NDA Exam Syllabus in Hindi, UPSC NDA ka Syllabus aur Exam Pattern 2023

यूपीएससी (UPSC) यानि संघ लोक सेवा आयोग, NDA Exam के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अगर आप भारतीय सशस्त्र बल की सेनाओं (जल सेना, वायु सेना , थल सेना) में जाना चाहते हैं, तो यूपीएससी एनडीए एग्जाम काफी अच्छा विकल्प है. अब आपके मन सवाल होगा कि NDA Exam ka Syllabus क्या है? तो आज हम जानेंगे UPSC NDA Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. NDA Syllabus in Hindi.

NDA Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam) और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार (SSB Interview) के द्वारा एनडीए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी) में सेलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करती है, जो कुल 900 marks का होता है. और साक्षात्कार भी कुल 900 अंकों का होता है.

NDA ka Syllabus aur Exam Pattern

यूपीएससी, एनडीए एग्जाम (NDA Exam) दो पेपर में आयोजित करती है, Paper- I & II.

  • पेपर-I गणित विषय (Mathematics) का होता है, जो कुल 300 Marks का होता है.
  • और पेपर-II सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test) का होता है, जो कुल 600 marks का होता है.
  • सामान्य योग्यता परीक्षा में English और General Knowledge का प्रश्न होता है.
  • एनडीए एग्जाम कुल 900 marks का होता है.
  • पेपर-I में कुल 120 प्रश्न होता है और पेपर-II में कुल 150 प्रश्न होता है.
  • 10+2 स्तर का प्रश्न होता है, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होता है.
  • NDA Exam में नकारत्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान होता है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 marks काट लिए जायेंगे.
NDA Exam Pattern in Hindi 
PaperSubject (विषय)No. of QuestionTotal Marks (कुल अंक)Exam Time
Paper- IMathematics (गणित)1203002 घंटा 30 मिनट
Paper- IIGeneral Ability Test (सामान्य योग्यता परीक्षा) (English & General Knowledge)150600 2 घंटा 30 मिनट
कुल270900

 

NDA Exam Syllabus in Hindi

एनडीए का लिखित परीक्षा (Written Exam) दो पेपर में होता है. Paper-I में मैथमेटिक्स और Paper- II में जनरल एबिलिटी टेस्ट का पेपर होता है. General Ability Test के पेपर में English और General Knowledge का प्रश्न होता है.

Paper I- NDA Mathematics ka Syllabus

पेपर-I (गणित) में बीजगणित, मैट्रिक्स और निर्धारक, त्रिकोणमिति, अंतर-कलन, विश्लेष्णात्मक ज्यामिति 2D और 3D, समाकलन गणित, विभेदक समीकरण, वेक्टर बीजगणित, सांख्यिकी और संभाव्यता(Probability) का प्रश्न होता है.

