पुलिस विभाग में कई पद होता है, जिनमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) पोस्ट एक प्रतिष्ठित पद होता है. पुलिस जॉब में रूचि रखने वाले अधिकांश युवाओं का सपना सब-इंस्पेक्टर/ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पद की जॉब पाना होता है. तो आज हम जानेंगे Assistant Sub Inspector Kaise Bane? Assistant Sub Inspector ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए? ASI Ka Salary Kitna Hota Hai?
ASI Kya Hota Hai?
ASI यानि Assistant Sub Inspector पुलिस विभाग में निचली रैंक का अधिकारी होता है. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (SI) का सहायक होता है. एएसआई को प्रमोशन के द्वारा एसआई पद मिलती है. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अपनी नियुक्ति क्षेत्र की पुलिस थाने की सब-इंस्पेक्टर का असिस्टेंट होता है. इनका काम पुलिस थाने में आने वाली शिकायतें जाँच करनी होती है. इसके अलावे पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को दिशा-निर्देश देना और उनके कार्यों की निगरानी करनी होती है.
Assistant Sub Inspector Kaise Bante Hai?
- लिखित परीक्षा (written exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical test), मेडिकल टेस्ट और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) बनते हैं.
- पुलिस डिपार्टमेंट की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय पर job notification निकलती है.
- जब ASI Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद नियुक्ति/ चयन से सम्बंधित सभी टेस्ट/परीक्षाएं उत्तीर्ण करना होगा.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?
एएसआई या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए पहले आप बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद एएसआई के लिए अप्लाई करें. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर सूचना निकलती है. जब ASI Recruitment notification निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद चयन परीक्षा (लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू) उत्तीर्ण करना होगा.
Assistant Sub Inspector ke Liye Qualification
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की योग्यता
- उम्मीदवार के पास कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- SC/ ST अभ्यर्थी को अधिकतम आयु-सीमा में 5 वर्ष तथा OBC अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
Assistant Sub Inspector ke Liye Height
- पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 168 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की हाइट 152 cm होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग (ST) के पुरुष उम्मीदवार की हाइट कम से कम 160 cm होना चाहिए.
- chest (सीना)- पुरुष अभ्यर्थी की छाती 79-84 cm होना चाहिए.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) कैसे बने?
- एएसआई/ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप 12th पास करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन करने के बाद Assistant Sub Inspector के लिए अप्लाई करें.
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय job notification निकलती है.
- जब ASI Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद चयन परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा.
- फिजिकल टेस्ट में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
- पर्सनालिटी टेस्ट/ इंटरव्यू में सफल होने पर मेडिकल टेस्ट होगा.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने पर चयन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एएसआई पोस्ट में नियुक्ति होगी.
ASI/ Assistant Sub Inspector ka Salary Kitna Hota Hai?
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का सैलरी 29,200– 92,300 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि दी जाती है. समय और अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. सभी राज्यों में एएसआई का सैलरी अलग-अलग होता है.
ASI Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (written exam), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical test), साक्षात्कार (interview) और चिकित्सा परीक्षण (medical test) के माध्यम से असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) का सेलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें- दरोगा (SI) कैसे बने?