बैंकिंग सेक्टर की जॉब में रूचि रखने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स या युवा वर्ग स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई में जॉब पाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि एसबीआई में जॉब कैसे कैसे मिलता है. तो आज आप जानेंगे एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर/ SBI Specialist Officer Kaise Bane? SBI Specialist Officer ke Liye Qualification. बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बने?
SBI Specialist ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduate) या स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए अप्लाई करें. समय-समय पर SBI Specialist Officer की भर्ती के लिए notification जारी करती है.
जब SBI Specialist Officer की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी करें. क्योंकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होती है.
Bank/ SBI Specialist officer Post
बैंकिंग सेक्टर में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पद होते हैं, जैसे-
- मेनेजर (marketing), डिप्टी मेनेजर (मार्केटिंग), एग्जीक्यूटिव (Executive)
- Relationship manager, customer relationship manager
- Investment officer, central research team, agriculture field officer
SBI Specialist Officer ke Liye Qualification
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से किसी भी ब्रांच या सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduate) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री/ post graduate डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास Any Graduate Course या M.A, MBA/ PGDM/ PGDMB डिग्री होनी चाहिए.
- बैंक स्पेशलिस्ट की सभी पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित होता है.
Bank Specialist officer Qualification, Eligibility
पद का नाम (Post Name) | शैक्षणिक योग्यता (Qualification) |
Manager (marketing) | MBA/ PGDM |
Deputy manager (marketing) | |
Executive | M.A/ M.Sc |
Relationship manager | Graduation with relevant experience |
customer Relationship manager | |
Investment officer | Graduation/ Post Graduation with relevant experience |
central Research team (Product Lead) | MBA/ PGDM |
Central Research team (support) | Graduation/ Post Graduation |
Agriculture Field officer | Graduation in agriculture |
SBI Specialist Officer ke Liye Eligibility
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा भिन्न-भिन्न पदों के लिए अलग-अलग होता है.
- एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर उम्मीदवार के पास किसी भी ब्रांच में स्नातक डिग्री (any Graduate) या M.A, एमबीए/ PGDM/ PGDMB डिग्री होनी चाहिए.
SBI/ Bank Specialist Officer Kaise Bane?
- SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से किसी भी ब्रांच में स्नातक डिग्री (any Graduate) उत्तीर्ण करें.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएट/ मास्टर डिग्री (MA,MBA/ PGDM/ PGDMB) उत्तीर्ण करें.
- बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के जिस पद के आवेदन करना चाहते हैं, उस पद से सम्बंधित ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट/ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद Bank Specialist Officer के लिए अप्लाई करें.
- समय-समय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया/ एसबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
- जब SBI Specialist Officer Recruitment एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
- लिखित परीक्षा (Written test) उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है.
- केवल रिटेन टेस्ट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति SBI Specialist officer पद पर होती है.
SBI Specialist Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर की सैलरी 32,000– 50,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, मेडिकल सुविधा, पेंशन आदि भत्ता मिलता है. एक बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर की प्रतिमाह सैलरी 1 लाख या इससे अधिक भी हो सकता है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर की सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होता है. जैसे-जैसे कार्यानुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है.
SBI/ Bank Specialist Officer Selection Process in Hindi
बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर का चयन (सिलेक्शन) लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा (Written test) होता है. उसके बाद इंटरव्यू होता है. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू उत्तीर्ण अंकों के आधार पर मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उनका चयन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें- बैंक केशियर कैसे बने? Bank Cashier ke Liye yogyata
1 thought on “SBI Specialist Officer Kaise Bane? SBI Specialist Officer ke Liye Qualification, Salary बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बनें??”