Bank Manager Kaise Bane? Bank Manager ke Liye Qualification & Salary Kitni Hai? बैंक मेनेजर बनने के लिए क्या करें?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Bank Manager Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में अधिकांश व्यक्ति बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. कोई व्यक्ति बैंक क्लर्क, बैंक पीओ बनना चाहता है,  तो कोई व्यक्ति बैंक मेनेजर बनने का लक्ष्य रखता है.

आपमें से काफी लोग Bank Manager बनना चाहते होंगें, लेकिन बैंक मेनेजर बनना इतना आसान नहीं है. बैंक मेनेजर बनने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई करनी पड़ती है. पढ़ाई के साथ मेहनत भी करनी पड़ती है. क्योंकि आधुनिक समय में बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है.

हर कोई बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना चाहता है. एक हजार पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना निकलती है, वहां लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. ऐसे में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जॉब मिलती है, जिनका नाम टॉप टेन में होता है या मेरिट लिस्ट में होता है.

अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में बैंक मेनेजर/ शाखा प्रबंधक बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Bank Manager Kaise Bante Hai? Bank Manager ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? बैंक मेनेजर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है और कौन-सी परीक्षा देनी पड़ती है.

तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रही हूँ कि Bank Manager Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bank Manager Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? Bank Manager Banne ke Liye Kaun-sa Exam देना पड़ता है. तो आप यह आर्टिकल Bank Manager Banne ke Liye Kya Kare? अंत तक जरुर पढ़े.

बैंक मेनेजर किसे कहते है? 

सबसे पहले हम बात करेंगे कि Bank Manager ka Kaam Kya Hota Hai? बैंक मेनेजर बैंक शाखा का प्रमुख होता है. बैंक मेनेजर को शाखा प्रबंधक के नाम से भी जाना जाता है. बैंक में कार्यरत सभी कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी करता है. सभी कार्य ठीक से हो रहे है या नहीं. बैंक के सभी कर्मचारी बैंक मेनेजर के अधीनस्थ होते हैं.

बैंक मेनेजर का काम दिन-प्रतिदिन संचालन, प्रबंधन, समन्वय और कर्मचरियों के कार्यों की जाँच करना होता है. बैंक का कार्य सुचारू ढंग से चलाना होता है. बैंक के सभी कर्मचारी शाखा प्रबंधक के निर्देशों का पालन करते हैं.

Bank Manager Banne ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye? 

  • आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास हो.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना चाहिए.
  • शाखा प्रबंधक बनने के लिए मैनेजमेंट ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार एमबीए (MBA) या पीजीडीएम कोर्स किया हो.
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Account से सम्बंधित कंप्यूटर कोर्स में डिग्री होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में English भाषा का प्रयोग अधिक होता है.

अन्य योग्यताएं: Bank Manager Banne ke Liye Yogyata 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो.
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हो.

Bank Manager Kaise Bane? Bank Manager Banne ke Liye Kya Kare? 

  • शाखा प्रबंधक/ बैंक मेनेजर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण करें.
  • स्नातक में अच्छा अंक होना चाहिए.
  • उसके बाद एमबीए (MBA) या पीजीडीबीएम (PGDM) कोर्स करें.
  • मैनेजमेंट डिग्री प्राप्त करने के बाद तय करना होगा कि किस बैंक में मेनेजर बनना है.
  • बैंक दो प्रकार का होता है, सरकारी और प्राइवेट.
  • सरकारी एवं प्राइवेट दोनों बैंकों में अलग-अलग प्रक्रिया से नौकरी मिलती है.
  • यदि आप सरकरी बैंक (Government Bank) में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको आईबीपीएस परीक्षा (IBPS Exam) के लिए आवेदन करना होगा.
  • आईबीपीएस एग्जाम पास करने के बाद आपको किसी सरकारी बैंक में Bank Manager की जॉब मिलेगी.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अलग प्रक्रिया से जॉब मिलती है.
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रिक्त पदों की भर्ती (Recruitment) के लिए अपने से खुद ही परीक्षा (Exam) आयोजित करती है.

अगर आप निजी बैंक (Private Bank) में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको परिवीक्षाधीन अधिकारी कार्यक्रम/Probationary Officer Program (PO Program) में शामिल होना होगा. पीओ प्रोग्राम निजी बैंक संचालित करता है. कार्यक्रम पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न बैंकों के लिए चयन किया जाता है.

इसे भी पढ़े: BDO Officer (बीडीओ) Kaise Bane? 

परीक्षा पैटर्न: Bank Manager Banne ke Liye Kya Kare? 

Bank Manager Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Bank Manager Banne ki Prakriya Kya Hai? बैंक मेनेजर बनने के लिए इन सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना पड़ता है.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): यह बैंकिंग क्षेत्र की प्रथम चरण की परीक्षा है. प्रारंभिक परीक्षा में लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पुछे जाते हैं. इसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, तार्किक, गणित और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं. बैंक मेनेजर बनने के लिए सबसे पहले इस परीक्षा को पास करना होगा.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है. यह परीक्षा केवल प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर अंक घटा दिया जाता है.

साक्षात्कार (Interview): प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Interview के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार की बुद्धि की की जाँच होती है.

Bank Manager ki Salary Kitni Hai? 

बैंक मेनेजर कैसे बने? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Bank Manager ka Vetan Kitna Hai? सरकारी बैंक या प्राइवेट सभी बैंक मेनेजर की सैलरी अच्छी खासी होती है. एक बैंक मेनेजर की सैलरी 20,000 से 60,000 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है.

निष्कर्ष: Bank Manager Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Bank Manager Banne ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Bank Manager Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Bank Manager ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

Bank Manager Banne ke Liye Kya Kare? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Professor (प्रोफेसर) Kaise Bane? 

2 thoughts on “Bank Manager Kaise Bane? Bank Manager ke Liye Qualification & Salary Kitni Hai? बैंक मेनेजर बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!