Vakil Kaise Bane? Vakil ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

वकील को Advocate (अधिवक्ता) भी कहा जाता है. वकील बनने के लिए कानून (Law) की पढाई करनी होती है, जिसमें कानून से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है. अगर आप कानून, वकालत में रूचि रखते हैं, तो वकील के रूप में करियर संवार सकते हैं. तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे Vakil Kaise Bane? के बारे में पूरी जानकारी. Vakil ke Liye Qualification, Yogyata क्या है?

वकील किसे कहते हैं?

वकील (Lawyer) या अधिवक्ता उस व्यक्ति को कहते हैं, जो न्यायालय में किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर (या उसके तरफ से) दलील प्रस्तुत करता है. जो कानून में स्नातक डिग्री कोर्स किया होता है और जिसे अधिवक्ता परिषद का सदस्यता प्राप्त हो गया हो.

वकील बनने के लिए क्या करें?

वकील बनने के लिए सबसे पहले बुनियादी स्कूली शिक्षा (1st- 12th कक्षा) की पढाई पूरी करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से  कानून में स्नातक (LLB) डिग्री कोर्स करें. एलएलबी डिग्री प्राप्त करने के बाद अधिकारिक वकीली परीक्षा (बार काउंसिल परीक्षा) के लिए आवेदन करें और बार काउंसिल परीक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद वकालत का प्रशिक्षण (Training) लें और अधिकारिक वकील के रूप में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवायें.

Vakil ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक (LLB/ BA LLB) डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार बार काउंसिल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • कानून की अच्छी समझ होनी चाहिए.

Vakil ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक (LLB/ BA LLB) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • वकील बनने के लिए क्वालिफिकेशन- 5 वर्षीया एलएलबी डिग्री या 3 वर्षीया एलएलबी डिग्री होना अनिवार्य है.

वकील कैसे बने? (Vakil Kaise Bane?)

  • वकील बनने लिए सबसे पहले बुनियादी स्कूली शिक्षा (12th कक्षा) तक की पढाई पूरी करनी होगी.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB/ BA LLB डिग्री कोर्स करना होगा.
  • एलएलबी डिग्री प्राप्त करने के बाद अधिकारिक वकीली परीक्षा (बार काउंसिल परीक्षा) के लिए आवेदन करना होगा.
  • और बार काउंसिल परीक्षा पास करनी होगी.
  • उसके बाद वकालत का प्रशिक्षण (Training) लेना होगा.
  • वकालत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अधिकारिक वकील के रूप में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवाना होगा.
  • इस तरह से वकील बन सकते हैं?

Vakil ka Salary- वकील का वेतन कितना होता है?

वकील का सैलरी अनुमानित 30,000-50,000 रूपये प्रतिमाह होता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. एक वकील का वेतन उसके अनुभव पर निर्भर करती है. सभी अदालत के वकील का वेतन अलग-अलग होता है.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

Q. वकील बनने के लिए कौन सा पढाई करनी पड़ती है?

Ans. वकील बनने के लिए कानून में बैचलर डिग्री (LLB) की पढाई करनी पड़ती है.

Q. वकील बनने के लिए कितने वर्ष पढाई करनी पड़ती है. 

Ans. वकील बनने के लिए 5 वर्ष का LLB या 3 वर्ष का LLB डिग्री कोर्स करना पड़ता हैं. यानि वकील बनने के लिए स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 5 या 3 वर्ष तक एलएलबी की पढाई करनी होगी.

Q.वकील बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans. वकील बनने के लिए उम्र- 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स मेंप्रवेश के लिए अधिकतम आयु-सीमा 20 वर्ष होना चाहिए. और 3 वर्षीय एलएलबी कोर्समें प्रवेश के लिए अधिकतम आयु-सीमा 30 वर्ष होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जज (Judge) कैसे बनते हैं? योग्यता, Qualification, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!