दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षक (प्राइमरी टीचर) भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. वैकेंसी अधिसूचना में डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर (PRT) का शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा निर्धारित होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि DSSSB PRT ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे DSSSB PRT Eligibility Criteria 2024 in Hindi के बारे में.
DSSSB PRT Full Form in Hindi
DSSSB का मतलब Delhi Subordinate Service Selection Board (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) होता है और PRT का मतलब Primary Teacher (प्राइमरी टीचर) होता है.
यानि DSSSB PRT का फुल फॉर्म Delhi Subordinate Service Selection Board Primary Teacher होता है.
DSSSB PRT Kya Hai?
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), दिल्ली में प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) की बहाली के लिए DSSSB PRT भर्ती अधिसूचना करती है. केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर की बहाली करती है. पीआरटी टीचर की बहाली के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड प्रति वर्ष notification निकालती है. दिल्ली सरकार में प्राइमरी टीचर बनने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं.
योग्यता-DSSSB PRT ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों में बारहवीं (10+2) उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा (D.El.Ed/ B.El.Ed या अन्य कोर्स) किया हो.
- टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- और उम्मीदवार CTET (paper 1) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी के पास टीचर ट्रेनिंग और CTET उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
DSSSB PRT Eligibility Criteria in Hindi 2024
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण हो.
- और मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण D.El.Ed/ B.El.Ed कोर्स किया हो.
- और CTET (paper 1) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
- SC/ ST उम्मीदवार को अधिकतम आयु-सीमा में 5 वर्ष तथा OBC उम्मीदवार को 3 वर्ष का छुट होता है.
DSSSB PRT ka Selection Process Kya Hai?
लिखित परीक्षा (written exam) और साक्षात्कार (Interview) के द्वारा डीएसएसएसबी पीआरटी (प्राइमरी टीचर) का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा.
DSSSB PRT (Primary Teacher) Kaise Bane?
- डीएसएसएसबी पीआरटी (प्राइमरी टीचर) बनने के लिए जब DSSSB PRT Recruitment अधिसूचना निकलती है, उस समय
- ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन डीएसएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा.
- उसके बाद डीएसएसएसबी पीआरटी लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगा.
- इंटरव्यू अच्छे अंक में उत्तीर्ण करना होगा.
- क्योंकि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण अंक के आधार पर मेरिट बनेगा.
- मेरिट लिस्ट के आधार पर सेलेक्शन.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में Teacher कैसे बने?