आप सभी को मालूम होगा कि प्रत्येक क्षेत्र में एक सीओ अधिकारी होता है. सीओ अधिकारी को उस क्षेत्र की सभी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है, जिस क्षेत्र में वह कार्यरत होता है. वह अपने क्षेत्र की सभी कार्यों की देखरेख करता है और अधूरे कार्य को पूरा करवाता है. सीओ किसी क्षेत्र का मुख्य अधिकारी होता है, यह जानने के बाद आपके मन एक सवाल होगा कि CO Kaise Bane? सीओ बनने के लिए क्या करना होगा.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि CO Officer Kaise Bane? सीओ अधिकारी किसी क्षेत्र का मुख्य अधिकारी होता है. अधिकांश व्यक्ति सीओ बनना चाहते हैं, लेकिन आज के प्रतियोगिता के दौर में सीओ बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा.
अगर आप सीओ बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि CO Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? CO Banne ke Liye Kya Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
CO ka Full Form Kya Hota Hai?
सीओ का फुल फॉर्म Circle Officer होता है. हिंदी में इसे ‘अनुमंडल पदाधिकारी‘ कहा जाता है. सर्किल ऑफिसर किसी क्षेत्र का अधिकारी होता है.
CO Kya Hota Hai?
सीओ किसी अनुमंडल क्षेत्र का अधिकारी होता है. सीओ को उस क्षेत्र की सभी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है, जिस क्षेत्र में वह कार्यरत होता है. किसी अनुमंडल क्षेत्र की सभी कार्यों की देखरेख करता है तथा कार्यों को पूरा करवाता है. अपने क्षेत्र की कमियों को देखता है और उसे पूरा करता है.
क्षेत्र के कार्यों को पूरा करवाने के लिए सरकार की तरफ से फण्ड मिलता है. सरकारी फण्ड से क्षेत्र की कमियों को पूरा करवाता है. यदि किसी कारणवश कार्य पूरा नहीं हो पाता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीओ ऑफिसर की होती है.
CO Banne ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी subject में Graduation पास होना चाहिए.
- सीओ बनने के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है.
CO Banne ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 44 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षण के अनुसार अधिकतम उम्र-सीमा में छुट मिलता है.
इसे भी पढ़ें: Bank PO Kaise Bante Hai?Bank PO ke Liye Yogyata
CO Kaise Bane?
- सीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (Graduation) पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (PCS Exam) के लिए आवेदन करना होगा और पीसीएस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- क्योंकि सीओ का सिलेक्शन Provincial Civil Service Exam के माध्यम से होता है.
- लोक सेवा आयोग समय-समय पर प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए Notification जारी करती है.
- जब पीसीएस एग्जाम (PCS Exam ) के लिए फॉर्म निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- पीसीएस एग्जाम का आयोजन तीन चरणों में होता है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार.
- सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास करना होगा.
- उसके बाद लिखित परीक्षा (मुख्य परीक्षा) पास करना होगा.
- प्रारंभिक और मुख्य Written Exam पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
- इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर सीओ का चयन होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण होता है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद Circle Officer/ एरिया अधिकारी पद के लिए नियुक्ति होता है.
CO Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
सीओ ऑफिसर की सैलरी 9,500 रूपये से 35,000 रूपये तक प्रतिमाह होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर पर प्रतिमाह 4800 रूपये दिया जाता है. एक एरिया ऑफिसर यानि अनुमंडल पदाधिकारी की सैलरी अच्छी खासी होती है.
CO Officer ka Selection Kaise Hota Hai?
सीओ का सिलेक्शन लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस एग्जाम (PCS Exam) के माध्यम से होता है. public service commission प्रोविंशियल सिविल सर्विस एग्जाम को तीन चरणों में आयोजित करता है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू.
Prelims Exam(प्रारंभिक परीक्षा):
यह प्रथम चरण का लिखित परीक्षा होता है. यह परीक्षा पेपर और पेन के माध्यम से लिखित होता है. इसमें कुल दो पेपर होते हैं, दोनों पेपर में 200-200 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होते है.
Mains Exam (मुख्य परीक्षा) :
यह दूसरा चरण का परीक्षा होता है. यह परीक्षा भी लिखित होता है. इसमें कुल 8 पेपर होते हैं, कुल 1500 अंकों का होता है. प्रारंभिक परीक्षा से कठिन होता है. इस एग्जाम में Descriptive type के प्रश्न होते हैं.
Interview (साक्षात्कार):
यह अंतिम चरण का परीक्षा होता है. प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर CO का सिलेक्शन होता है.
CO Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है CO Banne ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CO Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि सीओ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? CO Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
CO Kaise Bante Hai? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: BDO Officer Kaise Bane?
SIR AGAR KISI PAR FIR HOTO KYA USKA CO ME KAM NHI HOGA
Sir mtlb hm interview me safal nhi ho paye toh kya hoga
B.com के आधार से कर सकते है क्या?
Yes
Sir CO Bane ka categories after diploma ke bad bhi form bhar sakte he or ek bath pcs ke form kab or konse month me chute he