सरकारी टीचर कैसे बनें? Government Teacher ke Liye Yogyata, Salary सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या करें?

अगर आप टीचिंग या शिक्षा/ शिक्षण में रूचि रखते हैं, तो शिक्षक या टीचर के तौर पर अपना करियर संवार सकते हैं. जब भी शिक्षक बनने की बात आती है, तो लगभग सभी व्यक्ति सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, क्योंकि सरकारी टीचर को सम्मान के साथ ही अच्छी-खासी वेतन भी मिलती है. तो आज आप जानेंगे कि Sarkari Teacher Kaise Bane? सरकारी टीचर का सैलरी कितना है? Government Teacher Kaise Bane?

Government/ सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें?

सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स करें. या बारहवीं पास करने के बाद प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (D.El.Ed) करें.

बीएड या डीएलएड टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET या State TET के लिए आवेदन करें और सीटीईटी/टीईटी एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें. सीटीईटी यानि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी क्वालीफाई करने के बाद सेंट्रल लेवल सरकारी टीचर बन सकते हैं. जैसे- केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल Kendriya Vidyalaya में टीचर बन सकते हैं.

स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली TET परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद जिस राज्य की टीईटी एग्जाम उत्तीर्ण किये हैं, उस राज्य में सरकारी टीचर बन सकते हैं. किसी-किसी राज्य में CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी राज्य स्तर की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने मौका दिया जाता है. जैसे- वर्त्तमान में बिहार सरकार ने घोषणा की है कि अब बिहार टीईटी आयोजित नहीं किया जायेगा, CTET पास अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षक नियुक्ति में भाग लेने अवसर दिया जायेगा.

Government Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया हो.
  • टीचर ट्रेनिंग कोर्स में D.El.Ed/ B.Ed/ BTC कोर्स किया होना चाहिए.
  • प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए D.El.Ed और उच्च प्राथमिक स्तर का शिक्षक बनने के लिए B.Ed डिग्री होनी चाहिए.
  • और अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) या राज्य स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए टीचर ट्रेनिंग कोर्स और TET/ CTET पास होना अनिवार्य होता है.

सरकारी टीचर/ Government Teacher के लिए योग्यता 

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिक्रम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST) और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • सभी राज्यों में शिक्षक भर्ती की अधिकतम उम्र-सीमा अलग-अलग होती है.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ कॉलेज से टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed/ D.El.Ed) किया होना चाहिए.
  • CTET या राज्य स्तरीय TET एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जिस राज्य में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, उस राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • और राज्य की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. जैसे अगर आप झारखण्ड राज्य में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, तो इस राज्य की भाषा, संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.
  • सेंट्रल लेवल में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए किसी भी राज्य के नागरिक हो, पुरे भारत के कैंडिडेट केंद्रीय स्तर के शिक्षक बन सकते हैं. जैसे, केंद्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय आदि में.

Government/ सरकारी टीचर कैसे बने?

  • सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा (12th) पास करें.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स करें.
  • B.Ed/ D.El.Ed टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद स्टेट लेवल TET या CTET एग्जाम उत्तीर्ण करें.
  • स्टेट लेवल TET एग्जाम पास करने के बाद, जब राज्य स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • जिस राज्य का TET एग्जाम पास किये है, उस राज्य की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास करने के बाद मेरिट बनेगा. मेरिट के आधार पर नियुक्ति होगी.
  • CTET पास करने के बाद, जब सेंट्रल लेवल पर शिक्षक भर्ती निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • जैसे- KVS, NVS में टीचर Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • KVS/ NVS की परीक्षा अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों में रैंक के आधार पर शिक्षक बहाली होती है.
  • कुछ राज्यों में CTET पास अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल किया जाता.
  • बिहार राज्य शिक्षक बहाली परीक्षा में CTET पास अभ्यर्थियों भी आवेदन करते हैं.
  • अब से बिहार राज्य में टेट एग्जाम नहीं होगा, इसकी घोषण बिहार सरकार ने हाल ही में की है.
  • यानि अब सीटीईटी के द्वारा बिहार में शिक्षक की नियुक्ति होगी.

सरकारी टीचर का वेतन/ Government Teacher ka Salary

सरकारी टीचर की सैलरी 44,900 रूपये से 1,51,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. सभी स्तर की शिक्षक की सैलरी अलग-अलग होती है. जैसे- प्राइमरी टीचर (PRT) की सैलरी 9300-34800 रूपये होता. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) का वेतन 44900-142000 रूपये. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की सैलरी 47,600- 151000 रूपये प्रतिमाह तक होती होती है. एक सरकारी शिक्षक को वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, पेंशन आदि मिलती है.

इसे भी पढ़ें- Government (सरकारी) Engineer Kaise Bane?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!