सरकारी डॉक्टर कैसे बनें? Government Doctor ke liye Qualification & Salary

अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर के तौर पर करियर संवारना चाहते हैं, तो बारहवीं साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करने के बाद आपको  मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण करके, एमबीबीएस डिग्री कोर्स करना होगा. MBBS कोर्स करने के बाद ही डॉक्टर बना जा सकता है. तो आज आप जानेंगे Sarkari Doctor Kaise Bane? सरकारी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

सरकारी डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण करके MBBS (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी) कोर्स में दाखिला लें और 4.5 वर्ष तक एमबीबीएस की पढाई अच्छे से करें उसके बाद किसी मेडिकल कॉलेज में कम से कम 1 साल का इंटर्नशिप करें.

एमबीबीएस कोर्स व इंटर्नशिप पूरा होने के बाद जब सरकारी डॉक्टर की भर्ती निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा. समय-समय पर राज्य व केंद्र स्तर की सरकारी विभागों में डॉक्टर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification निकलती है. जब गवर्नमेंट डॉक्टर की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें.

Sarkari Doctor ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • 12वीं कक्षा में Biology सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) कोर्स किया हो.
  • डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस डिग्री अनिवार्य होता है.

Government Doctor/ सरकारी डॉक्टर के लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ मेडिकल कॉलेज से MBBS कोर्स किया हो.
  • और किसी मेडिकल कॉलेज में 1 साल का इंटर्नशिप किया हो.
  • आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया आजाता है.

Sarkari Doctor/ Government Doctor Kaise Bane?

  • सरकारी डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन करना होगा.
  • और नीट एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि नीट के रैंक के आधार पर सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के MBBS पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है.
  • नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करना होगा.
  • MBBS course पूरा होने के बाद किसी मेडिकल कॉलेज/ अस्पताल में 1 एक वर्ष का इंटर्नशिप करना होगा.
  • इंटर्नशिप पूरा होने के बाद सरकारी डॉक्टर के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर डॉक्टर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार सूचना जारी करती है.
  • जब सरकारी अस्पतालों में Doctor की भर्ती हेतु केंद्र/ राज्य की स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि सरकारी विभागों में डॉक्टर की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से की जाती है.

Government Doctor/ सरकारी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी डॉक्टर की सैलरी 60,000 रूपये से 100,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सरकारी विभाग में एक डॉक्टर की सैलरी पद पर निर्भर करता है, जैसे एक स्पेशलिस्ट/ अनुभवी डॉक्टर की प्रतिमाह सैलरी 1 लाख से अधिक होती है. सरकारी विभाग में एक डॉक्टर को वेतन के अलावे अन्य भत्ते मिलती है. जैसे- महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, पेंशन आदि.

इसे भी पढ़ें- Pharmacist Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!