Nurse Kaise Bane? Nurse Ka Course Kaise Kare? Nursing Course ke Liye Qualification: ANM Kaise Bane?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Nurse Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से कुछ लोग शिक्षक बनना चाहते है,तो  कोई डॉक्टर और कुछ लोग नर्स बनना चाहते है. क्योंकि समाज में जितना सम्मान एक डॉक्टर और एक शिक्षक को मिलता है. उतना ही इज्जत और सम्मान नर्स को भी मिलता है.

नर्स को पैसा के साथ ही इज्जत सम्मान भी मिलता है. नर्स एक ऐसा पेशा है, जिसके कार्य को पैसों से नाप-तौल नहीं सकते हैं. डॉक्टर मरीज का इलाज करके चल जाता है, उस समय मरीज का देखभाल और सेवा नर्स करती है. रोगी को समय-समय पर दवा देती है और अन्य जरूरतों को पूरा करती है.

अगर आपको लोगों की सेवा करना अच्छा लगता और आप नर्स बनना चाहते हैं. तो आपको Nursing Course करना होगा. नर्स की पढाई करने के लिए Nursing Course Kaise Kare? Nurse Kaise Bante Hai? इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है.

तो आज मैं आपको Nurse Kaise Bante Hai? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी नर्स बनना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि Nurse ka Course Kaise Kare? Nursing Course ke Liye Qualification क्या होना चाहिए, तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

Nurse Kise Kahte Hai?

सामान्य भाषा में नर्स वह है, जो मरीजों की सेवा करती है. रोगी का इलाज डॉक्टर करता है, परन्तु रोगी का देखभाल नर्स करती है. Nurse अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ ‘पोषण’ होता है.

वह नारी जो शिशुओं का पोषण करती है, उसे नर्स कहा जाता है. माँ भी एक प्रकार से नर्स है. नर्स वह पुरुष भी है, जो शिशुओं और रोगियों का देखभाल करता है. यानी नर्स स्त्री और पुरुष दोनों हो सकते है.

नर्स बनने के लिए योग्यता: Nursing Course ke Liye Qualification 

किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है.

  • नर्स बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए.
  • आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10+2) विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण हो.
  • भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.

बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आप नर्सिंग ट्रेनिंग कर करते हैं. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप किसी भी अस्पताल में नर्स की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Nurse Kaise Bante Hai?

अब हम बात करेंगे कि Nurse Kaise Bane? नर्स बनने के लिए आपको Nursing Course करना होगा. नर्सिंग क्षेत्र में अनेक कोर्स है, डिग्री, डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट. सभी कोर्स की अलग-अलग नियम और शर्ते है. आप जिस कोर्स के लिए योग्यता रखते हैं और जिसमें आपकी रूचि है, वह कोर्स करके नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं.

Nursing Course: 

  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
  • जीएनएम (GNM) (General Nursing & Midwifery)
  • एएनएम (ANM)  (Auxiliary Nurse Midwife)

आप इन कोर्स को करके नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं और नर्स बनने का सपना पूरा कर सकते है. सभी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता होना बहुत जरुरी है. सभी के लिए अलग अलग योग्यता है. नर्स लोगों की सेवा करती है, उसके साथ ही वह नौकरी भी करती है. जिसके लिए उन्हें वेतन मिलता है और समाज में सम्मान भी मिलता है.

इसे भी पढ़े: Medical Officer Vacancy 2020

Nurse ka Course Kaise Kare? 

अगर आप नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप इन तीनों कोर्स में से किसी एक कोर्स की पढाई कर सकते हैं. नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता होनी चाहिए. सभी कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यताएं/नियम शर्ते है.

B.Sc Nursing Course Kaise Kare? 

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास ये सभी योग्यताएं होनी चाहिए.

  • आप बारहवीं कक्षा (12th) विज्ञान संकाय (Science Facility) में उत्तीर्ण हो.
  • 12 वीं कक्षा में Physics, Chemistry & Biology (भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान) में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • ये सभी योग्यताएं बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होना चाहिए.

