SAIL me Job Kaise Paye? SAIL me Job ke Qualification, Salary

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) भारत की एक प्रमुख सरकारी इस्पात निर्माण कंपनी है. यह कंपनी लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है. इस इस्पात, स्टील कंपनी में लाखों इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं. सेल प्रति वर्ष आवश्यकता के अनुसार रिक्ति पदों पर भर्ती भी करती है. तो आज आप जानेंगे कि SAIL me Job Kaise Paye? सेल में जॉब पाने के लिए क्या करें? SAIL Employee ka Salary Kitna Hota Hai?

SAIL Kya Hai?

SAIL यानि स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) भारत की एक सरकारी स्टील या इस्पात उत्पादक कंपनी है. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कम्पनी का मुख्यालय (headquarters) ‘नयी दिल्ली‘ में है. यह कंपनी लोहे और स्टील का सामान तैयार करती है. इस कंपनी में घरेलू निर्माण, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा निर्यात बाजार में बिक्री हेतु, इस्पात तैयार किए जाते हैं.

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी भारत के अलग-अलग में राज्यों का अपना उद्यम का संचालन करता है. जैसे- सेल भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), बोकारो (झारखण्ड) और बर्नपुर (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) में पांच एकीकृत इस्पात संयंत्रों और सेलम (तमिलनाडु), दुर्गापुर और भद्रावती (चंद्रपुर,महाराष्ट्र) में तीन अन्य विशेष इस्पात संयंत्रों का संचालन करता है.

सेल (SAIL) में जॉब पाने के क्या करें?

सेल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा कोर्स करें. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech/ M.Tech) या मैनेजमेंट कोर्स (MBA) कोर्स करें. अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखते हैं, तो आप एमबीबीएस/ नर्सिंग कोर्स (MBSS/ GNM) कोर्स कर सकते हैं. उसके बाद आपको सेल में जॉब के लिए आवेदन करना होगा.

समय-समय सेल विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करती है. जब SAIL Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आप अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित पद के लिए अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि सेल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से रिक्ति पदों की भर्ती करती है.

SAIL me Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से इंजीनियरिंग कोर्स B.Tech/ M.Tech या MBA degree/ MBBS/ GNM/ B.Sc Nursing/ D.Pharma /B.Pharma कोर्स किया हो.
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार PGDCA course किया होना चाहिए.
  • उम्मीदवार जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहता हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए.

योग्यता- SAIL me Job ke Liye Age

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.

SAIL me Job Kaise Paye?

  • सेल (SAIL) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI/ B.Tech/ M.Tech या MBA/ MBBS/ GNM/ D.Pharma / B.Pharma/ PGDCA कोर्स करें.
  • जिस पद (posts) की जॉब पाना चाहते हैं, उस पद से सम्बंधित कोर्स (शिक्षा) करना होगा.
  • उसके बाद सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) में जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर सेल रिक्ति पदों की भर्ती हेतु SAIL Recruitment सूचना जारी करती है.
  • जब SAIL job का एप्लीकेशन निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • सेल के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद Written exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा के बाद पर्सनल इंटरव्यू/ टेक्निकल इंटरव्यू होगा. (टेक्निकल इंटरव्यू केवल टेक्निकल पोस्ट के लिए होता है)
  • Personal Interview उत्तीर्ण करने के बाद सिलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग होगा, उसके बाद आपकी पोस्टिंग सम्बंधित पद के लिए होगा.

वेतन- SAIL Employee ka Salary Kitna Hota Hai?

सेल कर्मचारियों का सैलरी 1,50,000 से 30,60,000 रूपये प्रति वर्ष तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते भी मिलते हैं.  विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न सैलरी निर्धारित होता है. सेल सभी पोस्ट की कर्मचारियों को अलग-अलग वेतन भुगतान करती है.

SAIL me Job Kaise Milta Hai?

लिखित परीक्षा (written test), टेक्निकल इंटरव्यू / पर्सनल इंटरव्यू (interview) के द्वारा SAIL में जॉब मिलता है. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सेल उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करती है. उसके बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाती है. टेक्निकल पोस्ट में सिलेक्शन के टेक्निकल इंटरव्यू भी लेती है. इंटरव्यू उत्तीर्ण उम्मीदवारों का सिलेक्शन करती है. और सिलेक्टेड उम्मीदवारों की नियुक्ति सम्बंधित पोस्ट पर करती है.

इसके अलावे GATE एग्जाम के स्कोर के द्वारा भी सेल में जॉब मिलता है. अगर किसी उम्मीदवार का गेट एग्जाम में स्कोर अच्छा हैं और वह सेल में जॉब पाना चाहता है. तो गेट स्कोर के माध्यम से भी सेल में जॉब पा सकता हैं. गेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों का सिलेक्शन GATE स्कोर और इंटरव्यू के द्वारा होता है. आप GATE में अच्छा स्कोर प्राप्त करके, सेल में जॉब पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?

Leave a Comment

error: Content is protected !!