकारी होता है. गाँवों का विकास करना, इनका उत्तरदायित्व होता है. इनकी नियुक्ति लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से होता है.

यदि आप ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते है कि Gram Vikas Adhikari ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? VDO ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Gram Vikas Adhikari Kya Hota Hai? 

ग्राम विकास अधिकारी गाँव का प्रधान सचिव होता है. इसे अंग्रेजी में VDO कहा जाता है. गाँवों के विकास के लिए इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर होता है. यह सरकारी पद होता है, इन्हें सरकारी परियोजनों को गाँवों में लागु करना होता है. वीडीओ ऑफिसर सरकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाती है और सभी ग्रामीण नागरिकों को सरकारी सुविधाएँ सुलभ कराती है.

गांवों की विकास की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी की होती है. इनका मुख्य कार्य सरकारी योजनाओं को गाँवों तक पहुँचाना और ग्रामीण नागरिकों के साथ मिलकर गांव का विकास करना है.

VDO ka Full Form Kya Hota Hai?

वीडीओ का फुल फॉर्म Village Development Officer होता है. हिंदी में इसे ही ‘ग्राम विकास अधिकारी’ कहा जाता है.

Gram Vikas Adhikari ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार Computer Course का डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Gram Vikas Adhikari ke Liye Eligibility Kya Hona Chahiye?

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दिया जाता है.
  • आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

Gram Vikas Adhikari Kaise Bane? 

  • ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th पास करना होगा.
  • और Computer Course का डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
  • उसके बाद Gram Vikas Adhikari Bharti के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर राज्य लोक सेवा आयोग ग्राम विकास अधिकारी की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब VDO Officer ki Vacancy निकलती है, उस समय application form भरना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है.
  • शारीरिक जाँच में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन VDO Officer पद के लिए होता है.
  • तीनों एग्जाम पास करने के बाद ग्राम विकास अधिकारी का पद मिलता है.
  • VDO Officer ke Liye Qualification कम से कम बारहवीं कक्षा निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें: BDO Officer (बीडीओ) kaise Bane? 

Gram Vikas Adhikari ki Salary Kitni Hoti Hai? 

ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे प्रतिमाह ग्रेड पे पर 2000 रूपये मिलता है. Gram Vikas Adhikari Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके में सवाल होगा कि ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है? एक ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer ki Salary) की सैलरी अच्छी खासी होती है.

वेतन के अलावे इन्हें अन्य सुविधा भत्ता दिया जाता है, महंगाई भत्ता, रिटायर्ड होने पर पेंशन आदि.

Gram Vikas Adhikari ke Kary

  • ग्राम विकास अधिकारी का काम सरकारी योजनाओं को गाँवों में लागु करके गाँव का विकास करना होता है.
  • गाँव में सड़क एवं बिजली व्यवस्था को सुलभ करवाना.
  •  शिक्षा व्यवस्था का विकास और देखरेख.
  • गाँव में स्वच्छता का प्रबध करना.
  • Birth Certificate, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं मैरिज सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट का रजिस्ट्रेशन करना.
  • कृषि एवं वाणिज्य उद्योग का विकास करना.
  • गाँवों की समस्याओं को जिला स्तर तक पहुँचाना एवं उनका समाधान करना.
  • पशुओं के लिए चरागाह की व्यवस्था करना.

Gram Vikas Adhikari/VDO Officer ka Selection Kaise Hota Hai? 

वीडीओ/ ग्राम विकास अधिकारी का चयन राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से होता है. ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करती है. Preliminary Exam, Interview और Physical test.

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी लेखन, रीजनिंग और करंट अफेयर्स से कुल 80 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 1 घंटा 3 मिनट का समय निर्धारित होता है.

साक्षात्कार (Interview): लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपको कुछ सवालों का जवाब देना पड़ता है. ग्राम पंचायत से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछा जाता है, इंटरव्यू कुल 20 अंकों का होता है. साक्षात्कार के माध्यम आपकी तार्किक क्षमता एवं बुद्धि की जाँच होती है.

शारीरिक जाँच (Physical Test): प्रारंभिक परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें दौड़, साइकिलिंग, लम्बी कूद होता है. सभी टेस्ट में सफल होना होगा. फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन VDO Officer के लिए होता है.

VDO Officer Kaise Bane?

तो, यही है Gram Vikas Adhikari ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Gram Vikas Adhikari Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Gram Vikas Adhikari ke Liye Eligibility क्या होनी चाहिए? VDO Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

Gram Sachiv Kaise Bane? ग्राम सचिव के कार्य 

4 thoughts on “ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें? Village Development Officer (VDO) ke Liye Qualification & Salary”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है VDO बनने के लिए । ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहे

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!