सरकारी कॉलेज में इस कोर्स का फीस 8000 से 30000 रुपये प्रतिवर्ष है और निजी कॉलेज (Private Nursing College) की फीस लगभग एक लाख होती है.

इस नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम कर सकते हैं. सरकारी और निजी सभी अस्पतालों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो-तीन वर्ष स्टाफ नर्स के रूप में अनुभव प्राप्त करने के बाद वार्ड सिस्टर (Ward Sister) के रूप में प्रमोशन भी मिलता है.

GNM Course Kaise Kare?

  • जीएनएम कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा भौतिकी, रासयान और जीवविज्ञान (PCB) में उत्तीर्ण करनी होगी.
  • बारहवीं में कम से कम 40%- 50% अंक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • ये कोर्स महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं.
  • यह कोर्स तीन वर्ष का होता है.

सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 30,000 रुपये है और निजी कॉलेज में इससे अधिक है, लगभग एक लाख रुपये. GNM Course करने के बाद आप किसी भी Private Hospital में नर्स का काम कर सकते हैं या सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ANM Course Kaise Kare? ANM Kaise Bane?

  • एएनएम बनने के लिए आपको ANM Course करना होगा.
  • ANM कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को बारहवीं कक्षा (विज्ञान या कला संकाय/Science/ Arts) में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 10+2 में कम से कम 40% से 50% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam देना होता है.

यह कोर्स केवल छात्राओं/लड़कियों के लिए है. एएनएम कोर्स का फीस सरकारी कॉलेज में 3000 से 4000 रुपये के बीच है. वही निजी संस्थानों में 10000 रुपये है.  इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल या राज्य सरकार द्वारा चलाये गए स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में सहायक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

नर्स का वेतन: ANM ka Vetan Kitna Hai?

प्रारंभ में 7000 से 17000 रुपये मासिक वेतन के रूप में नर्स को मिलता है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है. अनुभवी नर्स को 40,000 से 50,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलती है.

रोजगार के अवसर: 

नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी निजी अस्पताल में नर्स का काम कर सकते है. उसके साथ ही सरकारी अस्पताल में नर्स जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो-तीन वर्ष नर्स का काम करने के बाद आपको अनुभव हो जाता है. अनुभव प्राप्त होने के बाद आपको वार्ड सिस्टर पद की जॉब मिलती है. Nursing Course करने के बाद आप निम्न संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं,

  • राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में नर्स का काम कर सकते है.
  • इसके अलावा स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर में
  • स्कूल हेल्थ नर्सेस
  • इंडस्ट्रियल नर्स और आर्म्ड फोर्सेस नर्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस आदि संस्थानों में नर्स की नौकरी पा सकते हैं.
  • साथ ही आप किसी नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक (Nursing Teacher) के रूप में नर्सिंग शिक्षण का काम कर सकते हैं.

Best Nursing College in India: भारत में नर्सिंग कॉलेज कहाँ है?

भारत में कुछ प्रसिद्ध नर्सिंग संस्थान है जो नर्स ट्रेनिंग करवाता है. अगर आप नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो इन संस्थानों में प्रवेश ले सकते  है.

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नयी दिल्ली  (AIIMS)
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC)
  • आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे (AFMC)
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी (JIPMER)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

निषकर्ष: Nurse Kaise Bane? Nurse ka Course Kaise Kare?

तो दोस्तों, यही है Nurse Kaise Bante Hai? के बारे में पूरी जानकारी. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Nurse ka Course Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Nursing Course ke Liye Qualification क्या होना चाहिए.

Nurse Kaise Bane? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: Doctor Kaise Bane?

7 thoughts on “Nurse Kaise Bane? Nurse Ka Course Kaise Kare? Nursing Course ke Liye Qualification: ANM Kaise Bane?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!