जानिए Female Health Worker Kaise Bane? Female Health Worker ka Qualification, Yogyata, Salary

स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (Female Health Worker/ ANM) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना निकलते रहता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Female Health Worker Kaise Bante Hai? Female Health worker ke Liye Qualfication क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि Female Health Worker Kaise Bane? महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, Female Health Worker ka Salary कितना है?

जानिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (Female Health Worker) कैसे बनते हैं?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (Female Health Worker) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से नर्सिंग कोर्स करें.

नर्सिंग कोर्स में GNM/ B.Sc (Nursing)/ Post B.Sc (Nursing) कोर्स करें. नर्सिंग कोर्स की पढाई पूरी होने के बाद female health worker (ANM) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन) पास करके, फीमेल हेल्थ वर्कर बन सकते हैं.

Female Health Worker ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से GNM Course किया हो.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (Nursing)/ Post B.Sc (Nursing) कोर्स किया हो.
  • फीमेल हेल्थ वर्कर बनने के लिए नर्सिंग डिग्री होना अनिवार्य है.

आयु सीमा-Female Health Worker ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Nursing course किया हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.

Female Health Worker Kaise Bane?

  • Female Health Worker बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से नर्सिंग कोर्स (GNM/ B.Sc (Nursing)/ Post B.Sc (Nursing)) करें.
  • नर्सिंग कोर्स करने के बाद फीमेल हेल्थ वर्कर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ वर्कर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय job notification निकालती है.
  • जब Female Health Worker Bharti सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (Female Health Worker) पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-Female Health Worker ka Salary Kitna Hai?

फीमेल हेल्थ वर्कर (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता) का सैलरी 5,200-20,200 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे (GP) पर 2400 रूपये दी जाती है.

चयन प्रक्रिया-Female Health Worker ka Selection Process

लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (female health worker) का सेलेक्शन होता है.

सबसे पहले लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है. जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. जिसमें उम्मीदवार की जरुरी दस्तावेज का सत्यापन होता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- MBBS ke Liye Qualification, सरकारी डॉक्टर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!