Railway Group D me Job Kaise Paye? रेलवे Group D में पाने के लिए क्या करें? Railway Group D ke Liye Qualification, Salary

अधिकांश युवाओं का सपना रेलवे विभाग में नौकरी पाना होता है. चूँकि भारतीय रेलवे विभाग प्रतिवर्ष हजारों रिक्ति पदों पर बहाली करती है. भारतीय रेलवे, सबसे अधिक नौकरी देने वाली सरकारी विभाग है. इसमें कई पद होता है, जो ग्रुप ए, बी सी और डी में विभाजित होता है. रेलवे विभाग Group C और D पदों में भर्ती हेतु, प्रतिवर्ष हजारों वैकेंसी निकालती है. तो आज आप जानेंगे कि रेलवे ग्रुप ‘D’ में जॉब कैसे मिलता है? Railway Group D Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Railway Group D me Job Kaise Paye?

रेलवे ग्रुप D में जॉब पाने के लिए क्या करें?

रेलवे ग्रुप ‘डी’ का जॉब पाने लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करें. 10th या  ITI diploma उत्तीर्ण करने के बाद रेलवे ग्रुप ‘डी’ पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा. रेलवे विभाग  प्रतिवर्ष रेलवे ग्रुप ‘डी’ रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, सूचना जारी करती है. जब RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) Railway Group D Recruitment हेतु, notification निकालती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन आरआरबी की अधिकारिक साइट पर करना होगा.

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written test), शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में होता है, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1 और CBT 2). सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होता है.

रेलवे ग्रुप ‘डी’ में कौन-कौन सा पोस्ट होता है?

रेलवे ग्रुप ‘डी’ में कई पद होता है, जो निम्नलिखित है,

  • welder
  • Fitter
  • Switchman
  • Cabin man
  • Pointsman
  • Helper
  • Hospital Attendant
  • Gateman
  • Track Maintainer
  • Porter
  • Assistant Pointsman

Railway Group D ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI Diploma उत्तीर्ण होना चाहिए.

Railway Group D ke Liye Yogyata

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 33 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

Railway Group D me Job kaise Paye?

  • रेलवे ग्रुप D में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई ( ITI) डिप्लोमा उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं कक्षा या आईटीआई डिप्लोमा पास करने के बाद रेलवे ग्रुप’ डी’ पोस्ट के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर भारतीय रेलवे विभाग, Railway Group D के रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
  • जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), रेलवे ग्रुप D की वैकेंसी निकालती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म आरआरबी की अधिकारिक साइट पर करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1 Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद CBT 2 Exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद शारीरक जाँच परीक्षा (Physical Test) होगा.
  • शारीरिक जाँच परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति रेलवे ग्रुप ‘डी’ के विभिन्न पदों में होता है.

Railway Group D ka Salary Kitna Hota Hai?

रेलवे Group D पदों का सैलरी 20,000 रूपये से 25,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे मेडिकल भत्ते, आवास भत्ते और यात्रा भत्ते आदि दी जाती है.

Railway Group D me Job Kaise Milta Hai?

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1, CBT 2), शारीरिक परीक्षा (physical test), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के द्वारा रेलवे ग्रुप ‘डी’ में जॉब मिलता है. सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद रेलवे ग्रुप डी पदों पर नौकरी  मिलती है.

इसे भी पढ़ें- SAIL (सेल) me Job Kaise paye? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!