आपमें से कई लोग सीआरपीएफ (CRPF) ज्वाइन करना चाहते होंगे. सीआरपीएफ एक अर्धसैनिक बल है, जो गृह मंत्रालाय के अधीन आता है. सीआरपीएफ में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर (SI), इंस्पेक्टर आदि कई पद होता है. तो आज हम जानेंगे कि CRPF me SI Kaise Bane? सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं? CRPF SI ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए? CRPF SI ka Salary कितना होता है?
CRPF SI kya Hota Hai?
CRPF यानि Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) होता है और SI का फुल फॉर्म Sub Inspector (उप-निरीक्षक) होता है. सीआरपीएफ के अंतर्गत कई पद होता हैं, जिनमें से एक एसआई का पद होता है. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सब-इंस्पेक्टर को संक्षिप्त रूप में CRPF SI के नाम से जाना जाता है.
CRPF में SI कैसे बनते हैं?
लिखित परीक्षा (written exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), स्किल टेस्ट, Document verification और medical test उत्तीर्ण करके, सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बनते हैं. सबसे पहले जब सीआरपीएफ एसआई की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करना होता है. उसके बाद फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होता हैं.
फिजिकल टेस्ट में पास होने पर लिखित परीक्षा पास करनी होती है. written test में पास होने पर स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने पर सेलेक्शन होता है.
सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) में एसआई बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई करें. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में एसआई की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय पर CRPF SI Recruitment सूचना निकलती है.
जब सीआरपीएफ एसआई भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकलती हैं, उस समय एप्लीकेशन करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उत्तीर्ण करना होगा.
योग्यता- CRPF SI ki Yogyata
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- पुरुष अभ्यर्थी का हाइट 165 cm और महिला अभ्यर्थी का हाइट 155 cm हो.
CRPF SI ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सीआरपीएफ एसआई का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
CRPF SI ke Liye Height, Chest
- पुरुष उम्मीदवार का हाइट 165 cm होना चाहिए.
- और महिला उम्मीदवार की लम्बाई 155 cm होनी चाहिए.
- ST/ SC केटेगरी महिला उम्मीदवार का हाइट 150 cm होनी चाहिए.
- और ST/ SC केटेगरी Male कैंडिडेट का लम्बाई 162.5 cm होना चाहिए.
Chest-
- पुरुष उम्मीदवार का छाती 77cm-82 cm होना चाहिए.
- ST/ SC पुरुष कैंडिडेट का छाती 76 cm-81 cm होना चाहिए.
CRPF SI Kaise Bane?
- सीआरपीएफ में SI (सब-इंस्पेक्टर) बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- 12th पास करने के बाद सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई करें.
- समय-समय पर सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों में भर्ती के लिए job notification निकलता है.
- जब CRPF SI Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन apply करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा देना होगा.
- written exam पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- फिजिकल टेस्ट पास करने बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- और अंतिम चरण में medical test होगा.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने पर सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने पर सीआरपीएफ एसआई पोस्ट में नियुक्ति होगा.
वेतन-CRPF SI ka Salary Kitna Hota Hai?
सीआरपीएफ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) का सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 4200 रूपये दी जाती है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है, जैसे-महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि. समय और अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है.
CRPF SI Selection Process in Hindi
शारीरिक परीक्षा (PST, PET), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से सीआरपीएफ एसआई का सेलेक्शन होता है.
Physical Test (PST, PET)
सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता है. जिसमें उम्मीदवार की Hight, Weight, chest आदि की माप होती है. और शारीरिक दक्षता परीक्षा होता है, जिसमें उम्मीदवार का Running टेस्ट, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प आदि होता है.
Written Test
लिखित परीक्षा कुल 100 marks का होता है. प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित होता है, प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का 2 घंटा निर्धारित होता है.
Skill Test/ Document verification
रिटेन एग्जाम के बाद स्किल टेस्ट/ Trade Test होता है. स्किल टेस्ट क्वालीफाइंग एग्जाम होता है, जो कुल 20 marks का होता है. ट्रेड टेस्ट के बाद दस्तावेज सत्यापन होता है.
Medical Test
मेडिकल टेस्ट अंतिम चरण का टेस्ट होता है. स्किल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल होता है. जिसमें उम्मीदवार की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की जाँच होती है.
इसे भी पढ़ें- CRPF Head Constable Kaise Bane?