बीजगणित (Algebra)
  • सेट की अवधारणा, संचालन,
  • वेन आरेख (Ven diagrams), डी मार्गन कानून
  • सम्बन्ध, समकक्ष सम्बन्ध
  • जटिल संख्या
  • एक रेखा पर वास्तविक संख्याओं का प्रतिनिधित्व
  • संख्या की बाइनरी प्रणाली
  • सम्मिश्रण संख्याएँ- गुण मूल, मापांक, तर्क
  • एकता की घनमूल
  • दशमलव प्रणाली में एक संख्या का द्विआधारी प्रणाली में रूपांतर और इसके विपरीत
  • वास्तविक गुणांक के साथ द्विघात समीकरण
  • अंकगणित
  • ज्यामिति
  • रेखांकन द्वारा दो चर के रैखिक असमानताओं का समाधान
  • क्रमचय और संयोजन
  • द्विपद प्रमेय और इसके अनुप्रयोग
  • लघुगणक
मैट्रिक्स और निर्धारक (Matrices and Determination)
  • मैट्रिक्स के प्रकार, संचालन
  • एक मैट्रिक्स के निर्धारक
  • निर्धारकों के मूल गुण
  • एक वर्ग मैट्रिक्स के आसन्न और व्युत्क्रम
  • अनुप्रयोग क्रेमर के नियम और मैट्रिक्स विधि द्वारा दो या तीन अज्ञात में रैखिक समीकरणों की एक प्रणाली का समाधान
त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • त्रिकोणमिति के अनुपात
  • कोण और उनकी डिग्री और रेडियन माप
  • त्रिकोणमिति सर्वसमिकाओं के योग और अंतर के सूत्र
  • उल्टा त्रिकोणमितीय संचालन (Trigonometric operations in inverse)
  • एकाधिक और उप-एकाधिक कोण (Sub multiple and multiple Angles)
  • अनुप्रयोगों में उंचाई और दूरी के साथ-साथ त्रिकोणीय गुण
अंतर-कलन (Differential Calculus)
  • वास्तविक मूल्यवान कार्य की अवधारण (Real-Valued function Concept)
  • ऐसे कार्य जो समग्र, एक से एक, आच्छादित और प्रतिलोम हैं
  • सीमा अवधारणा और मानक सीमा के उदहारण
  • बीजगणितीय संचालन (कार्य निरंतरता की अवधारणा के लिए निरंतर कार्यों की उदहारण)
  • एक बिंदु पर फंक्शन का व्युत्क्रम
  • किसी एक फंक्शन के सम्बन्ध में एक फंक्शन का व्युत्क्रम
  • व्युत्कम की ज्यामितीय और भौतिकी व्याख्या
  • एक समग्र कार्य का व्युत्क्रम
  • बढ़ते और घटते कार्य (Functions for increasing and decreasing)
  • मैक्सिमा और मिनिमा की समस्याओं के लिए डेरीवेटिव का अनुप्रयोग
विश्लेषणात्मक ज्यामिति 2D और 3D (Analytics Geometry)
  • दूरी की गणना (Distance calculation)
  • आयताकार कार्टेशियन समन्वय प्रणाली
  • विभिन्न रूपों में एक रेखा का समीकरण
  • दो रेखाओं के बीच के कोणों के अनेक रूप
  • एक बिंदु का एक रेखा से अलग होना
  • मानक और सामान्य रूप से वृत्त समीकरण (Circle Equation in standard and General form)
  • एक शंकु की विलक्षण और अक्ष
  • परवलय, दीर्घवृत्त और अतिपरवलय के मानक रूप
  • तीन आयामों में एक बिंदु पर दो बिन्दुओं की बीच की दूरी
  • कोसाइन और दिशाओं का अनुपात (Cosines and Ratios of direction)
  • दो बिन्दुओं के लिए समीकरण (Equation for two Point)
  • वृत्त के लिए समीकरण
  • दो समतलों और दो रेखाओं के बीच का कोण
समाकलन गणित और विभेदक समीकरण (Integral Calculus and Differential Equations)
  • बीजगणितीय व्यंजको और त्रिकोणमितीय
  • चरघातांकी और अतिशयोक्तिपूर्ण कार्यों से जुड़े मानक समाकलन
  • निश्चित समाकलों का मूल्यांकन
  • समतल क्षेत्रों की क्षेत्रों का गणना करना
  • एक अंतर समीकरण के क्रम में डिग्री की परिभाषा, उदहारण
  • उदाहरणों में अंतर समीकरणों के सामान्य और विशिष्ट समाधान
  • अंतर समीकरणों का समाधान
वेक्टर बीजगणित (Vector Algebra)
  • सदिश के परिमाण और दिशा सहित दो और तीन आयामों में सदिश
  • इकाई और अशक्त सदिश, सदिश का योग
  • सदिश, अदिश गुणन
  • अदिश गुणनफल
  • दो सदिशों के डॉट गुणनफल
  • सदिश के सभी उदहारण
  • दो वेक्टर या वेक्टर उत्पाद का क्रॉस उत्पाद
सांख्यिकी और संभाव्यता (Statistics & Probability)
Statistics 
  • आंकड़ों का वर्गीकरण (Data Classification)
  • आवृत्ति वितरण और संचयी आवृत्ति वितरण ( frequency distribution, and cumulative frequency distribution)
  • हिस्टोग्राम, पाई चार्ट (pie charts) और उनके उदहारण
  • ग्राफ़िकल प्रतिनिधित्व में आवृत्ति बहुभुज
  • माध्य, माध्यिक और बहुलक (Mean, median, and mode)
  • विचलन और मानक विचलन की तुलना और निर्धारण
  • सहसंबंध और प्रतिगमन

इसे भी पढ़ें- NDA ke Liye Qualification, Eligibility 

Probability
  • यादृच्छिक प्रयोग, घटनाएं, परिणाम और सम्बद्ध नमूना स्थान
  • असंभव और अनिश्चित घटनाएं
  • घटनाओं का चौराहा और संघ
  • प्राथमिक, पूरक और समग्र घटनाएं
  • उदहारण और संभाव्यता की परिभाषा
  • बुनियादी संभाव्यता प्रमेयों के साथ सरल समस्याएँ
  • यादृच्छिक प्रयोगों का उदहारण, जिन्होनें द्विपद बंटन का जन्म दिया

Part II- General Ability Test

पेपर- II जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) में English और General Knowledge दो सेक्शन में प्रश्न होता है. Section- A (English) में कुल 50 प्रश्न होता है, 200 marks का और Section-B (जनरल नॉलेज) में कुल 100 प्रश्न होता है, कुल 400 marks का.

