ऐसे बने IDBI जूनियर असिस्टेंट मेनेजर, IDBI Junior Assistant Manager Kaise Bane? Salary, Qualification

आईडीबीआई (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया), जूनियर असिस्टेंट मेनेजर की रिक्ति पदों में भर्ती के लिए समय-समय भर्ती अधिसूचना जारी करती है. बैंकिंग जॉब में रूचि रखने वाले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर, भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, जूनियर असिस्टेंट मेनेजर बन सकते हैं. तो आज हम जानेंगे IDBI Junior Assistant Manager ke Liye Qualification, Yogyata क्या है? IDBI Junior Assistant Manager Kaise Bane? के बारे में.

IDBI जूनियर असिस्टेंट मेनेजर की योग्यता

  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

IDBI Junior Assistant Manager ke Liye Qualification

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री 60% अंको में उत्तीर्ण होना चाहिए. SC/ ST उम्मीदवार बैचलर डिग्री न्यूनतम  55% अंकों में उत्तीर्ण हो.

IDBI Junior Assistant Manager Kaise Bane?

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मेनेजर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor Degree न्यूनतम 60% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. बैचलर डिग्री करने के बाद आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मेनेजर के लिए आवेदन करें. जब IDBI Junior Assistant Manager Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Test) में शामिल होना होगा. और ऑनलाइन टेस्ट अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. ऑनलाइन टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद Personal Interview होगा. इंटरव्यू पास करने बाद और मेडिकल टेस्ट होगा. सभी चरण की परीक्षा (टेस्ट) उत्तीर्ण करने पर सेलेक्शन होगा. उसके बाद ट्रेनिंग और इंटर्नशिप होगा. इंटर्नशिप पूरा होने के बाद सम्बंधित बैंक में जूनियर असिस्टेंट मेनेजर पद में नियुक्ति होगा.

वेतन- IDBI Junior Assistant Manager ka Salary Kitna Hai?

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मेनेजर का सैलरी 6.14- 6.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है.

IDBI Junior Assistant Manager ka Selection Process Kya Hai?

ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के द्वारा आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मेनेजर का सेलेक्शन होता है.

सबसे पहले Online Test होता है, जो कुल 200 अंकों का होता है. जिसमें Reasoning, Data Interpretation, English Language, Quantitative Aptitude, General/ Economy/ Banking awareness/ computer/ IT से कुल 200 प्रश्न होता है. ऑनलाइन टेस्ट का समय 2 घंटे निर्धारित होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा. अंग्रेजी भाषा टेस्ट के अलावे सभी टेस्ट का प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होता है.

ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.

इसे भी पढ़ें- कंटेंट राइटर के रूप में करियर बनाए Content Writer Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!