DSSSB Personal Assistant ki Yogyata, Eligibility/ DSSSB PA ke Liye Qualification, Salary, Selection Process

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पर्सनल असिस्टेंट की नियुक्ति करती है. अगर आप पर्सनल असिस्टेंट जॉब में रूचि रखते हैं, तो डीएसएसबी पर्सनल असिस्टेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि DSSSB Personal Assistant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे DSSSB Personal Assistant ki Yogyata  के बारे में. DSSSB Personal Assistant Eligibility in Hindi

DSSSB Personal Assistant Kya Hota Hai?

डीएसएसएसबी यानि Delhi subordinate Service Selection Board (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड), पर्सनल असिस्टेंट (PA) की भर्ती हेतु, Recruitment सूचना जारी करती है. पर्सनल असिस्टेंट की रिक्रूटमेंट सूचना, DSSSB Personal Assistant के नाम से जारी करती है.

शैक्षणिक योग्यता- DSSSB Personal Assistant ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.

DSSSB Personal Assistant ki Yogyata, Eligibility

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु-सीमा में Reserve category कैंडिडेट को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से 12th पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

DSSSB Personal Assistant ka Salary Kitna Hota Hai? 

डीएसएसएसबी पर्सनल असिस्टेंट का सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 4200 रूपये दी जाती है.

चयन प्रक्रिया- DSSSB Personal Assistant Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (written exam) और document verification के माध्यम से DSSSB पर्सनल असिस्टेंट का सेलेक्शन करती है.

Written Exam

लिखित परीक्षा कुल 200 marks का होता है, जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.

Document verification

यह अंतिम चरण का टेस्ट होता है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की प्रमाण पत्रों आदि जरुरी दस्तावेज की जाँच होती है.

इसे भी पढ़ें- DSSSB PRT Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!