Delhi, DSSSB Nursery Teacher Vacancy: DSSSB Assistant Teacher Nursery Online Form 2024 (Apply Online)

दिल्ली असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) भर्ती 2024 अधिसूचना जारी. अगर आप नर्सरी (असिस्टेंट टीचर) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) की रिक्ति पदों में भर्ती के लिए DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Recruitment 2024 अधिसूचना जारी की है. अगर आप नर्सरी टीचर जॉब में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Delhi, DSSSB Nursery Teacher Vacancy 2024 अंत तक जरुर पढ़ें.

शिक्षक बनने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Vacancies मे भर्ती के लिए Delhi Nursery Teacher Vacancy अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डीएसएसएसबी, नर्सरी असिस्टेंट टीचर के कुल 1455 पदों में भर्ती की जायेगी.

अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Recruitment 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Delhi, DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Recruitment 2023 Online Form

Organization Name (संगठन का नाम)Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB)
Posts Name (पद का नाम)Assistant Teacher (Nursery)
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)1455
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Written Exam, Document Verification & Interview

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Delhi Nursery Teacher Vacancy 2024)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting Date): 09 जनवरी, 2024
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 07 फरवरी, 2024
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की अंतिम तिथि: 07 फरवरी, 2024
  • परीक्षा की तिथि (exam date): घोषणा कर दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Assistant Teacher Nursery ke Liye Qualification)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से Nursery Teacher Training Diploma/ B.Ed (Nursery) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु-सीमा 

  • उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा 30 वर्ष हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क (DSSSB Nursery Teacher Vacancy)

  • General/ OBC/ EWS उम्मीदवार का आवेदन शुल्क: 100/-
  • SC/ ST/ PH उम्मीदवार का फीस: 0/- (किसी प्रकार का कोई फीस नहीं देना होगा)
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Online (Debit card/ Credit Card/ Net Banking)

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Vacancy Details

Post Name – Assistant Teacher (Nursery)
Category (वर्ग)Total Posts (कुल पद) 
UR614
OBC377
EWS151
SC198
ST115
Total (कुल)1455

Apply Online for DSSSB Assistant Teacher Nursery Recruitment 2023 

Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
Download Syllabus & Exam PatternClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़ें- DSSSB PRT के लिए योग्यता & DSSSB PRT Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!