सामान्य योग्यता परीक्षा- English
  • Reading Comprehension & Cohesion Questions
  • Fill in the Blanks Questions
  • Spotting the Error Questions
  • Cloze Test Questions
  • Synonyms & Antonyms
  • Vocabulary
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Arrangement
  • Ordering of words in a Sentence
  • Sentence Improvement
  • Grammar and their usage
General Knowledge 

पेपर- 2, सामान्य योग्यता परीक्षा के General Knowledge सेक्शन में Physics, Chemistry, General Science, History, Polity, Economy, Geography और Current Events का प्रश्न होता है.

भौतिकी (Physics)
  • भौतिक विशेषताएँ और पदार्थ की अवस्थाएँ
  • आर्किमिडीज का सिद्धांत
  • दबाब बैरोमीटर और द्रव्यमान, वजन आयतन, घनत्व
  • न्यूटन के गति के नियम, वेग और त्वरण, वस्तुओं की गति, बल और संवेग
  • गुरुत्वाकर्षण
  • कार्य, ऊर्जा और बिजली
  • ताप, तापमान और ऊष्मा मापन के प्रभाव
  • परावर्तन और अपवर्तन
  • चुम्बक के गुण और प्राकृतिक तथा कृत्रिम चुम्बक
  • विद्युत शक्ति मापन, प्राथमिक और द्वितीयक सेल. एक्स-रे, कंडक्टर और नॉनकंडक्टर्स का उपयोग
  • ओम का नियम, सरल विद्युत सर्किट, हीटिंग, प्रकाश व्यवस्था कर करंट का चुम्बंकीय प्रभाव
  • प्रकाश और ध्वनि, ध्वनि तरंगे
  • करंट और इलेक्ट्रिसिटी
  • सिम्पल पेंडुलम, सिंपल पुली, लीवर्स, बलून, पम्पस, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क
  • ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफोन, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप
  • मेरिनर कम्पास के कार्य के सामान्य सिद्धांत
  • कंडक्टर्स और सेफ्टी फ़्यूज़
रसायन (Chemistry)
  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • रासायनिक संयोजन, प्रतीक, सूत्र और सरल रासायनिक
  • वायु और जल के गुण
  • रासायनिक समीकरण
  • तत्व, यौगिक और मिश्रण
  • ऑक्सीजन, हाइड्रोजन आदि के गुणों के साथ ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण
  • अम्ल, क्षारक और लवण
  • कार्बन और उसके रूप
  • प्राकृतिक और कृत्रिम उर्वरक
  • विभिन्न रासायनिक पदार्थों के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री
सामान्य विज्ञान (General Science)
  • सजीव और निर्जीव
  • पौधों और पशुओं में प्रजनन
  • जीवन का आधार- ऊतक, प्रोटोप्लाज्मा और कोशिकाएं
  • मानव शरीर के प्रमुख अंगों का ज्ञान
  • महामारी के कारण और रोकथाम
  • खाद्य और संतुलित आहार
  • सौर प्रणाली- सौरमंडल, घूमकेतु और उल्का, ग्रहण
  • प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की उपलब्धियां
इतिहास/ राजनीति और अर्थव्यवस्था 
  • भारतीय इतिहास- भारतीय सभ्यता और संस्कृति, भारत में राष्ट्रवाद,
  • भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • फ्रांस, रुसी और औद्योगिक क्रान्ति, भारत में पुनर्जागरण
  • महात्मा गाँधी से सम्बंधित शिक्षण
  • भारत में लोकतंत्र
  • भारतीय संविधान और भारत का प्रशासन
  • विभिन्न स्तरों में भारत सरकार
  • पंचायती राज और सामुदायिक विकास
  • संयुक्त राष्ट्र और एक दुनिया का संकल्पना
  • पंचवर्षीय योजनाएं
भूगोल 
  • पृथ्वी और इसकी उत्पत्ति
  • वायुमंडल और वायुमंडलीय दबाव
  • भारत का जलवायु
  • ज्वार और महासागरीय धाराएं
  • चट्टान और इसका वर्गीकरण
  • क्षेत्रीय भूगोल के प्रकार
  • भारत के आयात और निर्यात
  • परिवहन और व्यापारिक मार्ग
  • भारतीय कृषि और उद्योग
current events (वर्त्तमान घटनाएँ)
  • वर्त्तमान और महत्वपूर्ण विश्व की घटनाएँ
  • भारत की महत्वपूर्ण और वर्तमान की घटनाएं
  • वर्त्तमान प्रमुख वैश्विक विकास
  • खेल और संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण भारतीय या गैर-भारतीय हस्तियाँ

इसे भी पढ़ें-Indian Navy Agniveer SSR Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!